41. केन्द्रीय बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि है?
(A) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(C) बैंक दर
(B) सीमांत आवश्यकताएं
(D) ऋण राशनिंग
Click To Show Answer/Hide
42. श्रीधर अंधारे को किस चित्रशैली को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है ?
(A) शाहपुरा
(B) किशनगढ़
(C) उणियारा
(D) देवगढ़
Click To Show Answer/Hide
43. ______ हटुण्डी (अजमेर) में गांधी आश्रम की स्थापना के द्वारा की गई।
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) हरिभाऊ उपाध्याय
(D) जमनालाल बजाज
Click To Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन सी ‘सतपुड़ा श्रृंखला’ का भाग नहीं है?
(A) भारनेर
(B) राजपीपला
(C) मैकाल
(D) महादेव
Click To Show Answer/Hide
45. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 13.3
(B) 13.5
(C) 16.9
(D) 14.8
Click To Show Answer/Hide
46. फ्रेन्च ओपन – 2022 में महिला एकल की विजेता कौन हैं?
(A) कैरोलिन गार्सिया
(C) सी. गौफ
(B) क्रिस्टीना म्लादेनोविक
(D) इगा स्वियातेक
Click To Show Answer/Hide
47. निम्न में से किस रेल्वे स्टेशन को हाल ही में प्लेटिनम ग्रीन रेल्वे स्टेशन रेटिंग दी गई है ?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) मुंबई
(D) हैदराबाद
Click To Show Answer/Hide
48. राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि – जलवायु प्रदेश कौनसा है?
(A) आंतरिक प्रवाह का शुष्क क्षेत्र
(B) शुष्क पश्चिमी मैदान
(C) उप आर्द्र दक्षिणी मैदान
(D) अति शुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र
49. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
(I) टीकाराम पालीवाल राजस्थान में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं ।
(II) हरिशंकर भाभड़ा राजस्थान में अब तक सबसे लम्बे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे हैं
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन I सही हैं
(B) I व II दोनों कथन गलत हैं
(C) केवल कथन II सही है
(D) I व II दोनों कथन सही हैं
Click To Show Answer/Hide
50. ‘प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) पं. जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) एम. विश्वेश्वरैया
Click To Show Answer/Hide
51. राष्ट्रीय केसर मिशन निम्नलिखित में से किसकी उप-योजना के रूप में लांच किया गया?
(A) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
(C) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(D) राष्ट्रीय नकदी फसल प्रोग्राम
Click To Show Answer/Hide
52. राजस्थान राज्य सूचना आयोग सूचना नहीं देने पर अधिकतम कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है ?
(A) 30,000
(C) 20,000
(B) 25,000
(D) 15,000
Click To Show Answer/Hide
53. राजस्थान में नगर पालिका, अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की ______ होगी ।
(A) एक तिहाई (1/3)
(B) तीन चौथाई (3/4)
(C) दसवाँ भाग ( 1/10)
(D) दो तिहाई (2/3)
Click To Show Answer/Hide
54. राजस्थान में राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) एस. के. घोष
(B) हीरालाल देवपुरा
(C) के. के. गोयल
(D) एम. सी. सुराणा
55. ‘बढ़ार’ क्या है?
(A) राजस्थान की एक झील
(B) विवाह पर आयोज्य भोज
(C) अंत्येष्टि की एक क्रिया
(D) राजस्थान की एक जनजाति
Click To Show Answer/Hide
56. राजस्थान में सीमेंट का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित ______ हुआ था?
(A) ब्यावर
(B) गोटन
(C) लाखेरी
(D) डबोक
Click To Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बाकी तीन से अलग है?
(A) शहनाई
(B) खडताल
(C) मशक
(D) अलगोज़ा
Click To Show Answer/Hide
58. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है ( जनगणना 2011 के अनुसार ) ?
(A) जैसलमेर, पाली और बाडमेर
(B) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर
(C) जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर
(D) जैसलमेर, पाली और जोधपुर
Click To Show Answer/Hide
59. भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता हैं?
(A) खोयतु
(C) पोल्या
(B) जामा
(D) कछाबू
Click To Show Answer/Hide
60. सीमा सुरक्षा बल द्वारा जनवरी, 2022 में राजस्थान की सीमा पर कौन सा अभियान चलाया गया?
(A) ऑपरेशन शक्ति
(B) ऑपरेशन पवन
(C) ऑपरेशन क्रांति
(D) ऑपरेशन सर्द हवा
Click To Show Answer/Hide