RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

101. प्रथम दो समस्या आकृतियों के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है । इसी सम्बन्ध के आधार पर उत्तर आकृतियों में से उपयुक्त का चयन कीजिए जो प्रश्नचिह्न के स्थान पर आ सके।
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. ‘हमशक्ल’ में उपसर्ग है
(A) उर्दू उपसर्ग
(B) हिन्दी उपसर्ग
(C) अंग्रेजी उपसर्ग
(D) संस्कृत उपसर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. प्रशासनिक शब्दावली में ‘Reference’ का हिन्दी रूप है
(A) परिवीक्षा
(B) प्रतिभूति
(C) संदर्भ
(D) पंजीयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. एक टेबल में अगले सैल पर जाने के लिये ______ कुंजी का प्रयोग होता है।
(A) इन्सर्ट
(B) एंटर
(C) टैब
(D) ऐंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. 23 संख्याओं का औसत 21 है। यदि प्रत्येक संख्या को 2 से गुणा किया जाए तो नया औसत क्या होगा ?
(A) 46
(B) 21
(C) 23
(D) 42

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. माउन्ट एवरेस्ट एवं माउन्ट मकालू पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला, जिनका 4 अक्टूबर, 2022 को हिमस्खलन में देहान्त हो गया, कौन थी ?
(A) शिवांगी पाठक
(B) सविता कंसवाल
(C) संतोष यादव
(D) अंशु जामसेम्पा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. y-अक्ष पर कौन-सा बिन्दु, बिन्दुओं ( 7, 6) तथा (-3, 4) से समदूरस्थ है ? है ,
(A) (0, 15)
(B) (0, 10)
(C) (0, 5)
(D) (0, −15)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. चम्बल नदी निम्नलिखित किस राज्य-समूह से होकर प्रवाहित होती है ?
(A) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली
(C) मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. एक घड़ी को ₹1440 में बेचने पर 10% की हानि होती है। उसे कितने रुपये में बेचा जावे कि 15% का लाभ हो ?
(A) ₹1860
(B) 1800
(C) ₹1840
(D) ₹1850

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. Choose the correct synonym of the following word:
dread

(A) scarce
(B) fear
(C) sorrowful
(D) angry

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. राजस्थान में फुटवीयर डिजाइन एण्ड डेवलपमेन्ट इन्स्टिट्यूट कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. एमएस-एक्सल के इंसर्ट टेब में ___ ग्रुप्स होते हैं।
(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. बेन्जीन का नाइट्रेशन है –
(A) मुक्त मूलक प्रतिस्थापन
(B) इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन
(C) न्यूक्लियोफिलिक प्रतिस्थापन
(D) इलेक्ट्रोफिलिक योगात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. ₹4800 की राशि पर 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से 2 ½ वर्षों में ब्याज की राशि होगी
(A) ₹700
(B) ₹400
(C) ₹500
(D) ₹600

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. किस किले के बारे में हसन निजामी ने लिखा “यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका” ?
(A) सिवाणा का किला
(B) जैसलमेर का किला
(C) जालोर का किला
(D) शेरगढ़ का किला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

(A) 88
(B) 51
(C) 65
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. Fill in the blank with the correct option.
They ____ looking after orphans since 1980.
(A) had
(B) have been
(C) were
(D) are

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. एलिफैन्टिएसिस रोग होता है
(A) वुकेरेरिया बैन्क्रोफ्टी से
(B) क्यूलेक्स मच्छर से
(C) ऐनोफ़ेलीज़ मच्छर से
(D) प्लाजमोडियम से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था ?
(A) 1956
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1953

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!