121. गवरी देवी, राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी है?
(1) माँड
(2) मंगणियार
(3) लंगा
(4) तालबंदी
Click to show/hide
122. वर्ष 2019 में, भारतीय वायु सेना ने किस स्थान पर हवाई हमला किया था?
(1) बालाकोट
(2) उरी
(3) अबोटाबाद
(4) लाहौर
Click to show/hide
123. निम्न में किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2022 से बाहर कर दिया गया?
(1) नोवाक जोकोविच
(2) रोजर फेडरर
(3) लिएंडर पेस
(4) नोवाक जॉनसन
Click to show/hide
124. राजस्थान एकीकरण के समय कौनसा प्रदेश केंद्र शासित प्रदेश था?
(1) अजमेर
(2) अलवर
(3) कोटा
(4) टोंक
Click to show/hide
125. ‘राजस्थान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमसन
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) जी.एच.ओझा
(4) वी.ए. स्मिथ
Click to show/hide
126. भारतीय मुख्य भूमि में सबसे लम्बी तटरेखा (Coastline) निम्न में से किस राज्य की है?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) केरल
(3) तमिलनाडु
(4) गुजरात
Click to show/hide
127. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है?
(1) गुलाब
(2) हजारा
(3) रोहिडा
(4) कमल
Click to show/hide
128. दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कौनसा ‘ऐप’ जारी किया गया है?
(1) रूपी-ऐप
(2) मनी-ऐप
(3) दृष्टि-ऐप
(4) स्पर्श-ऐप
Click to show/hide
129. वर्तमान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष कौन हैं?
(1) न्यायमूर्ति श्री एन.वी.रमना
(2) न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित
(3) न्यायमूर्ति श्री डी.वाई.चंद्रचूड
(4) न्यायमूर्ति श्री अजय रस्तोगी
Click to show/hide
130. इस दिन भोजन में खीर और मालपुआ बनाए जाते हैं। ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं। लोग अपने परिवारजनों के साथ उद्यान अथवा अन्य रमणीय स्थलों पर जाकर आनंद मनाते हैं।
(1) हरियाली अमावस
(2) आखा तीज
(3) निर्जला एकादशी
(4) घुड़ला का त्योहार
Click to show/hide
131. कोरोना संक्रमण की जांच के संदर्भ में आर.टी.पी.सी.आर. से तात्पर्य है
(1) रिजर्व ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन
(2) रिवर्स ट्रांसफोरमेशन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन
(3) रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेज चेन रिएक्शन
(4) रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेज चेन रिफोरमेशन
Click to show/hide
132. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा सूर्य अध्ययन हेतु प्रस्तावित मिशन का क्या नाम है?
(1) आदित्य एल-वन
(2) मणिकरण एल-वन
(3) सूर्यनाथन एल-वन
(4) बीरबल एल-वन
Click to show/hide
133. इन्दिरा गाँधी नहर (राजस्थान नहर) को किस नदी से पानी मिलता है?
(1) यमुना
(2) कावेरी
(3) रावी
(4) सतलुज
Click to show/hide
134. वर्तमान में भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति कौन हैं?
(1) न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई
(2) न्यायमूर्ति श्री यू.यू.ललित
(3) न्यायमूर्ति श्री एन.वी.रमना
(4) न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा
Click to show/hide
135. जावर की खान, उदयपुर, किस खनिज के लिए विख्यात है?
(1) चांदी
(2) सीसा-जस्ता
(3) मैग्नीज
(4) यूरेनियम
Click to show/hide
136. निम्न में से कौनसी एक गौवंश की नस्ल नहीं है?
(1) थारपारकर
(2) गिर
(3) कांकरेज
(4) मुर्राह
Click to show/hide
137. राजस्थान इस धातु का प्रमुख उत्पादक राज्य है तथा इसे वुलफ्राम भी कहते हैं
(1) मैग्नीज
(2) चांदी
(3) जस्ता
(4) टंगस्टन
Click to show/hide
138. निम्न में से ‘पेगासस’ क्या है?
(1) क्रिप्टोकरेंसी
(2) जासूसी सॉफ्टवेयर
(3) अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी
(4) भारत-म्यांमार के बीच की सीमा
Click to show/hide
139. श्री मल्लीनाथ पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(1) पुष्कर (अजमेर)
(2) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(3) झालरापाटन (झालावाड़)
(4) परबतसर (नागौर)
Click to show/hide
140. आनासागर झील के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) इस झील की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी।
(2) 1845 ई. में महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी के स्नान हेतु इसे बनवाया था।
(3) राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने इसे बनवाया था।
(4) पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्णोराज ने इसका निर्माण करवाया था।
Click to show/hide
Answer key kon bejega