61. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) 243 R – नगर पालिकाओं की संरचना का उल्लेख
(B) 243 ZC – जिला योजना समिति का गठन
(C) 243 S – वार्ड समितियों का गठन व संरचना
(D) 243 ZE – महानगर योजना समिति का गठन
Show Answer/Hide
62. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्न पर विचार कीजिए
(i) सार्वजनिक ऋण
(ii) सार्वजनिक राजस्व
(iii) खुले बाजार की क्रियाएं
(iv) बैंक दर
उपरोक्त में से कौन सा / से मौद्रिक नीति के घटक है / हैं?
(A) (iii) और (iv)
(B) (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (i)
(D) केवल (ii)
Show Answer/Hide
63. मेवाड़ राज घराने के अन्त्येष्टि स्थल का नाम क्या है?
(A) महासत्य
(B) कागा
(C) गेटोर
(D) बड़ा बाग
Show Answer/Hide
64. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी कब बनाया था?
(A) 1576
(B) 1582
(C) 1585
(D) 1580
Show Answer/Hide
65. निम्नांकित में से कौनसा कथन असत्य है?.
(A) पेसा (PESA) अधिनियम, अनुसूची-5 के 9 राज्यों लागू में है।
(B) पेसा (PESA) अधिनियम, दिलीप सिंह भूरिया समिति की अनुशंसा पर बनाया गया।.
(C) पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार (पेसा, PESA) अधिनियम 24 दिसम्बर, 1996 को लागू हुआ ।
(D) इस अधिनियम का एक उद्देश्य जनजातीय समुदायों की परम्पराओं एवं रीति-रिवाज़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना है।
Show Answer/Hide
66. गिरल लिग्नाइट ताप शक्ति परियोजना किस गांव में स्थित है?
(A) रामसर (अजमेर)
(B) सिवाणा (जालौर)
(C) समदड़ी (बाड़मेर)
(D) थुम्बली गांव (बाड़मेर)
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘कालीबंगा सभ्यता’, के विषय में सही नहीं है?
(A) कालीबंगा से ऊँट की हड्डियों के साक्ष्य मिले हैं।
(B) कालीबंगा की खोज एक इतालवी इंडोलॉजिस्ट लुइगी पियो टेसिटोरी ने की थी।
(C) कालीबंगा से प्रथम अंकित किए गए भूंकप के साक्ष्य मिले हैं।
(D) प्राक् हड़प्पा अग्निवेदियों के साक्ष्य मिले हैं।
Show Answer/Hide
68. हाल ही में जारी वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत का कौनसा स्थान रहा?
(A) 107वाँ
(B) 110वाँ
(C) 102वाँ
(D) 109वाँ
Show Answer/Hide
69. किसके नेतृत्व में, 25 अप्रैल, 1934 को कटराथल में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन में हजारों महिलाओं ने भाग लिया?
(A) रमा देवी
(B) दुर्गा देवी
(C) उत्तमा देवी
(D) किशोरी देवी
Show Answer/Hide
70. गोपाल सैनी का सम्बन्ध राजस्थान की किस हस्तकला से है?
(A) टैराकोटा
(B) काष्ठ कला
(C) थेवा कला
(D) ब्ल्यू पॉटरी
Show Answer/Hide
71. वर्ष 2023 का जी-20 शिखर सम्मेलन निम्न में से किस देश में प्रस्तावित है?
(A) चीन
(B) वियतनाम
(C) भारत
(D) इण्डोनेशिया
Show Answer/Hide
72. माल और सेवा कर नेटवर्क (जी.एस.टी.एन.) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) यह एक गैर सरकारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
(ii) यह एक गैर लाभ कंपनी है।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- –
(A) न तो (i) ना ही (ii)
(B) केवल (i)
(C) दोनों (i) और (ii)
(D) केवल (ii)
Show Answer/Hide
73. 1857 की क्रांति को दबाने के लिए, बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेज़ों को सैन्य सहायता दी ?
(A) सरदार सिंह
(B) रतन सिंह
(C) गंगा सिंह
(D) डूंगर सिंह
Show Answer/Hide
74. भारत के किस राज्य में पवन ऊर्जा की सर्वाधिक क्षमता विद्यमान है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
75. ‘जैसलमेर का गुंडाराज’ पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन थे?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) सागरमल गोपा
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) जयनारायण व्यास
Show Answer/Hide
76. राजस्थान में नरसिंह के नाम से प्रसिद्ध हैं
(A) कवि दुर्लभजी
(B) संत रामचरणजी
(C) संत रज्जब जी
(D) संत चरणदासजी
Show Answer/Hide
77. कर्नल टॉड के अनुसार, मीणाओं का मूल निवास स्थान निम्न में से कौन सा था ?
(A) काली घाटी पर्वतमाला
(B) मुकुन्दरा पर्वत श्रेणी
(C) आबू पर्वतमाला
(D) काली खोह पर्वतमाला
Show Answer/Hide
78. राजस्थान के किस भाग में ‘एण्टीसोल्स’ मृदा पायी जाती है?
(A) दक्षिणी
(B) दक्षिण पूर्वी
(C) पश्चिमी
(D) पूर्वी
Show Answer/Hide
79. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं होता है?
(A) गृह मंत्री
(B) विपक्ष का नेता
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
80. बीसलपुर बाँध का निर्माण किस वर्ष में पूर्ण हुआ?
(A) 1999
(B) 1996
(C) 1992
(D). 1989
Show Answer/Hide