61. भारत में सर्वाधिक रागी उत्पादक राज्य है
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
62. मूंगफली के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
Show Answer/Hide
63. चित्तौडगढ स्थित ‘विजय स्तम्भ’ पर पहला स्मारक डाक टिकट कब जारी किया गया ?
(A) 1949
(B) 1956
(C) 1974
(D) 1986
Show Answer/Hide
64. गोविंद देव मन्दिर, जयपुर एवं मदन मोहन मन्दिर, करौली का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है?
(A) वल्लभ
(B) गौडीय
(C) नाथ
(D) रामस्नेही
Show Answer/Hide
65. निम्न में से कौन इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्तावित लाभार्थी जिला नहीं है?
(A) नागौर
(B) सीकर
(C) पाली
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide
66. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात था?
(A) जैसलमेर
(B) धौलपुर
(C) पाली
(D) टोंक
Show Answer/Hide
67. ‘बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना’ राजस्थान के किस जिले में स्थापित की गई है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) चित्तौड़गढ़
Show Answer/Hide
68. ‘जोधपुर का महामन्दिर’ उपासना स्थल है
(A) दादू संप्रदाय का
(B) बिश्नोई संप्रदाय का
(C) रामस्नेही संप्रदाय का
(D) नाथ संप्रदाय का
Show Answer/Hide
69. मनरेगा की तर्ज पर राजस्थान के शहरी निकायों की सीमा में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहयोग के लिए कौनसी योजना लागू की गई हैं?
(A) इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(B) दीन दयाल उपाध्याय शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(C) राजीव गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना
(D) मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौनसा भारत में हरित क्रांति से संबंधित है?
(A) हरित जी.एन.पी. की गणना
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) हरित गृह प्रभाव
(D) उच्च उत्पादकता किस्मों के बीज
Show Answer/Hide
71. राजस्थान लोकसेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के निर्णय के विरुद्ध कितने दिनों में द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी को अपील की जा सकती है ?
(A) 60 दिन
(C) 45 दिन
(B) 15 दिन
(D) 30 दिन
Show Answer/Hide
72. साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, काज़ी हमीदुद्दीन नागौरी, किस सूफी सिलसिले के थे?
(A) मगरिबी
(C) चिश्ती
(B) कादिरी
(D) सुहरावर्दी
Show Answer/Hide
73. भारत की प्रथम जैतून रिफायनरी, राजस्थान में स्थापित की गई थी
(A) सूरतगढ़ में
(B) पचपद्रा में
(C) अमरसागर में
(D) लूणकरणसर में
Show Answer/Hide
74. राजस्थान में नियोजन विभाग की स्थापना कब हुई?
(A) 1956
(B) 1955
(C) 1953
(D) 1954
Show Answer/Hide
75. बहुआयामी गरीबी सूचकांक की अवधारणा किस वर्ष शुरू की गई थी ?
(A) 2011
(B) 2010
(C) 2008
(D) 2000
Show Answer/Hide
76. कार्तिक महीने में चन्द्रभागा पशु मेला राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित होता है?
(A) सीताबाडी
(B) झालरापाटन
(C) केशवरायपाटन
(D) झालावाड़
Show Answer/Hide
77. विजयसिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?
(A) प्रताप
(B) तरुण राजस्थान
(C) नवीन राजस्थान
(D) युगान्तर
Show Answer/Hide
78. ‘भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान’ कहां स्थित है?
(A) जयपुर
(B) टोंक
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
79. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?
(A) कोफी अन्नान
(B) एण्टोनियो गुटेरेस
(C) पेरेज़ दी कुएलर
(D) बान की-मून
Show Answer/Hide
80. जनवरी 2023 में 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस आयोजित होगी
(A) बैंगलोर में
(B) अगरतला में
(C) नागपुर में
(D) उदयपुर में
Show Answer/Hide