RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 04 June 2022 Answer Key

RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 04 June 2022 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य करौली जिले में स्थित है ?
(A) बंद बारेठा
(B) कैला देवी
(C) गजनेर
(D) सोरसान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. ______ सफारी पार्क जयपुर में एक विशाल और सुंदर सफारी पार्क है जो तेंदुआ देखने के लिए लोकप्रिय है।
(A) रणथंभौर
(B) केओलादेव
(C) माचिया
(D) झालना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है ?
(A) नागौर
(B) जालौर
(C) जोधपुर
(D) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. राजस्थान सरकार ने जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन _____ लॉन्च किया है।
(A) राजवायु
(B) वायुराज
(C) राजहवा
(D) हवाराज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है ?
(A) अधिक जुताई
(B) अधिक चराई
(C) अधिक जनसंख्या
(D) जैविक खेती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्न में से कौन राजस्थान का राजकीय पुष्प है ?
(A) रोहिड़ा
(B) पलाश
(C) कमल
(D) जैस्मीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. 2019 के अनुसार भारत में ऊन उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. भाखड़ा नांगल नहर परियोजना _____ बीच संयुक्त परियोजना है।
(A) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
(B) राजस्थान, पंजाब, दिल्ली
(C) राजस्थान, पंजाब, गुजरात
(D) राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. कंवर सेन लिफ्ट नहर _____ शहर को पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. ICAR द्वारा राजस्थान कितने कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) 08
(B) 10
(C) 12
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा धर्मल पावर स्टेशन है?
(A) छाबड़ा
(C) कोटा
(B) सूरतगढ़
(D) कालीसिंध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्नलिखित में से राजस्थान में लंबाई की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
(A) NH 15
(B) NH 65
(C) NH 71B
(D) NH 76

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. राजस्थान में टंगस्टन कहाँ पाया जाता है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) नागौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. जाखम बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) राजसमंद
(B) झुंझुनूं
(C) प्रतापगढ़
(D) दौसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. लूनी घाटी डीडवाना, बूढ़ा पुष्कर के आसपास स्थित एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह निम्नलिखित में से किस युग से संबंधित है ?
(A) ऊपरी पुरापाषाण युग
(B) उत्तर पुराना पाषाण युग
(C) मध्य पुरापाषाण युग
(D) इनमे से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से कौन सिसोदिया वंश के पूर्वज बने थे?
(A) राणा उदयसिंह I
(B) राणा प्रताप
(C) राणा कुंभा
(D) राणा हम्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. बैराट (जयपुर के पास) के पास भीमजी की डूंगरी के तल पर दो _____ शिलालेख बैराट शिलालेख और लघु शिलालेख की खोज की गई है।
(A) चालुक्य
(B) मुगल
(C) अशोक
(D) राठौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. सवाई माधोपुर के शियाड़ गांव में स्थित घुरमेश्वर मंदिर भगवान शिव का _______ ज्योतिर्लिंग है ।
(A) 9वां
(B) 10वां
(C) 11वाँ
(D) 12वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. बूंदी के तारागढ़ किले का निर्माण _____ द्वारा किया गया था।
(A) राव राजा बैर सिंह
(B) राव राजा अजय सिंह
(C) राव राजा विष्णु सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. दिवेर की लड़ाई ______ के बीच लड़ी गई।
(A) अमर सिंह I और जहांगीर
(B) जयसिंह और औरंगजेब
(C) राणा प्रताप और अकबर
(D) उदय सिंह द्वितीय और अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!