Rajasthan High Court द्वारा आयोजित राजस्थान उच्च न्यायालय अवर श्रेणी लिपिक (Rajasthan High Court Lower Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को आयोजित किया गया। Rajasthan High Court LDC Exam Paper 2022 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
Rajasthan High Court Conduct the Rajasthan High Court Lower Division Clerk Exam 2022 held on 13 March 2022. Rajasthan High Court LDC Exam Paper 2022 with answer key available here.
Post — अवर श्रेणी लिपिक (Lower Division Clerk)
Organized by — Rajasthan High Court
Date of Exam – 13 March, 2022
Total Question — 150
Rajasthan High Court LDC (Lower Division Clerk) Exam 2022
(Answer Key)
हिंदी
1. ‘जिसका अनुभव किया गया हो’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है
(1) अनुभवयोग्य
(2) अनुभवी
(3) अनुभूत
(4) अनुभाव्य
Click to show/hide
2. ‘पानी में आग लगाना’ मुहावरे का सही भवार्थ है
(1) सब कुछ मटियामेट कर देना।
(2) लोगों को चमत्कृत कर देना।
(3) गर्मी के कारण जलाशयों का सूख जाना।
(4) जहाँ झगड़ा होना असंभव हो, वहाँ झगड़ा करा देना।
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में पुष्प का पर्याय नहीं है
(1) प्रसून
(2) सुमन
(3) किसलय
(4) कुसुम
Click to show/hide
4. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है
(1) रसाईघर
(2) घुड़सवार
(3) पद्मनाभ
(4) यथाविधि
Click to show/hide
5. अशुद्ध वाक्य नहीं है
(1) फल पका होना चाहिए।
(2) इस विषय की एक भी पुस्तकें नहीं हैं।
(3) हम देश के लिए जान पर कुर्बान हो जाएंगे।
(4) उसके मन की थाह का पता नहीं चलता।
Click to show/hide
6. ‘मान’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है
(1) विद्यमान
(2) विराजमान
(3) सम्मान
(4) यजमान
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द नहीं है
(1) झूठन
(2) सूजबूझ
(3) धोकाधड़ी
(4) अंधाधुंध
Click to show/hide
8. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पुत्र’ के पर्याय हैं?
(1) तनय, नंदन
(2) अंगज, बल्लभ
(3) तरूण, आत्मज
(4) वत्स, प्रणेता
Click to show/hide
9. ‘सु’ उपसर्ग का उदाहरण नहीं है
(1) स्वलय
(2) सूक्ति
(3) सौजन्य
(4) स्वस्थ
Click to show/hide
10. वाक्यांश हेतु उपयुक्त शब्द नहीं है
(1) साथ अध्ययन करने वाला ब्रह्मचारी – सहाध्यायी
(2) एक लेखक के सभी ग्रंथों का प्रकाशन, एक जिल्द में – आत्मकथा
(3) जो मापा न गया हो – अमित
(4) एक ही प्रकार की पचास चीजों का संग्रह – पंचाशिका
Click to show/hide
11. ‘जिसमें अपमान का भाव हो वह हँसी’ के लिए उपयुक्त शब्द है
(1) हास
(2) विनोद
(3) व्यंग्य
(4) उपहास
Click to show/hide
12. ‘निषिद्ध’ का विलोम है
(1) विहित
(2) संलिप्त
(3) स्वीकृत
(4) प्रसिद्ध
Click to show/hide
13. निम्नलिखित में असंगत है
(1) चंद्र के समान मुख = चंद्रमुख
(2) आप पर बीती = आपबीती
(3) जितना शीघ्र हो सके = अतिशीघ्र
(4) माल को ढोने वाली गाड़ी = मालगाड़ी
Click to show/hide
14. ‘अक्ष’ शब्द का अर्थ नहीं है
(1) धुरी
(2) पहिया
(3) पासा
(4) चावल
Click to show/hide
15. अशुद्ध शब्द है
(1) स्वादिष्ठ
(2) वेतनिक
(3) ऐच्छिक
(4) कवयित्री
Click to show/hide
16. ‘अपनी दशा, बुराई या दोष आदि को देखकर अनुत्साह, रूचि और खिन्नता’ का भाव व्यक्त करने वाला सार्थक शब्द है
(1) घृणा
(2) व्रीडा
(3) ग्लानि
(4) जुगुप्सा
Click to show/hide
17. अशुद्ध वाक्य है
(1) मेले में यात्रियों का ताँता बँधा था।
(2) गले में पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी हैं।
(3) कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है।
(4) जैन साहित्य प्राकृत में लिखा गया है।
Click to show/hide
18. ‘खरादी का काठ काटे ही से कटता है’ लोकोक्ति का निकटम अर्थ है
(1) काम करने ही से समाप्त होता है।
(2) नकद और अच्छी मजदूरी देने से काम अच्छा होता है।
(3) एक को देखकर दूसरा बिगड़ता है।
(4) खाली आदमी बेकाम का काम किया करता है।
Click to show/hide
19. निम्नलिखित में ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है
(1) तरिणी
(2) मार्तण्ड
(3) केतु
(4) हिरण्य
Click to show/hide
20. किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(1) उज्ज्वल, धीमान्
(2) क्रमश:, अभ्यागत
(3) मनस्वी, स्वत्व
(4) उल्लेख, उद्घाटन
Click to show/hide
Answer key kon bejega