RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 08 January, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Paper with answer key available here.
Exam | CET (Common Eligibility Test) |
Organized by | RSMSSB |
Exam Date | 08 January, 2023 (First Shift) |
Number of Questions | 100 |
RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
08 Jan 2023 (First Shift)
(Answer Key)
1. निम्नलिखित में से कौनसा (राज्य – कोयला क्षेत्र) सही सुमेलित है ?
(A) मध्यप्रदेश – रामगढ़
(B) पश्चिम बंगाल – बैतूल
(C) ओडिशा – सम्बलपुर
(D) झारखंड – सरगुजा
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – सम्बन्धित जिला ) सुमेलित नहीं है?
(A) काकणी – जैसलमेर
(B) बाणगंगा – जयपुर
(C) वात्रक – बांसवाड़ा
(D) दाई – अजमेर
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नांकित में से किन्हें परवन बृहद् परियोजना से सिंचाई सुविधा मिलेगी?
(A) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(B) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
(C) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(D) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को
Click To Show Answer/Hide
4. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1977
(B) 1967
(C) 1992
(D) 1980
5. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है –
(A) टोंक
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
Click To Show Answer/Hide
6. जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हुई ?
(A) भंवर लाल शर्मा
(B) आनंद राज सुराणा
(C) बाल मुकुंद बिस्सा
(D) रणछोड़दास गट्टानी
Click To Show Answer/Hide
7. योजना आयोग को दिए गए संस्थान में से किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) नीति आयोग
(C) भारत का वित्त आयोग
(D) भारत का निवेश आयोग
Click To Show Answer/Hide
8. 1916 में, मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता किसने करवाया था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) एनी बेसेंट
Click To Show Answer/Hide
9. में राजस्व मण्डल की स्थापना कब राजस्थान हुई?
(A) 1949
(B) 1955
(C) 1947
(D) 1951
Click To Show Answer/Hide
10. राजस्थान में किस वृक्ष से ‘कत्था’ निकाला जाता है?
(A) पलास
(B) खैर
(C) खेजड़ी
(D) धोक
Click To Show Answer/Hide
11. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
Click To Show Answer/Hide
12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 2022 पर, नारी शक्ति पुरस्कार से निम्नलिखित में से, किसे सम्मानित किया गया है?
(A) बतूल बेगम
(B) वसुंधरा राजे
(C) ममता चौहान
(D) ऊषा शर्मा
Click To Show Answer/Hide
13. श्रम ब्यूरो, शिमला, सितंबर-2020 से राजस्थान के किन केन्द्रों के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष – 2016 ) जारी करता है?
(A) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(B) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर
(C) अलवर, अजमेर, जयपुर
(D) अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा
14. रातानाडा हवाईअड्डा अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है
(A) जोधपुर को
(B) बीकानेर
(C) कोटा को
(D) उदयपुर को
Click To Show Answer/Hide
15. ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?
(A) मीणा
(B) सांसी
(C) भील
(D) गरासिया
Click To Show Answer/Hide
16. पंचायती राज के किस स्तर पर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के लिए ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता के रूप में किया जाता है?
(A) पंचायत-समिति
(B) ग्राम-पंचायत
(C) ब्लॉक स्तर
(D) जिला-परिषद
Click To Show Answer/Hide
17. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल को जुलाई 2022 में यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में शामिल किया है?
(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) बालाथल
Click To Show Answer/Hide
18. मलाज खण्ड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है?
(A) लौह अयस्क
(B) तांबा
(C) हीरा
(D) लिग्नाइट
Click To Show Answer/Hide
19. पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) मॉनसूनी
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(C) सवाना
(D) अल्पाइन
Click To Show Answer/Hide
20. जी. एस. टी. पहचान नम्बर के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) यह एक 16 अंक एवं अक्षरों का कोड है।
(B) इसके प्रथम 2 अंक राज्य का कोड होते हैं।
(C) यह एक 15 अंक व अक्षरों का कोड है।
(D) इसमें व्यक्ति या व्यवसाय के पेन कार्ड नम्बर समाहित होते हैं।
Click To Show Answer/Hide