RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)

RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)

121. एक निश्चित कूट भाषा में “479” का अर्थ “fruit is Sweet” है, “248” का अर्थ “very sweet voice” है और “637” का अर्थ “eat fruit daily” है। “is” का कूट बराबर है
(A) 7
(B) 4
(C) 9
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. यदि x की आय की आय से 10% अधिक है तथा y की आय की आय से 20% कम है, तो x, y तथा z की आनुपातिक आय क्रमश: है –
(A) 22:18:25
(B) 10:9:7
(C) 22:20:25
(D) 11:10:8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. उमंग ने उमा को कहा – “तुम मेरी माता के पौत्र की पत्नी हो।” उमंग का उमा से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) पति
(C) ससुर
(D) दादा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. ‘A’ 10 मीटर पूर्व की ओर चलता है और फिर 10 मीटर अपने दायीं ओर जाता है। फिर हर बार अपनी बायीं ओर मुड़कर वह क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी AL दूरी पर है?
(A) 10 मी.
(B) 15 मी.
(C) 5 मी.
(D) 20 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125 यदि 5 वर्ष का साधारण ब्याज, मूलधन के 20% के बराबर है, तो यह मूलन के बराबर हो जाएगा –
(A) 20 वर्षों में
(B) 15 वर्षों में
(C) 10 वर्षों में
(D) 25 वर्षों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर है यदि विकर्ण की माप 25 मीटर हो, तो मैदान का परिमाप है
(A) 84 मीटर
(B) 90 मीटर
(C) 70 मीटर
(D) 80 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127.320 तथा 350 के मध्य की सभी सम संख्याओं का औसत है।
(A) 335
(B) 325
(C) 332
(D) 330

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)
(A) 16
(B) 17
(C) 15
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. यदि (+) का अर्थ (x), (÷) का अर्थ (+), (x) का अर्थ (-) और (-) का अर्थ (÷) है, तो 124÷32-8+2×11 का मान बराबर है –
(A) 120
(B) 132
(C) 121
(D) 144

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130 A, B, C, D, E और Fएक पंक्ति में बैठे हुये हैं। E और F. केन्द्र (मध्य) में बैठे हैं, A और B छोरों पर बैठे हैं, C,A के बायीं ओर बैठा है। B के दायीं ओर कौन- बैठा हुआ है ?
(A) A
(B) F
(C) E
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग किस विकल्प में हुआ है?
(A) साठ लोग समारोह में आ रहे हैं।
(B) किताब के कुछ पृष्ठ शेष हैं।
(C) वह घर अभी बना है।
(D) थोड़ा घी लेकर आइए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132 समास विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –
(A) भोजनार्थ – भोजन के लिए
(B) जीवनभर – पूरे जीवन
(C) लाजवाब – जवाब के साथ
(D) देशाटन – देश में अटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. निम्न में से किस वाक्य में सजातीय क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
(B) सूखे पत्ते हवा में उड़ रहे हैं।
(C) पुलिस ने चोर को बड़ी मार मारी।
(D) मातृभूमि के लिए मरना श्रेष्ठ है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. किस विकल्प के शब्द दो से अधिक उपसर्गों से निर्मित है?
(A) प्राचार्य, सहानुभूति
(B) अध्यापक, पारितोषिक
(C) दुरध्यवसाय, समुदाहरण
(D) प्रतिवाद, अज्ञानता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. ‘अल्पविराम’ चिन्ह के प्रयोग के संबंध में कौन-सा कथन असंगत है?
(A) किसी तथ्य को स्पष्ट करने का संकेत करने के लिए।
(B) अभिवादन, समापन, पता, दिनांक आदि में सम्मान सूचक अभिवादन के बाद में।
(C) उपवाक्यों को अलग करने के लिए।
(D) भावातिरेक में शब्दों पर बल देने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. किस विकल्प के सभी शब्द ‘अर्जुन’ के पर्यायवाची हैं?
(A) धनंजय, पार्थ, कौन्तेय
(B) अर्णव, उदधि, नदीश
(C) रजनी, यामिनी, निशि
(D) माधव, केशव, पीताम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. किस विकल्प में उचित विलोम युग्म का प्रयोग हुआ है?
(A) अनिवार्य आवश्यक
(B) जटिल – कुटिल
(C) संधि- समास
(D) कर्कश – मधुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. संधि की दृष्टि से संगत विकल्प का चयन कीजिए
(A) गुरू + उपदेश = गुरूपदेश
(B) अध: + पतन = अधःपतन
(C) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित
(D) विधे + इका = विधायिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139- सुमेलित कीजिए
(i) मूल स्वर, (क) ख छ, फ, स
(ii) दीर्घ स्वस् (ख) आ, ई, ऊ, ऐ
(iii) अल्पप्राण व्यंजन (ग) अ, इ, उ, ऋ
(iv) अघोष व्यंजन (घ) य, र, ल, व
(A) (i) – (क) (ii) – (ख) (iii) – (घ) (iv) – (ग)
(B) (i) – (क) (ii) – (ख) (iii) – (ग) (iv) – (घ)
(C) (i) – (ग) (ii) – (ख) (iii) – (घ) (iv) -(क)
(D) (i) – (ख) (ii) – (ग) (iii) – (घ) (iv) – (क)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140 अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) यह कार्य कैसे संभव है?
(B) कृष्ण ने कंस का वध किया।
(C) थोड़े समय बाद छात्र वापस लौट आए।
(D) देश शहीदों का सदा आभारी रहेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!