21. निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य करौली जिले में स्थित है ?
(A) बंद बारेठा
(B) कैला देवी
(C) गजनेर
(D) सोरसान
Show Answer/Hide
22. ______ सफारी पार्क जयपुर में एक विशाल और सुंदर सफारी पार्क है जो तेंदुआ देखने के लिए लोकप्रिय है।
(A) रणथंभौर
(B) केओलादेव
(C) माचिया
(D) झालना
Show Answer/Hide
23. लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है ?
(A) नागौर
(B) जालौर
(C) जोधपुर
(D) बांसवाड़ा
Show Answer/Hide
24. राजस्थान सरकार ने जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन _____ लॉन्च किया है।
(A) राजवायु
(B) वायुराज
(C) राजहवा
(D) हवाराज
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है ?
(A) अधिक जुताई
(B) अधिक चराई
(C) अधिक जनसंख्या
(D) जैविक खेती
Show Answer/Hide
26. निम्न में से कौन राजस्थान का राजकीय पुष्प है ?
(A) रोहिड़ा
(B) पलाश
(C) कमल
(D) जैस्मीन
Show Answer/Hide
27. 2019 के अनुसार भारत में ऊन उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
Show Answer/Hide
28. भाखड़ा नांगल नहर परियोजना _____ बीच संयुक्त परियोजना है।
(A) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
(B) राजस्थान, पंजाब, दिल्ली
(C) राजस्थान, पंजाब, गुजरात
(D) राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
29. कंवर सेन लिफ्ट नहर _____ शहर को पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
30. ICAR द्वारा राजस्थान कितने कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) 08
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा धर्मल पावर स्टेशन है?
(A) छाबड़ा
(C) कोटा
(B) सूरतगढ़
(D) कालीसिंध
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से राजस्थान में लंबाई की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
(A) NH 15
(B) NH 65
(C) NH 71B
(D) NH 76
Show Answer/Hide
33. राजस्थान में टंगस्टन कहाँ पाया जाता है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) नागौर
Show Answer/Hide
34. जाखम बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) राजसमंद
(B) झुंझुनूं
(C) प्रतापगढ़
(D) दौसा
Show Answer/Hide
35. लूनी घाटी डीडवाना, बूढ़ा पुष्कर के आसपास स्थित एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह निम्नलिखित में से किस युग से संबंधित है ?
(A) ऊपरी पुरापाषाण युग
(B) उत्तर पुराना पाषाण युग
(C) मध्य पुरापाषाण युग
(D) इनमे से कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सिसोदिया वंश के पूर्वज बने थे?
(A) राणा उदयसिंह I
(B) राणा प्रताप
(C) राणा कुंभा
(D) राणा हम्मीर
Show Answer/Hide
37. बैराट (जयपुर के पास) के पास भीमजी की डूंगरी के तल पर दो _____ शिलालेख बैराट शिलालेख और लघु शिलालेख की खोज की गई है।
(A) चालुक्य
(B) मुगल
(C) अशोक
(D) राठौर
Show Answer/Hide
38. सवाई माधोपुर के शियाड़ गांव में स्थित घुरमेश्वर मंदिर भगवान शिव का _______ ज्योतिर्लिंग है ।
(A) 9वां
(B) 10वां
(C) 11वाँ
(D) 12वीं
Show Answer/Hide
39. बूंदी के तारागढ़ किले का निर्माण _____ द्वारा किया गया था।
(A) राव राजा बैर सिंह
(B) राव राजा अजय सिंह
(C) राव राजा विष्णु सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. दिवेर की लड़ाई ______ के बीच लड़ी गई।
(A) अमर सिंह I और जहांगीर
(B) जयसिंह और औरंगजेब
(C) राणा प्रताप और अकबर
(D) उदय सिंह द्वितीय और अकबर
Show Answer/Hide