RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

61. Read the following passage and answer the question that follows, choosing the correct option:

Recent research into antibiotic – resistant bacterial strains suggests the need for a re- examination of the frequency with which doctors prescribe antibacterial therapy. One study demonstrated, for example, that most minor bacterial infections will resolve without treatment within 5 to 14 days of the onset of symptoms; a course of antibiotics might reduce that time frame by only 1 to 2)days. A second study indicates that the incidents of “superbugs”, which have resistance to a wide variety of antibacterial agents, is increasing significantly and that these bugs are more likely to spread among those who have been treated with antibiotics within the past 5 years.

Q. The passage is primarily concerned with
(A) explaining a change in the frequency with which antibacterial therapy is prescribed.
(B) contrasting the views of doctors and medical researchers with respect to prescribing drugs.
(C) questioning the routine prescription of antibiotics for bacterial infections.
(D) discussing research into the symptoms of bacterial infections

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ‘आह्वान’ शब्द का विलोम है
(A) आभ्यन्तर
(B) आर्द्र
(C) विसर्जन
(D) अनृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. चाँदी के बर्तन हवा में कुछ दिन खुले रखने से क्या बनने के कारण काले हो जाते हैं ?
(A) AgS
(B) AgSO4
(C) Ag2S
(D) H2S

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. शब्द पारिस्थितिकी को सर्वप्रथम दिया है
(A) अरस्तु
(B) रीटर
(C) खुराना
(D) ब्राउन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. राजस्थान में ‘मिशन बुनियाद’ का संबंध है –
(A) ई-हेल्थ सेवाओं से
(B) गरीबी उन्मूलन से
(C) पुलिस सुधार से
(D) डिजिटल लर्निंग से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. DRDO के अध्यक्ष कौन हैं ? (18 दिसम्बर, 2022 के अनुसार)
(A) डॉ. विजय सिंह
(B) डॉ. आलोक जैन
(C) राजवन्त बी. सिंह
(D). समीर वी. कामत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. डेश (डी.ए.एस.एच.) आहार उन रोगियों को प्रस्तावित की जाती है जो इस रोग से ग्रसित हैं
(A) यकृत सिरोसिस
(B) उच्च रक्तचाप
(C) रक्तहीनता
(D) जठरशोथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. नदी, जिसे पश्चिम बंगाल का शोक कहा जाता है, वह है –
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गण्डक
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) दामोदर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. एक आदमी ने दो मेज प्रत्येक ₹ 720 में बेची । एक पर उसे 20% लाभ तथा दूसरी पर 20% हानि हुई, तो ज्ञात करो कि पूरे सौदे में कुल कितनी हानि या लाभ हुआ ?
(A) ₹40 का लाभ
(B) ₹40 की हानि
(C) ₹60 की हानि
(D) न हानि न लाभ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित में से प्रत्यय रहित शब्द कौन-सा है ?
(A) दुस्साहस
(B) धैर्यवान
(C) पुत्रवत्
(D) पत्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. समबाहु त्रिभुज की भुजा और ऊँचाई का अनुपात होता है
(A) √3 : 2
(B) 2 : 1
(C) √3 : 1
(D) 2 : √3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी पत्र नहीं है ?
(A) अनुस्मारक
(B) अधिसूचना
(C) आवेदन पत्र
(D) परिपत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. अधिकांश रोगजनक जीव जो अतिसार का कारण बनते हैं, वे संचारित होते हैं –
(A) मल – मौखिक मार्ग से
(B) कीड़े के काटने से
(C) पशु का व्यक्ति से संपर्क से
(D) बूंदों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. असत्य कथन को छांटिए –
(A) ग्रेफाइट में विस्थानीकृत इलेक्ट्रॉन होते हैं ।
(B) ग्रेफाइट को एक स्नेहक के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(C) ग्रेफाइट विद्युत प्रवाहित नहीं करता है।
(D) ग्रेफाइट की परतीय संरचना होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. दो लम्बवृत्तीय बेलनों की त्रिज्याओं का अनुपात 2:3 तथा ऊँचाईयों का अनुपात 5:4 है, तो दोनों बेलनों के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतनों का अनुपात क्रमशः है
(A) 5:9; 5:6
(B) 6:5; 9:5
(C) 9:5; 6:5
(D) 5:6; 5:9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. यदि राँची को रायपुर कहा जाता है, रायपुर को पटना कहा जाता है, पटना को कटक कहा जाता है तथा कटक को भोपाल कहा जाता है, तो बिहार की राजधानी क्या है ?
(A) पटना
(B) भोपाल
(C) कटक
(D) राँची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया नहीं होती है ?
(A) 2KI + Cl2 → 2KCI + I2
(B) Zn + MgSO4 → ZnSO4 + Mg
(C) Mg + CuSO4 → MgSO4 + Cu
(D) Zn + FeSO4 → ZnSO4 + Fe

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. What is the synonym of “Deform”?
(A) fashion
(B) distort
(C) beautify
(D) mould

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. ‘मोकड़ी’ क्या है ?
(A) ऊन की दरियाँ
(B) मिट्टी के बर्तन
(C) लकड़ी के खिलौने
(D) लाख की चूड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. यदि m संख्याओं का औसत n 2 है और इसी तरह n संख्याओं का औसत m2 है, तब ( m + n ) संख्याओं का औसत है
(A) m n
(B) mn
(C) m/n
(D) m+n

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!