RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

41. मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया ?
(A) वर्मा समिति
(B) फजल अली समिति
(C) व्यास समिति
(D) शंकरराव देव समिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. यदि P की आय Q से 40% अधिक है, तब Q की आय P से कितनी प्रतिशत कम है ?
(A) 28\frac{4}{7}%
(B) 40%
(C) 28%
(D) 28\frac{1}{7}%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. कौन से कार्यक्रमों का अकाल-राहत से सीधा संबंध है ?
(A) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम और सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम दोनों
(B) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम
(C) सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम
(D) नरेगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से किस पादप से रेशे, तेल एवं चारा प्राप्त होता है ?
(A) जूट
(B) अलसी
(C) कपास
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. कौन राजस्थान में गिद्ध संरक्षण के लिए अनुसंधान कार्य कर रहा है ?
(A) अनिल चौपड़ा
(B) दाऊ लाल बोहरा
(C) भावना तँवर
(D) सुमेर सिंह भाटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. हिमालय की निम्नलिखित चोटियों में से जो नेपाल में नहीं है, वह है –
(A) मकालू
(B) अन्नपूर्णा
(C) धौलागिरी
(D) कॉमेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. Choose the words which are nearly opposite in meaning to the underlined words:
Abolish
(A) Obliterate.
(B) Conform
(C) Terminate
(D) Eradicate

Show Answer/Hide

Answer – (A)
& D

48. तेन्दुआ पुनर्वास कार्यक्रम शुरू किया गया
(A) जयपुर जन्तुआलय से
(B) बीकानेर जन्तुआलय से
(C) जैसलमेर नागफनी बगीचे से
(D) कोटा जन्तुआलय से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है ?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) मुख्य सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. log32 . log43 . log54 . log65 . log76 . log87 का मान है-
(A) 1/4
(B) 1/3
(C) 1/2
(D) 1/5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. Choose the appropriate one-word substitution :
One who plans and draws the design of buildings and superintends their construction.
(A) Compositor
(B) Designer
(C) Draughtsman
(D) Architect

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. यदि cos θ + cos2 θ = 1 है, तो sin2 θ + sin4 θ किसके बराबर है ?
(A) 2
(B) 0
(C) 1/2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. राजस्थान स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल कहाँ स्थापित की गई है ?
(A) भिवाड़ी
(B) अजमेर
(C) ब्यावर
(D) भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. सामान्यतया 32-bit कम्प्यूटर में कौन-सी संख्या प्रणाली का पालन किया जाता है ?
(A) 16
(B) 2
(C) 8
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. ‘बरखान’ स्थलाकृतियाँ निम्न में से किस भौतिक प्रदेश से संबंधित है ?
(A) पठारी प्रदेश
(B) तटीय प्रदेश
(C) मरुस्थलीय प्रदेश
(D) पर्वतीय प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य को का टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्नलिखित में से किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं है?
(A) शुभागमन
(B) कंदमूल
(C) दाल-रोटी
(D) जीवन-मरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. भारत सरकार ने तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(A) 2028
(B) 2025
(C) 2027
(D) 2030

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. आर. प्रग्गनानन्दा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?
(A) बिलियर्ड्स
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. 1 नवम्बर, 2022 को किस संस्थान द्वारा फाल्कन हेवी रॉकेट लाँच किया गया ?
(A) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा
(B) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी द्वारा
(C) स्काईरूट कॉर्पोरेशन द्वारा
(D) स्पेस एक्स कंपनी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!