सामान्य अध्ययन
101. निम्न में से राजस्थान में भारत सरकार द्वारा स्थापित औद्योगिक उपक्रम व उसके स्थान का सही मिलान नहीं है
(1) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स – अजमेर
(2) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड – उदयपुर
(3) राष्ट्रीय केमिकल एण्ड फर्टीलाईजर लि. – कपासन, चित्तौड़गढ़
(4) पिसीजन इंस्ट्रूमेंटेशन लि. – कोटा
Click To Show Answer/Hide
102. राजस्थान के अधिकतर भागों में मांगलिक अवसरों पर विशेषकर गणगौर पर्व पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है
(1) घूमर नृत्य
(2) गींदड नृत्य
(3) डाँडिया नृत्य
(4) ढोल नृत्य
Click To Show Answer/Hide
103. ‘कालीबंगा’ सभ्यता की खोज किसके द्वारा की गई?
(1) अमलानंद घोष
(2) प. अक्षयकीर्ति व्यास
(3) दयाराम साहनी
(4) वीरेंद्र नाथ मिश्र
Click To Show Answer/Hide
104. निम्न में से राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है?
(1) गोडावण
(2) कुरजां
(3) मोर
(4) सारस
Click To Show Answer/Hide
105. राजस्थान के मंगला क्षेत्र से कौनसा खनिज प्राप्त होता है?
(1) जिंक
(2) कोयला
(3) तेल
(4) ताँबा
Click To Show Answer/Hide
106. मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क निम्न में से किस जिले की सीमा में आता है?
(1) अलवर
(2) सवाई माधोपुर
(3) कोटा
(4) भरतपुर
Click To Show Answer/Hide
107. जी.एस.टी. का ब्रांड एम्बेसडर (2021) किसे बनाया गया है?
(1) अंकित फड़िया
(2) विराट कोहली
(3) सचिन तेंदुलकर
(4) अमिताभ बच्चन
Click To Show Answer/Hide
108. निम्न में से कौन वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स चुनी गई?
(1) मानुषी छिल्लर
(2) हरनाज संधू
(3) मनुश्री छिल्लर
(4) नादिया फरेरिया
109. भारत में से होकर कौनसी रेखा गुजरती है?
(1) कर्क रेखा
(2) मकर रेखा
(3) भूमध्य रेखा
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
110. सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर को किस वर्ष में ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किया गया?
(1) 1998
(2) 2001
(3) 2003
(4) 2012
Click To Show Answer/Hide
111. बूंदी जिले में स्थित पहाड़ियों को कहते हैं
(1) गिरवा
(2) मगरा
(3) डोरा पर्वत
(4) आडा वाला पर्वत
Click To Show Answer/Hide
112. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां स्थित हैं
(1) जैसलमेर
(2) नई दिल्ली
(3) जोधपुर
(4) जयपुर
Click To Show Answer/Hide
113. उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के अधिकतम स्वीकृत पद कितने हैं?
(1) 34
(2) 33
(3) 31
(4) 30
Click To Show Answer/Hide
114. विश्व के किस टेनिस खिलाड़ी ने सर्वाधिक एकल ग्रैंड-स्लैम प्रतियोगिताएँ जीती हैं?
(1) नोवाक जोकोविच
(2) जॉन मैकेनरो
(3) रफाएल नडाल
(4) रोजर फेडरर
Click To Show Answer/Hide
115. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(1) कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा
(2) इल्तुतमिश द्वारा
(3) शाहजहां द्वारा
(4) गयासुद्दीन खिलजी द्वारा
Click To Show Answer/Hide
116. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से देश का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?
(1) महाराष्ट्र
(2) मध्य प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) उत्तर प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
117. ऊंट की खाल पर स्वर्णिम नक्काशी का कार्य किस नाम से किया जाता है?
(1) कारचोब
(2) फड़चित्रण
(3) उस्ताकला
(4) मथेरण कला
118. वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष हैं
(1) श्री अजीत डोभाल
(2) श्री नरेंद्र मोदी
(3) श्रीमति निर्मला सीतारमण
(4) श्री शक्तिकांत दास
Click To Show Answer/Hide
119. मीराबाई चानू ने निम्न में से किस खेल में टोकिया ओलम्पिक में रजत पदक जीता?
(1) मुक्केबाजी
(2) भारोत्तोलन
(3) 100 मीटर रेस
(4) भाला फेंक
Click To Show Answer/Hide
120. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
(1) तेजाजी का मेला – बीकानेर
(2) वेणेश्वर मेला – डूंगरपुर
(3) रामदेवजी का मेला – जैसलमेर
(4) लक्खी मेला – करौली
Click To Show Answer/Hide
Answer key kon bejega