21. भारत में एक बायोपेटेंट कितने वर्ष तक वैध रहता है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Show Answer/Hide
22. भक्ति संत रानाबाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) डेहरा में
(B) पीलीबंगा में
(C) सांचोर में
(D) हरनांवा में
Show Answer/Hide
23. R का वेतन S के वेतन से 30% अधिक है। R के वेतन के सन्दर्भ में S के वेतन की प्रतिशत कमी है
(A) 23%
(B) 30%
(C) 25%
(D) 22%
Show Answer/Hide
24. 36 घण्टों में एक घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मिलती हैं ?
(A) 35
(B) 36
(C) 39
(D) 33
Show Answer/Hide
25. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ? (18 दिसम्बर,के अनुसार)
(A) सुनील अरोरा
(B) ओम प्रकाश रावत
(C) सुशील चन्द्रा
(D) राजीव कुमार
Show Answer/Hide
26. एक राशि साधारण ब्याज पर 25% वार्षिक ब्याज दर से 4 वर्षों में ₹8,800 हो जाती है। राशि (रुपये में) क्या है ?
(A) 2,200
(B) 3,300
(C) 4,400
(D) 1,100
Show Answer/Hide
27. ‘चींटी के पर लगना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) जवाब न देना
(B) घबराहट होना
(C) अधिक घमण्ड करना
(D) विनाश के लक्षण प्रकट होना
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(A) कृतकृत्य, केश, औषध
(B) शृंगार, संगृहीत, ऐक्य
(C) तदुपरांत, तत्त्वावधान, तदनंतर
(D) कोंतेय क्रति, केकैयी
Show Answer/Hide
29. राजस्थान फाउण्डेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 2000
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2001
Show Answer/Hide
30. एक उर्ध्वाधर छड़ की लम्बाई तथा इसकी छाया की लम्बाई का अनुपात 1: √3 हो, तो सूर्य का उन्नयन कोण है.
(A) 45°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 30°
Show Answer/Hide
31. एमएस वर्ड में, जब पेज मार्जिन ऑल्टर किये जाते हैं या जब टेक्सट करंट लाइन पर फिट नहीं होता, तब कौन-सा फीचर टेक्सट को स्वतः ही नेक्सट लाइन में मूव कर सकता है ?
(A) वर्ड एंटर
(B) वर्ड फॉर्मेट
(C) वर्ड स्क्रोल
(D) वर्ड रैप
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से शेखावाटी में किस संगठन की स्थापना 1921 में असहयोग आन्दोलन के प्रभाव में हुई थी ?
(A) चिड़ावा सेवा समिति
(B) शेखावाटी किसान पंचायत
(C) शेखावाटी प्रजामण्डल
(D) शेखावाटी सुधार संघ
Show Answer/Hide
33. का मान क्या है ?
(A) 10/9
(B) 10/99
(C) 100/99
(D) 9
Show Answer/Hide
34. ‘क्षणिक क्रोध जीवन नष्ट कर देता है’ वाक्य में कौन-सा विशेषण है ?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) संकेतवाचक
Show Answer/Hide
35. एक दर्पण में किसी वस्तु X का प्रतिबिम्ब उल्टा व वस्तु से बड़ा बनता है । दर्पण की प्रकृति है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) परवलयिक दर्पण
(D) समतल दर्पण
Show Answer/Hide
36. Choose the correct antonym of the following word from the options given:
Freedom
(A) liberty
(B) unchained
(C) independence
(D) slavery
Show Answer/Hide
37. लक्ष्य सेन एवं किदाम्बी श्रीकांत निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिन्टन
(C) टेनिस
(D) फुटबाल
Show Answer/Hide
38. निम्न दस्तकारों में से किसे टेराकोटा ऑफ मोलेला के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है ?
(A) महेश सोनी
(B) अर्जुन प्रजापति
(C) श्री लाल जोशी
(D) मोहनलाल कुम्हार
Show Answer/Hide
39. सौर मण्डल के बाहर भेजा गया पहला अन्तरिक्ष यान था
(A) मंगलयान
(B) पायोनियर – 1
(C) पायोनियर – 10
(D) चन्द्रयान-2
Show Answer/Hide
40. झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ?
(A) गागरीण दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) तारागढ़ (बूंदी)
(D) चित्तौड़गढ़
Show Answer/Hide
Very nice 🙏