RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2023 को द्वितीय पाली (Second Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 11 February, 2023 Second Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 11 February, 2023 (Second Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
11 Feb 2023 (Second Shift)
(Answer Key)

नोट – प्रश्नों के उत्तर जल्द ही उपलब्ध होंगे –  

1. भारत में पठारी क्षेत्र लगभग है.
(A) 56%
(B) 27%
(C) 43%
(D) 30%

2. ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ है
(A) चलना
(B) दिलाना
(C) हँसना
(D) उठना

3. 2021-22 में राजस्थान के कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए ?
(A) 11
(B) 12
(C) 9
(D) 10

4. विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियायें है
(i) रासायनिक संयोजन
(ii) अपघटन
(iii) विस्थापन
(iv) द्वि-अपघटन
निम्नलिखित अभिक्रियायें किस श्रेणी के अंतर्गत आती है ?
(a) आयरन + वाष्प → आयरन ऑक्साइड + हाइड्रोजन
(b) सोडियम क्लोराइड + सिल्वर नाइट्रेट → सोडियम नाइट्रेट + सिल्वर क्लोराइड
(A) (a) – (iii), (b) – (i)
(B) (a) – (iv), (b) – (iii)
(C) (a) – (iii), (b) – (iv)
(D) (a) – (ii), (b) – (iv)

Read Also ...  RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की पहली महिला अध्यक्ष थी ?
(A) ललिता कुमारमंगलम्
(B) इनमें से कोई भी नहीं
(C) कान्ता भटनागर
(D) जयन्ती पटनायक

6. प्रसिद्ध आदिवासी मेला ‘बेणेश्वर’ राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है ?
(A) प्रतापगढ़
(B) डूंगरपुर
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा

7. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौनसा मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) केवलादेव
(B) बेतला
(C) मानस
(D) बांधवगढ़

8. रोगाणु रोधक गुणों को प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसको साबुन में मिलाया जाता है ?
(A) रॉज़िन
(B) बाइथियोनल
(C) सोडियम लॉरिल सल्फेट
(D) सोडियम डोडेसाइलबेन्जीन सल्फोनेट


9. z का मान है।
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

(A) 64°
(B) 56°
(C) 20°
(D) 40°

10. रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन में पाया जाता है
(A) Fe
(B) Mg
(C) Ca
(D) Na

11. एक घड़ी का क्रय मूल्य ₹530 है। यदि हानि प्रतिशत 24% हो तो हानि का मान (रूपयों में) क्या है ?
(A) 114.2
(B) 127.2
(C) 114
(D) 112.2

12. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 25, 7) के समान हो ।
(A) (9, 81, 10)
(C) (6, 36, 12)
(B) (7, 49, 13)
(D) (8, 64, 11)

Read Also ...  RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (Second Shift) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नांकित में से कौन पद्म भूषण पुरस्कार, 2022 के साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कृत नहीं हुए हैं ?
(A) वशिष्ठ त्रिपाठी
(B) नटराजन चन्द्रशेकरण
(C) प्रतिभा रे
(D) स्वामी सच्चिदानन्द

14. विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप ‘माजुली’ किस नदी में अवस्थित है ?
(A) अमेज़न
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिन्धु

15. निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दीजिए :
“when” का अर्थ है ‘x’, ‘you’ का अर्थ है ‘ ÷’, ‘come’ का अर्थ है ‘-‘ तथा ‘will’ का अर्थ है ‘+’, तो ” 8 when 12 will 16 you 2 come 18″ का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 94
(B) 98
(C) 82
(D) 86

16. पूर्ण आंतरिक परावर्तन कब होता है ?
(A) अपवर्तन कोण 90° से अधिक है
(B) आपतन कोण 90° के बराबर है
(C) आपतन कोण 90° से अधिक है
(D) आपतन कोण अपवर्तन कोण से अधिक है

17. ‘रेजांग ला’ युद्ध स्मारक स्थित है
(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) लद्दाख में
(D) नागालैण्ड में

18. किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियाँ बनाने में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था ?
(A) गणेश्वर
(B) बैराठ
(C) कालीबंगा
(D) आहड़ कर

19. राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी, 2023 की मेजबानी किस शहर द्वारा की गई थी ?
(A) पाली
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Read Also ...  राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोत

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. वृक्ष प्रमुख पारितंत्र का संख्या का पिरैमिड ____ प्रकार का होता है।
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) क्षैतिज
(D) झुका

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!