RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)

RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

121. 7 संख्याओं का औसत 39 है और इनमें से 3 संख्याओं का औसत 27 है। बची हुई 4 संख्याओं का औसत बराबर है –
(A) 48
(B) 52
(C) 44
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. निम्न चित्र के पानी एवं दर्पण में प्रतिबिम्ब क्रमशः हैं –
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. एक घन की सभी सतहों को लाल रंग से रंगा गया है । इसे समान आकार के 125 छोटे घनों में काटा जाता है। कितने घनों की केवल एक सतह रंगी गई है?
(A) 48
(B) 60
(C) 36
(D) 54

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. एक दो अंकों की संख्या इस प्रकार है कि इनके अंकों का गुणनफल 12 है। यदि दी गई संख्या में 36 जोड़ा जाता है, तो दी गई संख्या के अंक अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं । दी गई संख्या बराबर है –
(A) 62
(B) 34
(C) 26
(D) 43

125. यदि दक्षिण – पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा, पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी क्रम में दिशाएँ बनती हैं, तो दक्षिण दिशा क्या बन जायेगी?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिये –
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)
(A) 464
(B) 334
(C) 525
(D) 184

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. लड़कों की एक कक्षा एक ही पंक्ति में खड़ी है। इस क्रम में एक लड़का दोनों सिरों से तैंतीसवें स्थान पर है । कक्षा में कितने लड़के हैं?
(A) 64
(B) 65
(C) 69
(D) 66

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. नीचे दिये गये चित्र में कितने त्रिभुज हैं?
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)
(A) 15
(B) 16
(C) 14
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अगला पद है –
975, 864, 753, 642,?
(A) 532
(B) 541
(C) 531
(D) 431

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. 7 व्यक्तियों के एक परिवार में, वैज्ञानिक का विवाह एक अध्यापिका से हुआ, जिनके तीन बच्चे, एक इंजीनियर, एक डॉक्टर तथा एक अभिनेता है। अभिनेता की पत्नी नर्तकी है तथा सरिता की चाची है । सरिता, इंजीनियर की पुत्री अपने भाई महेश के साथ विज्ञान पढ़ती है। डॉक्टर का महेश के साथ क्या सम्बन्ध है ?
(A) पुत्र
(B) दादा
(C) भाई
(D) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. समास विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए
(A) चक्षुश्रवा – वह जो चक्षुओं से देखता है ।
(B) मंदोदरी – वह जिसका उदर मंद है ।
(C) निर्जन – जो स्थान जन से रहित है ।
(D) षाण्मातुर – छह माताओं वाला ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद असंगत है ?
(A) ज्योतिश्चक्र = ज्योति + चक्र
(B) उद्धरण = उद् + हरणं
(C) अहर्गण = अहन् + गण
(D) महौजस्वी = महा + ओजस्वी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. निम्न में से कौन सी कार्यालयी पत्र की विशेषता नहीं है?
(A) इनमें चिह्नांकन व अनुच्छेद का प्रयोग समुचित किया जाना चाहिए ।
(B) पत्र सामासिक व आलंकारिक होने चाहिए ।
(C) पत्र संक्षिप्तता व प्रभावोत्पादकता से युक्त होने चाहिए ।
(D) कार्यालयी पत्र उद्देश्यपूर्ण व शिष्ट भाषा में होने चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. असंगत विकल्प चुनिए
(A) प्रागैतिहासिक — ‘प्राक्’ उपसर्ग एवं ‘इक’ प्रत्यय से बना शब्द है।
(B) पर्युत्सुक – ‘परि’ एवं ‘उद्’ उपसर्ग से बना शब्द है ।
(C) सौकुमार्य – दो उपसर्गों से निर्मित शब्द है ।
(D) अप्रत्यक्ष – ‘अ’ एवं ‘प्रति’ उपसर्गों से बना शब्द है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. अशुद्ध शब्द- समूह के विकल्प का चयन कीजिए
(A) इकाई, अहर्निश पक्षिगण, कृतकृत्य,
(B) उपलक्ष्य, श्वेतांगी, प्रज्वलितं, साँस
(C) निर्भय, निर्लोभ, निस्स्वार्थ, निरुत्साह
(D) तदोपरांत, निराभिमान, अभिप्सा, आर्जवता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. ‘राजा’ सेवक को कंम्बल देता है । ‘उक्त’ वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. ‘सबसे अलग स्थिति उक्त अर्थ की बोधक लोकोक्ति है
(A) तीन लोक से मथुरा न्यारी
(B) बालू से तेल निकालना
(C) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
(D) तू डाल-डाल, मैं पात-पात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. Contempt के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द होगा
(A) आलेख
(B) समेकित
(C) घोषणा
(D) अवमानना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. असंगत विलोम -युग्म का चयन कीजिए
(A) भौतिक-आध्यात्मिक, अवर – प्रवर
(B) अग्रज – अनुज, सदाशय – दुराशयं
(C) तेजस्वी – निस्तेज, समास – व्यासा
(D) अधम- महान, आज्ञा-अनुज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. अरण्य का पर्यायवाची शब्द है
(A) कानन
(B) वाटिका
(C) बाग
(D) उपवन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!