Rajasthan High Court LDC Exam Paper – 13 March 2022 (Answer Key)

121. गवरी देवी, राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी है?
(1) माँड
(2) मंगणियार
(3) लंगा
(4) तालबंदी

122. वर्ष 2019 में, भारतीय वायु सेना ने किस स्थान पर हवाई हमला किया था?
(1) बालाकोट
(2) उरी
(3) अबोटाबाद
(4) लाहौर

123. निम्न में किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2022 से बाहर कर दिया गया?
(1) नोवाक जोकोविच
(2) रोजर फेडरर
(3) लिएंडर पेस
(4) नोवाक जॉनसन

124. राजस्थान एकीकरण के समय कौनसा प्रदेश केंद्र शासित प्रदेश था?
(1) अजमेर
(2) अलवर
(3) कोटा
(4) टोंक

125. ‘राजस्थान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमसन
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) जी.एच.ओझा
(4) वी.ए. स्मिथ

126. भारतीय मुख्य भूमि में सबसे लम्बी तटरेखा (Coastline) निम्न में से किस राज्य की है?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) केरल
(3) तमिलनाडु
(4) गुजरात

127. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है?
(1) गुलाब
(2) हजारा
(3) रोहिडा
(4) कमल

128. दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कौनसा ‘ऐप’ जारी किया गया है?
(1) रूपी-ऐप
(2) मनी-ऐप
(3) दृष्टि-ऐप
(4) स्पर्श-ऐप

129. वर्तमान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष कौन हैं?
(1) न्यायमूर्ति श्री एन.वी.रमना
(2) न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित
(3) न्यायमूर्ति श्री डी.वाई.चंद्रचूड
(4) न्यायमूर्ति श्री अजय रस्तोगी

Read Also ...  RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

130. इस दिन भोजन में खीर और मालपुआ बनाए जाते हैं। ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं। लोग अपने परिवारजनों के साथ उद्यान अथवा अन्य रमणीय स्थलों पर जाकर आनंद मनाते हैं।
(1) हरियाली अमावस
(2) आखा तीज
(3) निर्जला एकादशी
(4) घुड़ला का त्योहार

131. कोरोना संक्रमण की जांच के संदर्भ में आर.टी.पी.सी.आर. से तात्पर्य है
(1) रिजर्व ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन
(2) रिवर्स ट्रांसफोरमेशन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन
(3) रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेज चेन रिएक्शन
(4) रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेज चेन रिफोरमेशन

132. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा सूर्य अध्ययन हेतु प्रस्तावित मिशन का क्या नाम है?
(1) आदित्य एल-वन
(2) मणिकरण एल-वन
(3) सूर्यनाथन एल-वन
(4) बीरबल एल-वन

133. इन्दिरा गाँधी नहर (राजस्थान नहर) को किस नदी से पानी मिलता है?
(1) यमुना
(2) कावेरी
(3) रावी
(4) सतलुज

134. वर्तमान में भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति कौन हैं?
(1) न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई
(2) न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित
(3) न्यायमूर्ति श्री एन.वी.रमना
(4) न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा

135. जावर की खान, उदयपुर, किस खनिज के लिए विख्यात है?
(1) चांदी
(2) सीसा-जस्ता
(3) मैग्नीज
(4) यूरेनियम

136. निम्न में से कौनसी एक गौवंश की नस्ल नहीं है?
(1) थारपारकर
(2) गिर
(3) कांकरेज
(4) मुर्राह

137. राजस्थान इस धातु का प्रमुख उत्पादक राज्य है तथा इसे वुलफ्राम भी कहते हैं
(1) मैग्नीज
(2) चांदी
(3) जस्ता
(4) टंगस्टन

Read Also ...  RSMSSB Forest Guard Exam 13 November 2022 (Second Shift) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. निम्न में से ‘पेगासस’ क्या है?
(1) क्रिप्टोकरेंसी
(2) जासूसी सॉफ्टवेयर
(3) अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी
(4) भारत-म्यांमार के बीच की सीमा

139. श्री मल्लीनाथ पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(1) पुष्कर (अजमेर)
(2) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(3) झालरापाटन (झालावाड़)
(4) परबतसर (नागौर)

140. आनासागर झील के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) इस झील की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी।
(2) 1845 ई. में महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी के स्नान हेतु इसे बनवाया था।
(3) राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने इसे बनवाया था।
(4) पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्णोराज ने इसका निर्माण करवाया था।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!