Rajasthan High Court LDC Exam Paper – 13 March 2022 (Answer Key)

सामान्य अध्ययन

101. निम्न में से राजस्थान में भारत सरकार द्वारा स्थापित औद्योगिक उपक्रम व उसके स्थान का सही मिलान नहीं है
(1) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स – अजमेर
(2) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड – उदयपुर
(3) राष्ट्रीय केमिकल एण्ड फर्टीलाईजर लि. – कपासन, चित्तौड़गढ़
(4) पिसीजन इंस्ट्रूमेंटेशन लि. – कोटा

102. राजस्थान के अधिकतर भागों में मांगलिक अवसरों पर विशेषकर गणगौर पर्व पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है
(1) घूमर नृत्य
(2) गींदड नृत्य
(3) डाँडिया नृत्य
(4) ढोल नृत्य

103. ‘कालीबंगा’ सभ्यता की खोज किसके द्वारा की गई?
(1) अमलानंद घोष
(2) प. अक्षयकीर्ति व्यास
(3) दयाराम साहनी
(4) वीरेंद्र नाथ मिश्र

104. निम्न में से राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है?
(1) गोडावण
(2) कुरजां
(3) मोर
(4) सारस

105. राजस्थान के मंगला क्षेत्र से कौनसा खनिज प्राप्त होता है?
(1) जिंक
(2) कोयला
(3) तेल
(4) ताँबा

106. मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क निम्न में से किस जिले की सीमा में आता है?
(1) अलवर
(2) सवाई माधोपुर
(3) कोटा
(4) भरतपुर

107. जी.एस.टी. का ब्रांड एम्बेसडर (2021) किसे बनाया गया है?
(1) अंकित फड़िया
(2) विराट कोहली
(3) सचिन तेंदुलकर
(4) अमिताभ बच्चन

108. निम्न में से कौन वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स चुनी गई?
(1) मानुषी छिल्लर
(2) हरनाज संधू
(3) मनुश्री छिल्लर
(4) नादिया फरेरिया

Read Also ...  Rajasthan Agriculture Supervisor Exam 2018 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

109. भारत में से होकर कौनसी रेखा गुजरती है?
(1) कर्क रेखा
(2) मकर रेखा
(3) भूमध्य रेखा
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

110. सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर को किस वर्ष में ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किया गया?
(1) 1998
(2) 2001
(3) 2003
(4) 2012

111. बूंदी जिले में स्थित पहाड़ियों को कहते हैं
(1) गिरवा
(2) मगरा
(3) डोरा पर्वत
(4) आडा वाला पर्वत

112. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां स्थित हैं
(1) जैसलमेर
(2) नई दिल्ली
(3) जोधपुर
(4) जयपुर

113. उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के अधिकतम स्वीकृत पद कितने हैं?
(1) 34
(2) 33
(3) 31
(4) 30

114. विश्व के किस टेनिस खिलाड़ी ने सर्वाधिक एकल ग्रैंड-स्लैम प्रतियोगिताएँ जीती हैं?
(1) नोवाक जोकोविच
(2) जॉन मैकेनरो
(3) रफाएल नडाल
(4) रोजर फेडरर

115. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(1) कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा
(2) इल्तुतमिश द्वारा
(3) शाहजहां द्वारा
(4) गयासुद्दीन खिलजी द्वारा

116. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से देश का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?
(1) महाराष्ट्र
(2) मध्य प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) उत्तर प्रदेश

117. ऊंट की खाल पर स्वर्णिम नक्काशी का कार्य किस नाम से किया जाता है?
(1) कारचोब
(2) फड़चित्रण
(3) उस्ताकला
(4) मथेरण कला

Read Also ...  RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष हैं
(1) श्री अजीत डोभाल
(2) श्री नरेंद्र मोदी
(3) श्रीमति निर्मला सीतारमण
(4) श्री शक्तिकांत दास

119. मीराबाई चानू ने निम्न में से किस खेल में टोकिया ओलम्पिक में रजत पदक जीता?
(1) मुक्केबाजी
(2) भारोत्तोलन
(3) 100 मीटर रेस
(4) भाला फेंक

120. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
(1) तेजाजी का मेला – बीकानेर
(2) वेणेश्वर मेला – डूंगरपुर
(3) रामदेवजी का मेला – जैसलमेर
(4) लक्खी मेला – करौली

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!