RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 05 February, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.
Exam | CET (Common Eligibility Test) |
Organized by | RSMSSB |
Exam Date | 05 February, 2023 (First Shift) |
Number of Questions | 150 |
RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
05 Feb 2023 (First Shift)
(Answer Key)
1. मेन्डल के अनुसार एक द्विसंकर संकरण के द्वितीय संतति पीढ़ी का लक्षणप्रारूप अनुपात होगा
(A) 1 : 2 : 1
(B) 9 : 3 : 3 : 1
(C) 15 : 1
(D) 3 : 1
Show Answer/Hide
2. राजस्थान राज्य का कितना भाग मरुस्थलीय क्षेत्र है ?
(A) दो-तिहाई
(B) एक-तिहाई
(C) एक चौथाई
(D) आधा
Show Answer/Hide
3. यदि ऊँचाई को दुगुना कर दिया जाये और आधार को 20% कम कर दिया जाये, तो त्रिभुज के पुराने क्षेत्रफल और त्रिभुज के नये क्षेत्रफल का अनुपात है –
(A) 4 : 5
(B) 5 : 8
(C) 3 : 8
(D) 2 : 3
Show Answer/Hide
4. ________ के बीज द्वारा एक दूध जैसी सामग्री बनाई जा सकती है।
(A) चना
(B) मक्का
(C) जो
(D) सोयाबीन
Show Answer/Hide
5. ‘अरुण जलविद्युत परियोजना’ भारत एवम् के सहयोग का परिणाम है।
(A) नेपाल
(B) अफगानिस्तान
(C) म्यांमार
(D) भूटान
Show Answer/Hide
6. वह विटामिन जो हार्मोन की तरह कार्य करता है और कैल्सियम का अवशोषण बढ़ाता है-
(A) विटामिन के
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन बी2
(D) विटामिन बी1
Show Answer/Hide
7. ‘Amendment’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है
(A) सहमति
(B) अनुमोदन
(C) संशोधन
(D) परिवर्तन
Show Answer/Hide
8. Choose the correct alternative for translation of the technical term :
अनुपूरक
(A) practitioner
(B) plotter
(C) supplement
(D) backplane
Show Answer/Hide
9. log का मान है
(A) 2log 2 + log l + log m – log k
(B) log 4 – log l – log m – log k
(C) log 2 + log l – log m + log k
(D) log 4 + log l + log m + log k
Show Answer/Hide
10. ‘B’ रुधिर वर्ग वाला व्यक्ति जिन रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान कर सकता है, वह हैं
(A) B एवं O रुधिर वर्गों को
(B) A एवं AB रुधिर वर्गों को
(C) B एवं AB रुधिर वर्गों को
(D) A एवं Oरुधिर वर्गों को
Show Answer/Hide
11. जिस समास में पहले शब्द के बाद कारक चिह्न किसी न किसी रूप में विद्यमान रहता है, उसे कहते हैं ?
(A) द्वंद्व
(B) अलुक् तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
Show Answer/Hide
12. विषमयुग्मकी सन्तान तथा उसके समयुग्मकी जनक के मध्य संकरण को कहते हैं
(A) प्रभावी संकरण
(B) पूर्वज संकरण
(C) शुद्ध संकरण
(D) परीक्षण संकरण
Show Answer/Hide
13. थार्नथवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जैसलमेर की जलवायु को प्रस्तुत करता है?
(A) CA’W
(B) DA’W
(C) DB’w
(D) EA’d
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान के मुख्य मंत्री का पद नहीं है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य
(B) मुख्य मंत्री सलाहकार समिति का अध्यक्ष
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
(D) अंतर्राज्य परिषद् का सदस्य
Show Answer/Hide
15. Convert the following indirect speech into direct speech by choosing the correct option:
He inquired whether his name was not Ahmed.
(A) He said to him, “Was not your name Ahmed?”
(B) He said, “Was not his name Ahmed?”
(C) He said to him, “Is not his name Ahmed?”
(D) He said to him, “Is not your name Ahmed?”
Show Answer/Hide
16. एक घन के किनारे में 20% की वृद्धि की जाती है, तब इसके आयतन में हुई वृद्धि है-
(A) 60%
(B) 72.8%
(C) 80%
(D) 20%
Show Answer/Hide
17. राज्य के कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण से उत्तर की ओर स्थित हैं ?
(A) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(B) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(C) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर
(D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
Show Answer/Hide
18. यदि एक काल्पनिक भाषा में अंकों 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 को क्रमश: l, m, n, o, p, q, r, s, t, u से प्रतिस्थापित किया गया है तथा 21 को nm लिखा जाता है, तो [(to – qr) × mn] बराबर हैं
(A) -qtu
(B) -onp
(C) qtu
(D) onp
Show Answer/Hide
19. डिलीट होने के बाद विंडोज में फ़ाइलें कहाँ जाती हैं ?
(A) रिसाइकिल बिन
(B) कन्ट्रोल पैनल
(C) माय डॉक्यूमेंट्स
(D) विण्डोज एक्सप्लोरर
Show Answer/Hide
20. वागड़ी बोली राजस्थान के _____ क्षेत्र में बोली जाती है।
(A) दक्षिण पश्चिमी
(B) उत्तर पश्चिमी
(C) उत्तर पूर्वी
(D) दक्षिण पूर्वी
Show Answer/Hide
Very nice 🙏