21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस अधिवेशन से देशी रियासतों के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्थन देना प्रारंभ किया?
(A) अमृतसर
(B) लखनऊ
(C) हरिपुरा
(D) नागपु
Click To Show Answer/Hide
22. 1857 के विद्रोह के समय, ठाकुर कुशाल सिंह ने किस जगह विद्रोहियों का नेतृत्व किया?
(A) नसीराबाद
(B) कोटा
(C) एरिनपुरा
(D) आउवा
Click To Show Answer/Hide
23. प्लेनेट डी की यात्रा सूची ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज़ ऑन अर्थ’ में राजस्थान के किस शहर को 2022 में शामिल किया गया है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर
Click To Show Answer/Hide
24. ‘अर्ली चौहान डाइनेस्टीज़’ के लेखक हैं
(A) जी. एन. शर्मा
(B) जी. एच. ओझा
(C) दशरथ शर्मा.
(D) जी. ए. ग्रियर्सन
Click To Show Answer/Hide
25. धूमिल तेंदुआ राष्ट्रीय उद्यान, निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(A) त्रिपुरा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) असम
Click To Show Answer/Hide
26. डी.आर.डी.ओ. ने भारतीय नौसेना में सोनार प्रणाली के लिए परीक्षण मूल्यांकन सुविधा किस शहर में शुरू किया?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) कोच्चि
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) विज़ाग
Click To Show Answer/Hide
27. आय की असमानता को मापा जा सकता है
(i) लोरेन्ज़ वक्र
(ii) गिनी गुणांक
(iii) गरीबी रेखा
(iv) सापेक्ष गरीबी
सही विकल्प चुनें
(A) केवल (i), (ii) और (iv)
(B) केवल (i)
(C) केवल (ii), (iii) और (iv)
(D) केवलं (i), (ii) और (iii)
Click To Show Answer/Hide
28. राजस्थान की वह परम्परा, जिसमें दूल्हे की बारात के घर से चले जाने के बाद घर की स्त्रियों द्वारा लोक नाट्य किया जाता है, कहलाता है
(A) स्वांग
(B) रम्मत
(C) टूटिया
(D) ख्याल
29. पंजाब के मैदानी इलाकों से मानसून पीछे हटने लगता –
(A) मध्य-अक्टूबर में
(B) मध्य-जुलाई में
(C) मध्य-सितंबर में
(D) दिसंबर में
Click To Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन से बालुका स्तूप, प्रचलित पवन की दिशा के सामान्तर विकसित होते हैं?
(A) पैराबोलिक
(B) बरखान
(C) सीफ
(D) अनुप्रस्थ
Click To Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारतीय संविधान की राज्य सूची के अंतर्गत आता है?
(i) स्टाम्प शुल्क
(ii) कस्टम शुल्क
(iii) लग्ज़री टैक्स
(iv) मनोरंजन टैक्स
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) (i) और (iv)
(B) (i), (ii) और (iii)
(C) (ii), (iii) और (iv)
(D) (iii) और (iv)
Click To Show Answer/Hide
32. फतुहात-ए-आलमगीरी’ के लेखक कौन हैं?
(A) दारा शिकोह
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) औरंगज़ेब
(D) ईश्वरदास नागर
Click To Show Answer/Hide
33. राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है
(A) रामगढ़, झुंझुनू
(B) रामगढ़, अलवर
(C) रामगढ़, सीकर
(D) रामगढ़, बारां
Click To Show Answer/Hide
34. राजस्थान जन-आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 प्रभावी हुआ –
(A) 3 मार्च, 2020 से
(B) 7 मई, 2020 से
(C) 31 दिसम्बर, 2020 से
(D) 18 दिसम्बर, 2019 से
Click To Show Answer/Hide
35. निम्न में से कौन-सा (फसल उत्पादक राज्य) सही सुमेलित नहीं है?
(A) चाय – गुजरात
(B) जूट – असम
(C) गेहूँ – उत्तरप्रदेश
(D) चावल – पश्चिमबंगाल
Click To Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) अर्जुनलाल सेठी – बेलूर जेल
(B) जोरावर सिंह – बरेली जेल
(C) विजय सिंह पथिक – टॉडगढ़ जेल
(D) केसरी सिंह बारहठ – हज़ारीबाग जेल
37. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति का जिले की कुल जनसंख्या में प्रतिशत सबसे कम पाया गया है?
(A) बीकानेर और नागौर
(B) नागौर और चूरू
(C) बीकानेर और अजमेर
(D) चुरू और गंगानगर
Click To Show Answer/Hide
38. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
(A) जरगा – लीलागढ़ – सज्जनगढ़ – रघुनाथगढ़
(B) सज्जनगढ़ – लीलागढ़ – रघुनाथगढ़ – जरगा
(C) रघुनाथगढ़ – जरगा – लीलागढ़ – सज्जनगढ़
(D) जरगा – रघुनाथगढ़ – सज्जनगढ़ – लीलागढ़
Click To Show Answer/Hide
39. किस वर्ष में, राजस्थान की पहली हस्तशिल्प नीति जारी की गई ?
(A) 2022
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2021
Click To Show Answer/Hide
40. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की मूल अवधारणा थी
(A) तेज और अधिक समावेशी विकास
(B) सामाजिक न्याय और समानता के साथ विकास
(C) मानव भलाई
(D) मानव संसाधन विकास
Click To Show Answer/Hide