Bihar Previous Year Exam Papers Archives | TheExamPillar

Bihar Previous Year Exam Papers

BSSC Driver Exam 23 Sep 2018 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चालक परीक्षा का आयोजन 23 सितम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार चालक परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the Bihar Driver Exam. This Exam Paper held on 23 September 2018. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar Driver Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 75
Date of Exam – 23 September 2018

BSSC Driver Exam Paper 2018
बिहार चालक परीक्षा 2018

1. यह किसका संकेत है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) केवल तीर की दिशा मे चलें
(2) सड़क पर विभाजक नहीं है
(3) एक बार में केवल एक वाहन जा सकता है
(4) सड़क पर केवल एक लेन है

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. यह संकेत क्या निर्देश देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) U- मुड़ना मना है
(2) दायीं ओर गाड़ी खड़ी करने का स्थान है
(3) बाएँ मुड़ना मना है
(4) दाएँ मुड़ना मना है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. सड़क पर लगा यह चिह्न क्या दर्शाता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) पत्थर लुढ़कने की संभावना
(2) फिसलन भरी सड़क
(3) सीधी ढलान
(4) खतरनाक गहराई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. यह संकेत क्यों लगाया जाता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) धीरे चलें आगे गाँव है
(2) यह लेन (गली) केवल बैलगाड़ी और हथठेलों के लिए है
(3) बैलगाड़ी और हथठेलों का आना जाना मना है क्योंकि ये यातायात प्रवाह में बाधा डालते हैं
(4) बैलगाड़ी और हथठेलों की अनुमति है क्योंकि ये प्रदूषण नहीं करते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. कौन सा चिह्न आगे जाने के लिए दूरी और सही रास्ता दर्शाता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. निम्ननांकित आकृतियों में से कौन सा अन्य से भिन्न है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत ‘आगे सँकरी सड़क है’ का संकेत देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. यह संकेत क्या दर्शाता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) आगे क्रॉसिंग है
(2) U-मुड़ना है
(3) आगे गोल चक्कर है
(4) जाँच के लिए रुकिए

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. रीटा 12 वर्ष की है और उसकी माता 34 वर्ष की है। ग्यारह वर्ष के बाद दोनों की आयु में कितना अन्तर होगा?
(1) 30 वर्ष
(2) 21 वर्ष

(3) 23 वर्ष
(4) 22 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. सितम्बर 2016 से नियुक्त भारतीय रिजर्व बैंक का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(1) सुमित्रा महाजन
(2) अजीम एच. प्रेमजी
(3) उर्जित पटेल
(4) रघुराम राजन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

11. किसी कूट में BORDER को APQEDS लिखा जाता है। उसी कूट में JHELUM को कैसे लिखा जाएगा?
(1) IGKFKV
(2) KIFMVN

(3) KIDMTN
(4) IIDMTN

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. निम्नलिखित में से कौन अन्य से भिन्न है?
(1) टमाटर
(2) बैंगन

(3) आलू
(4) मटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. यह चिह्न किसका संकेत देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) होटल
(2) समुद्रतट

(3) जलपानगृह
(4) अस्पताल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. पादप जीवन में होने वाली निम्नलिखित घटनाओं के लिए कौन-सा सही क्रम है?
i. फलन
ii. पुष्पन
iii. बीज अंकुरण
iv. बीजों का प्रकीर्णन

v. अंकुर
vi. कायिक वृद्धि

(1) (iii), (v), (vi), (ii), (i), (iv)
(2) (ii), (v), (vi), (i), (iv), (iii)
(3) (iii), (iv), (v), (vi), (i), (ii)
(4) (vi), (v), (iv), (iii), (ii), (i)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. एक कमीज की कीमत 849रुपए है, परन्तु एक योजना के अन्तर्गत तीन कमीजें एक साथ खरीदने पर दुकानदार कुछ छूट देता है। एक ग्राहक ने योजना के अन्तर्गत 6 कमीजें खरीदी और कुल 4694 रुपए दुकानदार को दिए। ग्राहक को कितनी छूट मिली?
(1) 350
(2) 200

(3) 300
(4) 400

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्नलिखित मे से कौन एक संघ शासित क्षेत्र लक्षद्वीप की राजधानी है?
(1) सिल्वासा
(2) कवरती

(3) आइजोल
(4) दमन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. 5.5 – 7/2 = ?
(1) 2.5
(2) 3.0

(3) 3.5
(4) 2.0

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. पंचायत समिति का अधिशासी अधिकारी और इसके शासन का प्रमुख कौन होता है?
(1) पटवारी
(2) प्रखण्ड विकास अधिकारी
(3) तहसीलदार
(4) उपप्रभागीय मजिस्ट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत ‘ रूकना नहीं’ के लिए लगाया जाता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. किसी वाहन से अपना वाहन आगे निकालने के लिए हमें कहाँ से जाना चाहिए?
(1) दायीं ओर से
(2) बायीं ओर से
(3) सँकरे पुल से
(4) रेलवे क्रॉसिंग से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

BSSC First Inter Level Re-Exam 10 Dec 2018 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पुनः परीक्षा आयोजन 10 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Re-Exam. This Exam Paper held on 10 December 2018. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Re-Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 10 December 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam Paper 2018
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा 2018

1. नीचे दिये गये विकल्पों में से सही सम्बन्धित संख्या/अक्षर का चयन करें:
GE : 5 :: IG : ?

(1) 5
(2) 8
(3) 7
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. शल्य क्रिया में पटि्टयों के रूप में प्रयोग किया जाता है:
(1) कैल्शियम सल्फेट
(2) कैल्शियम क्लोराइड
(3) एल्युमिनियम सल्फेट
(4) कैल्शियम फास्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. दस संख्याओं का औसत 8 है। यदि प्रत्येक संख्या में 14 से गुणा किया जाता है, तब नई संख्याओं के सेट का औसत क्या है?
(1) 112
(2) 22
(3) 8
(4) 96

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य ‘‘तीव्र और अधिक समावेशी वृद्धि’’ है?
(1) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(2) 10वीं पंचवर्षीय योजना
(3) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(4) 9वीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. भारत में किस राज्य की साक्षरता दर न्यूनतम है?
(1) बिहार
(2) झारखण्ड

(3) राजस्थान
(4) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. X, Y का भाई है; Y, Z का पिता है; Z और W बहनें हैं, तो W, X से कैसे सम्बन्धित है?
(1) भतीजी
(2) भतीजा

(3) साला
(4) चचेरा भाई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. किस राज्य में ‘‘हीरकुद बाँध’’ अवस्थित है?
(1) तेलंगाना
(2) मध्य प्रदेश

(3) ओडिशा
(4) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. किस देश ने महिला हॉकी एशिया कप 2017 जीता?
(1) चीन
(2) दक्षिण कोरिया

(2) भारत
(4) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. 13 संख्याओं का औसत 38 है। यदि प्रथम सात संख्याओं का औसत 36 है और अन्तिम सात संख्याओं का औसत 40 है, तो सातवीं संख्या क्या है?
(1) 42
(2) 40

(3) 38
(4) 36

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. तरंग ऊर्जा आधारित प्रथम संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया?
(1) तिरुवनंतपुरम
(2) पणजी

(3) विशाखापत्तनम
(4) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. दीनबन्धु सार्वजनिक सभा की स्थापना किसकेद्वारा की गयी?
(1) बी. आर. अम्बेडकर
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) महादेव गोविन्द रानाडे
(4) ज्योतिबा फूले

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. ‘‘कलेक्शन च्वाइस एण्ड सोशल वेल्फेयर’’ किसकेद्वारा लिखी गई थी?
(1) अरविन्द पनगड़िया
(2) विमल जालान
(3) अमत्र्य सेन
(4) जगदीश भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. ‘‘इण्डिया विजन 2020’’ किसने तैयार किया है?
(1) अशोक चंद्रा
(2) प्रणव मुखर्जी
(3) सुखमॉय चक्रवर्ती
(4) श्याम प्रसाद गुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. नीचे दिये गये विकल्पों में से बेमेल शब्द का चयन करें:
(1) टमाटर
(2) मूली

(3) आलू
(4) गाजर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. मदर टेरेसा अवॉर्ड 2017 किसको दिया गया?
(1) यूनीसेफ
(2) यूएनएचआरसी
(3) यूनेस्को
(4) यूएनडीपी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. ‘‘संगम योजना’’ सम्बन्धित है:
(1) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मेला से
(2) ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों से
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों से
(4) ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांगों से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. हल करें:
5 × 5 × 5 + 3 × 5 × 5 × 6 + 3 × 5 × 6 × 6 + 6 × 6 × 6

(1) 1452
(2) 1331

(3) 1021
(4) 1352

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. निम्नलिखित श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात करें:
4, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 14

(1) 12
(2) 10

(3) 11
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. मेंडलीव की आवर्त सारणी में, ऊध्र्वाधर कॉलम को ______ कहा जाता है।
(1) समूह
(2) वर्ग

(3) आवर्त
(4) इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. एक निश्चित कोड भाषा में ‘PUMA’ को ‘RWOC’ लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में ‘LAZY’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) MDCB
(2) NDAB

(3) NCBA
(4) MCDB

Show Answer/Hide

Answer – (3)

BSSC First Inter Level Re-Exam 09 Dec 2018 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पुनः परीक्षा आयोजन 09 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Re-Exam. This Exam Paper held on 09 December 2018. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Re-Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 09 December 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam Paper 2018
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा 2018

 

1. निम्नलिखित में किसका उपयोग लेड पेंसिल बनाने में किया जाता है?
(1) सूट
(2) ग्रेफाइट
(3) चारकोल
(4) ग्लीसरॉल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. 12 व्यक्ति किसी काम को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं। इससे चार गुना काम को 6 दिनों में समाप्त करने के लिए कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी ?
(1) 16
(2) 24
(3) 32
(4) 64

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. पानीपत का तीसरी लड़ाई कब लड़ी गई?
(1) 1752
(2) 1760
(3) 1761
(4) 1763

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. सही विकल्प का चयन कर शृंखला को पूरा करें :
88, 64, 24, ?.

(1) 6
(2) 12
(3) 8
(4) 7

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. नीचे दिए गए आरेख में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
BSSC First Inter Level Re-Exam 2018
(1) 41
(2) 61
(3) 31
(4) 51

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. चार अंकीय सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जो 12, 15 एवं 18 से पूर्णत: विभाज्य है।
(1) 9900
(2) 9090

(3) 9990
(4) 9000

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. लोकपाल की स्थापना पहली बार कब की गई थी ?
(1) 1809
(2) 1919

(3) 1862
(4) 1908

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. बिहार में रेलवे का पहिया बनाने का कारखाना स्थित है :
(1) छपरा में
(2) मढ़ौरा में
(3) गया में
(4) मधेपुरा में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द ज्ञात कीजिए :
(1) कान
(2) पैर

(3) आँखें
(4) गला (Throat)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. भूकंप की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?
(1) रिक्टर स्केल
(2) वेव मीटर

(3) रडार
(4) टेलीमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. ‘हाथी परियोजना’ कहाँ आरम्भ की गई?
(1) 1991-92
(2) 1982-83
(3) 1994-95
(4) 1985-86

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. ‘माधव राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है?
(1) राजस्थान
(2) छत्तीसगढ़

(3) मध्य प्रदेश
(4) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. प्रथम रेलवे और परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई?
(1) वडोदरा
(2) चेन्नई

(3) कपूरथला
(4) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. RuPay कार्ड को पहली बार भारत में व्यवसायिक स्तर पर कब जारी किया गया?
(1) 2014
(2) 2010

(3) 2015
(4) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए एक पुरुष एक महिला से कहता है, “उसकी माता तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री है।” वह महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?
(1) माता
(2) दादी/नानी

(3) पति
(4) पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में 480रुपए एवं 3 वर्षों में 520रुपए हो जाती है। ब्याज की वार्षिक दर प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(1) 16 2/3%
(2) 15%

(3) 6 1/3%
(4) 8 1/3 %

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर-समूह को चुनिए :
(1) XZWY
(2) EGDF
(3) NPMO
(4) HIGJ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. ‘थर्मस फ्लास्क’ की खोज किसने की?
(1) मारकोनी
(2) ग्राहम बेल
(3) डेवोर
(4) जे. एल. बीयर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. नीचे दिए गए आरेख में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
BSSC First Inter Level Re-Exam 2018
(1) 15
(2) 12

(3) 16
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. दो संख्याओं का योगफल 15 है एवं उनके वर्गों का योगफल 113 है। बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
(1) 11
(2) 8

(3) 9
(4) 7

Show Answer/Hide

Answer – (2)

BSSC First Inter Level Re-Exam 08 Dec 2018 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पुनः परीक्षा आयोजन 08 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Re-Exam. This Exam Paper held on 08 December 2018. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Re-Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 08 December 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam Paper 2018
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा 2018

1. बिहार में होम रूल लीग के अध्यक्ष कौन थे?
(1) चंद्रवंशी सहाय
(2) मौलाना मजहरुल हक
(3) जनकधारी प्रसाद
(4) ब्रज किशोर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. अनुदैध्र्य तरंग कौन-सी है?
(1) थर्मल विकिरण
(2) एक्स-रे
(3) पराबैंगनी किरणें
(4) भूकंप की तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी कहाँ स्थित है?
(1) पुणे
(2) मुंबई
(3) नई दिल्ली
(4) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. चार वर्ष पूर्व पिता और उसके पुत्र की उम्र का अनुपात 5 : 3 था और चार वर्ष के बाद उनकी उम्र का अनुपात 3 : 2 हो जाएगा। पिता की वर्तमान उम्र कितनी है?
(1) 44 वर्ष
(2) 48 वर्ष
(3) 36 वर्ष
(4) 40 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. 20 पैसे और 25 पैसे के कुल 324 सिक्के हैं जिनका मूल्य 71रुपए है। 25 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी होगी?
(1) 124
(2) 120
(3) 200
(4) 180

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. 220 का 85% + 400 का x% = 347 है, तो x का मान क्या है?
(1) 35%
(2) 40%
(3) 25%
(4) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. मोरक्को की राजधानी है :
(1) रबात
(2) कासाब्लैंका
(3) डकार
(4) मार्राकेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. “आशा की धातु” है :
(1) यूरेनियम
(2) सीसा
(2) थोरियम
(4) प्लूटोनियम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. यदि “दीवार” को “खिड़की” कहा जाए, “खिड़की” को “दरवाजा” कहा जाए, “दरवाजा” को “फर्श” कहा जाए, “फर्श” को “छत” कहा जाए तथा “छत” को “वेंटिलेटर” कहा जाए तो एक व्यक्ति कहाँ खड़ा होगा ?
(1) छत
(2) फर्श
(3) दीवार
(4) खिड़की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. सुपर सीरीज कोरिया ओपन महिला बैडमिंटन 2017 किसने जीता?
(1) पी.वी. सिंधु
(2) जे.एच. संग
(3) नोजुमी ओकुहारा
(4) ली ह्यून

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. क्लोरोफिल में कौन-सा तत्त्व पाया जाता है?
(1) सोडियम
(2) नाइट्रोजन
(3) मैग्नीशियम
(4) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. चीन में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर 2022 एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा?
(1) बीजिंग
(2) शंघाई
(3) तिआनजिन
(4) हांग्जो

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. 40 लीटर मिश्रण में दूध एवं पानी का संगत अनुपात 5 : 3 है। मिश्रण में कितना पानी मिलाया जाए कि दूध एवं पानी का अनुपात समान हो जाए?
(1) 8 लीटर
(2) 10 लीटर
(3) 14 लीटर
(4) 15 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. भारत में नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र ने कब तक के लिए सतत् विकास प्रQेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं?
(1) 2015-2019
(2) 2016-2020
(3) 2017-2021
(4) 2018-2022

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. वर्ष 2015–2016 में भारत में चना का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा था?
(1) कर्नाटक
(2) उत्तर प्रदेश
(3) मध्य प्रदेश
(4) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. स्थानीय पवन मिस्ट्रल में विस्फोट कहाँ हुआ?
(1) फ्रांस
(2) ईरान
(3) स्पेन
(4) स्विट्जरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. भारत में “हररोड डोमर मॉडल” किस पंचवर्षीय योजना पर आधारित थी?
(1) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(2) चौथी पंचवर्षीय योजना
(3) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(4) प्रथम पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. सही दिए गए विकल्प को चुनकर शृंखला को पूरा करें।
2, 54, 250, (…..?)

(1) 786
(2) 729
(3) 1081
(4) 686

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. “मेरे सपनों का भारत” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
(1) एपीजे. अब्दुल कलाम
(2) जय प्रकाश नारायण
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. “द मैन बुकर पुरस्कार” 2017 किसने जीता?
(1) जॉर्ज सॉन्डर्स
(2) कॉलिन गोंजाल्वेस
(3) पॉल बेन्टी
(4) अली एस स्मिथ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

BSSC First Inter Level Exam 05 Feb 2017 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी 2017 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Exam. This Exam Paper held on 05 Feb 2017. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 05 Feb 2017

BSSC First Inter Level Exam Paper 2017
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2017

1. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के प्रथम राज्यपाल (गवर्नर) कौन थे ?
(1) देशमुख
(2) रघुराम राजन
(3) सुरेश माथुर
(4) कृष्णमाचारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. वह विद्यार्थी जिसने j का साइन डिजाइन किया, वह यहाँ पढ़ रहा था :
(1) जे एन यू
(2) IIT बॉम्बे
(3) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(4) IIT मद्रास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. बैंक नोट प्रेस यहाँ पर है :
(1) नासिक
(2) देवास
(3) सालबानी
(4)होशंगाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. जनसंख्या की दृष्टि से चार बड़े राज्य में से यह नहीं है ?
(1) बिहार
(2) उत्तर प्रदेश
(3) महाराष्ट्र
(4) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. इसका प्रति वर्ग किमी जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है :
(1) बिहार
(2) पश्चिम बंगाल
(3) केरल
(4) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. भारत में सुपर कम्प्यूटर जो पहले विकसित किया गया, उसका नाम था :
(1) परम सरिता
(2) आदित्य
(3) अनुपम–अध्या
(4)सागा–220

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. भारत में 4G सेवा का प्रारंभ कब हुआ ?
(1) 2000
(2) 2012
(3) 2016
(4)अभी प्रारंभ नहीं हुई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. यू के (ब्रिटेन) का शेयर मूल्य सूचकांक है :
(1) STOXX
(2) FTSE 100
(3) SET
(4) ICI

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. ‘महामना’ के नाम से किसे जाना जाता था?
(1) गाँधीजी
(2) नेहरू
(3) मालवीय
(4) राजीव गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. सर्वप्रथम भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?
(1) देविका रानी
(2) मधुबाला
(3) मीना कुमारी
(4) नरगिस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. कार्बन कर घोषित करने वाला प्रथम देश था :
(1) स्वीडन
(2) जर्मनी
(3) न्यूजीलैंड
(4) अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. कीवी चिड़िया कहाँ पायी जाती है ?
(1) नॉर्वे
(2) इंग्लैंड
(3) न्यूजीलैंड
(4) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. ब्राजील की मुद्रा है :
(1) रूबल
(2) रीयल
(3) बिर्र
(4) रियाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. निम्नलिखित में से कौन महलों का शहर कहलाता है ?
(1) पटना
(2) कोलकाता
(3) चंडीगढ़
(4) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. किसको “अच्छे समय का राजा” कहा जाता है ?
(1)शाहरुख खान
(2)सलमान खान
(3) विजय माल्या
(4) केजरीवाल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. यह मुम्बई की प्रथम परीक्षण नली शिशु थी और 2016 में इन्होंने एक शिशु को जन्म दिया :
(1) दुर्गा
(2) हर्षा
(3) सिमी
(4) राधा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. इण्डियन एयरलाइन्स की प्रथम महिला पायलट कौन थी ?
(1) दुर्गा बनर्जी
(2) डायना इदुल्जी
(3) नीरजा
(4) आरती साहा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को घर से बैंक के सर्वर्स अभिगम करने की इजाजत दी है ?
(1) SBI
(2) HDFC
(3) Yes बैंक
(4) ICIC

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. वह लेखक/लेखिका जिसका का जन्म बिहार में हुआ था :
(1) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(2) प्रेमचन्द
(3) महादेवी वर्मा
(4) रामकुमार वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. वह हिन्दी साहित्य के एक प्रसिद्ध आलोचक थे :
(1) नामवर सिंह
(2) हरिशंकर परसाई
(3) जयशंकर प्रसाद
(4)निराला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

BSSC First Inter Level Exam 29 Jan 2017 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2017 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Exam. This Exam Paper held on 29 January 2017. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 29 January 2017

BSSC First Inter Level Exam Paper 2017
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2017

1. बुद्ध से संबंधित अवसरों से जुड़े प्रतीकों में ‘स्तूप’ इसका प्रतीक है:
(1) मृत्यु
(2) पहला उपदेश

(3) जन्म
(4) गृह-त्याग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. गुप्त वंश का अंतिम शासक था :
(1) पुरुगुप्त
(2) विष्णुगुप्त

(3) स्कन्दगुप्त
(4) कुमारगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. किसने दाउद को पटना और हाजीपुर से खदेड़ कर बाहर कर दिया?
(1) हुमायूँ
(2) बाबर

(3) जहाँगीर
(4) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. अकबर के राजदरबार में कितने ‘‘रत्न’’ थे?
(1) 7
(2) 9

(3) 100
(4) 24

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. गोवा से पूर्व, पुर्तगालियों की भारत में कौन सी राजधानी थी?
(1) कोचिन
(2) मद्रास

(3) बम्बई
(4) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) अमृतसर
(2) लाहौर

(3) तलवन्डी
(4) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. अंग्रेजों ने बहादुर शाह-II को देश से निकाल कर कहाँ भेज दिया ?
(1) रंगून
(2) श्रीलंका

(3) काला पानी
(4) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. ‘अभिज्ञानम् शाकुन्तलम्’ का प्रथम अंग्रेजी अनुवाद किसने किया?
(1) नेहरू
(2) चेतन भगत

(3) वारेन हेस्टिंग्स
(4) जॉन निकोलसन

Show Answer/Hide

Answer – (*)
सर विलियम जोंस ने 1789 में

9. अंग्रेजों के भारत में राज्यकाल में आखिर से एक पूर्व वायसराय कौन था?
(1) माउंटबैटन
(2) वैवेल

(3) इरविन
(4) मिन्टो

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. चंपारण सत्याग्रह का आरंभ कब हुआ?
(1) 1929
(2) 1917

(3) 1857
(4) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. नेशनल हेराल्ड समाचार-पत्र किसने प्रारंभ किया ?
(1) मोतीलाल नेहरू
(2) जवाहरलाल नेहरू
(3) इन्दिरा गाँधी
(4) राहुल गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. मेगास्थनीज, चंद्रगुप्त मौर्य के कार्यकाल में कौन था?
(1) आक्रमणकारी
(2) राजदूत

(3) पुजारी
(4) मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. गुरु गोबिन्द सिंह की शिक्ष कहाँ हुई और उन्होंने पर्शियन कहाँ सीखी?
(1) लाहौर
(2) अमृतसर

(3) पटना
(4) अम्बाला

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. अमजद अली खान इसको बजाने के लिये जाने जाते हैं:
(1) सरोद
(2) सारंगी

(3) सितार
(4) तबला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. अबाकस (Abacus) की खोज इस दौरान हुई:
(1) शांग सभ्यताकाल
(2) ईरानी सभ्यताकाल
(3) ग्रीक सभ्यताकाल
(4) रोमन सभ्यताकाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. 18वीं शताब्दी में किस देश ने जर्मनी पर शासन किया?
(1) इंग्लैंड
(2) ऑस्ट्रिया

(3) फ्रान्स
(4) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. भारत के दोनों लोक सभा और राज्य सभा में कोरम के लिए कुल सदस्यों का कौन सा अंश आवश्यक है ?
(1) 1/20
(2) 1/10
(3) 1/5
(4) 1/33

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. साप्ताहिक चार्ली हेब्डो कहाँ से प्रकाशित किया जाता है?
(1) लंदन
(2) पेरिस

(3) न्यूयॉर्क
(4) बर्लिन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. HINI इसकेद्वारा होता है:
(1) विषाणु
(2) जीवाणु

(3) कवक
(4) कारण पता नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. यहाँ एक प्रसिद्ध साहित्यिक समारोह प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है:
(1) जयपुर
(2) वाराणसी

(3) उदयपुर
(4) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam 20 Feb 2011 (Answer Key)

बिहार शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित बिहार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा (Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam ) का आयोजन 20 फरवरी 2011 को किया गया था। इस बिहार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा (Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam ) का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam Paper 2011 with official answer key available here. 

Exam  – Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam
Organized by – Bihar Education Council
Total Questions – 100
Date of Exam – 20 Feb 2011

Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam 2011

1. यदि कक्षा में कोई छात्र भयवश प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी ठीक तरह से उत्तर नहीं दे पाता है, तो आप उसे
(1) स्वयं उत्तर बता देंगे
(2) भय के मूल कारणों को जानेंगे
(3) उत्तर देने के लिए बार-बार कहेंगे
(4) दूसरे छात्र से पूछ लेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. जो अध्यापक अपने कर्तव्य की उपेक्षा करके अपने अधिकारियों को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं, वे प्राय; लाभान्वित, होते हैं और अपने साथियों से आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे परिवेश में आप
(1) अपने अन्य साथियों का अनुसरण करेंगे
(2) अपने साथियों से ईर्ष्या करेंगे
(3) कुंठित होकर अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन हो जायेंगे
(4) हानि-लाभ की चिंता किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. आपके विचार से विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना आवश्यक है, क्योंकि इससे
(1) अभिभावक प्रसन्न होते हैं
(2) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
(3) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा शिक्षण से मुक्त रहते हैं
(4) छात्रों को कुछ दिनों तक विद्यालय नहीं जाना पड़ता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. एक अध्यापक के रूप में विद्यालय शिक्षा समिति मे आप
(1) सक्रिय भाग लेंगे
(2) प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे
(3) स्कूल की गलत नीतियों का भंडाफोड़ करेंगे
(4) अभिभावकों को सावधान रहने के लिये कहेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. यदि आपकी लॉटरी खुल जाये तो उसका कुछ भाग खर्च करेंगे?
(1) मंदिर के निर्माण पर
(2) अच्छी पुस्तकों के क्रय पर
(3) अपने लिये फैशनेबल ड्रेस खरीदने पर
(4) सैर-सपाटे पर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. कक्षा के पाठ पढ़ाते समय अचानक कोई छात्र प्रश्न पूछता है जो उस प्रसंग से मेल नहीं खाता है, तो आप
(1) असमय प्रश्न पूछने के लिये छात्र को डाटेंगे
(2) उसी समय छात्र की शंका-समस्या का समाधान करेंगे
(3) पाठ समाप्त होने के बाद समाधान खोजने को कहेंगे
(4) छात्र को आश्वस्त करेंगे कि पाठ समाप्ति के बाद उसकी शंका का समाधान किया जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. एक छात्र ने आपके प्रश्न का जो उत्तर दिया वह पाठ्य पुस्तक में नहीं है। अध्यापक के रूप में आप –
(1) उसे नहीं मानेंगे
(2) उत्तर की समीक्षा कर छात्र के व्यक्तिगत समझ के लिए शाबाशी देंगे
(3) छात्र की शरारत मानेंगे
(4) उसकी उपेक्षा करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. शिक्षण का रुचिकर और प्रभावकारी बनाने के लिए अवाश्यक है
(1) पुस्तकों की सहायता से पढ़ाना
(2) लम्बी-लम्बी कहानियों का समावेश को प्रस्तुत करना
(3) जीवनोपयोगी और व्यावहारिक उदाहरणों को प्रस्तुत करना
(4) महत्वपूर्ण नोट्स लिखाना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. कक्षा-शिक्षण तब अच्छा है, जब छात्र
(1) प्रश्न पूछते रहते हैं
(2) अनुशासित रहते हैं
(3) मन लगाकर सुनते हैं
(4) अध्यापक के व्याख्यान को चुपचाप लिखते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. विकलांगो को सामान्य शिक्षा व्यवस्था में शिक्षित करना चाहिये, क्योंकि
(1) वे सहानुभूति के पात्र हैं
(2) उन्हें सामान्य जीवन में अपने-आपको समायोजित करना हैं
(3) उन्हें शिक्षित करना आवश्यक है
(4) उनकी शारीरिक कमजोरी, मानसिक कमजोरी को बढाती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. आपका स्वयं के प्रति विचार है
(1) मेरा कर्म मुझे साथ नहीं दे रहा है
(2) मेरा भाग्य साथ नहीं दे रहा है
(3) मैं पृथ्वी पर एक बोझ हूँ
(4) मुझे फल की परवाह किये बिना कार्य करते रहना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. एक शिक्षक के रूप मे आपका महत्त्वपूर्ण विचार है
(1) गृहकार्य कम देना
(2) भय द्वारा विद्यार्थी को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करना
(3) कठिन परिस्थिति मे भी आत्म-विश्वास बनाये रखना
(4) दूसरे के सुझावों को महत्व देना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. जब आप कार्य आरम्भ करते हैं, तो किस विषय पर अधिक सोचते हैं?
(1) कार्य की प्रकृति एवं योजना पर
(2) कार्य में लगने वाले समय एवं खर्च पर
(3) कार्य की सफलता एवं असफलता पर
(4) उपर्युक्त सभी पक्षों पर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. आपसे कोई तर्क-वितर्क करे तो आपका उसके प्रति कैसा दृष्टिकोण संभाव्य है?
(1) तर्क-वितर्क करने में कोई संकोच नहीं करेंगे
(2) तर्क-वितर्क करने वाले से छुटकारा पाने के लिये बहाना करेंगे
(3) तर्क-वितर्क करने वाले से कुछ सीखने की कोशिश करेंगे
(4) उसके प्रति कोई रूचि नहीं लेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. अक्सर आप अपना काम निकालना चाहते
(1) दूसरे को कष्ट पहुँचा कर
(2) झूठ-सच बोल कर
(3) समय का सही सदुपयोग करके
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. बच्चों के विकास के लिये उपयोगी मानते
(1) अच्छी पढ़ाई होनी चाहिए
(2) बच्चों के सभी क्रिया-कलापों पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा उनकी गड़बड़ियों को शीघ्र दूर कर देना चाहिए
(3) बच्चों को अच्छी बात बतानी चाहिए
(4) बाल मनोविज्ञान की शिक्षा देनी चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. उदंड छात्रों को आप सही मार्ग पर लायेंगे
(1) उनकी प्रशंसा करके उन्हें सही रास्ते पर लाया जा सकता है
(2) सहानुभूति से ही उन्हें सही मार्ग पर लाया जा सकता है
(3) सख्ती से उन्हें सही मार्ग पर लाया जा सकता है
(4) अच्छी शिक्षा देकर उन्हें सही मार्ग पर लाया जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. यदि कोई छात्र आपसे प्रश्न पूछता है, लेकिन आप उसका उत्तर अच्छी तरह नहीं जानते हैं ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे
(1) छात्र से यह कहेंगे कि उसका प्रश्न असंगत है
(2) छात्र के प्रश्न का कोई उत्तर नहीं देना चाहेंगे
(3) छात्र को डांट कर ऐसे प्रश्न पूछने से हतोत्साहित करेंगे
(4) छात्र को बताएंगे कि उसके प्रश्न का उत्तर मालूम करके आप उसे अगले दिन बता देंगे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. छात्रों में अनुशासन पैदा करने के लिए आप
(1) भय उत्पन्न करेंगे
(2) अनुशासन का महत्त्व बतायेंगे
(3) अनुशासनप्रिय व्यक्तियों के बारे मे बतायेंगे
(4) अनुशासन को जीवन से जोड़कर शिक्षण करायेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. छात्र प्राय; कक्षा मे आपके द्वारा पढ़ाए गए विषय को ध्यान से नहीं सुनते हैं, तो उनके लिए आप
(1) अपनी शिक्षण शैली में सुधार करेंगे
(2) विषय को और अधिक मनोरंजक बनायेंगे
(3) उनकी रूचि की कमी का कारण जानेंगे
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno) Exam 10 April 2011 (Official Answer Key)

पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) द्वारा आयोजित पटना उच्च न्यायालय (सहायक/क्लर्क/स्टेनो) (Patna High Court Assistant / Clerk / Steno) की परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2011 को किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। Patna High Court Assistant/Clerk/Steno Exam Paper 2011 with official answer key available here. 

Exam  – Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno)
Organized by – Patna High Court
Total Questions – 100
Date of Exam – 10 April 2011

Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno) Exam 2011 (Official Answer Key)

1. निम्नलिखित में से भारत के प्रथम गवर्नर जरनल कौन थे?
(1) वारेन हेस्टिंग्स
(2) लॉर्ड माउन्टबेटन
(3) लॉर्ड कार्नवालिस
(4) लॉर्ड विलियम बैंटिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. पुष्कर मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(1) जोधपुर
(2) अजमेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. डायबिटीज रोग से निदान पाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(1) शर्करा
(2) ग्लूकोज
(3) इन्सुलिन
(4) जल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित में रडार के आविष्कारक कौन हैं?
(1) डॉ अलबर्ट टेलर व लियो यंग
(2) जी अलबर्ट
(3) सर जोसेफ स्वान
(4) थॉमस हॉनकाक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. डीजल इंजन का निमार्ण कहाँ होता है?
(1) चेन्नई
(2) कपूरथला
(3) चितरंजन
(4) बंगलौर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. किस क्षेत्र में बुकर पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(1) औषधि
(2) साहस के कार्य
(3) साहित्य लेखन
(4) विज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. भारत में सबसे पहली रेलगाडी कब चलाई गई?
(1) 1845 ई० में
(2) 1853 ई. में
(3) 1875 ई. में
(4) 1880 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. भारत में विद्युत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(1) कोलकाता
(2) चेन्नई
(3) मुम्बई
(4) दार्जिलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नलिखित में से किसमें लोहे की मात्रा अधिक होती है?
(1) चावल
(2) सेब
(3) दालें
(4) सन्तरा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. भारत में आधे से अधिक गन्ने की मीलें कहाँ है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) महाराष्ट्र
(3) पंजाब
(4) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. संसद और विधान सभाओं की विधायी ज्यादतियों (अतिरेक ) की जाँच कैसे की जाती है?
(1) राष्ट्रपति राज्यपाल के अन्तः क्षेत्र द्वारा
(2) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा
(3) न्यायिक समीक्षा द्वारा
(4) आम चुनाव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. ‘पंचतंत्र’ के रचनाकार है
(1) विष्णु शर्मा
(2) देवकी नन्दन खत्री
(3) महादेवी वर्मा
(4) मोहन राकेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. बिहार का शोक किसे कहा जाता है?
(1) कोसी
(2) दामोदर
(3) गंडक
(4) बागमती

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. इनमें से कौन भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त नहीं होते हैं?
(1) राजदूत
(2) प्रधानमंत्री
(3) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(4) उपराष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है?
(1) पानीपत की प्रथम लड़ाई
(2) पानीपत की द्वितीय लड़ाई
(3) बक्सर की लड़ाई
(4) पलासी की लड़ाई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. केन्द्र को सबसे अधिक मुद्रा प्राप्त होती है?
(1) आय कर से
(2) उत्पाद कर से
(3) सीमा कर से
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. निम्नलिखित में कौन योजना आयोग का अध्यक्ष होता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) उपराष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) वित्तमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(1) बी आर अम्बेडकर
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) अल्लादी कृष्णस्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. निम्नलिखित में सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है?
(1) अटलाण्टिक महासागर
(2) हिन्द महासागर
(3) प्रशान्त महासागर
(4) मृत सागर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. विवेकानन्द मेमोरियल रॉक कट हॉल कहाँ स्थित है?
(1) तमिलनाडु
(2) अण्डमान निकोबार
(3) लक्षद्वीप
(4) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Patna High Court Assistant Exam 24 May 2016 (Official Answer Key)

पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) द्वारा आयोजित पटना उच्च न्यायालय के सहायक (Patna High Court Assistant) की परीक्षा का आयोजन 24 मई 2016 को किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। Patna High Court Assistant Exam Paper 2016 with official answer key available here. 

Exam  – Patna High Court Assistant
Organized by – Patna High Court
Total Questions – 100
Date of Exam – 24 May 2016

Patna High Court Assistant Exam 2016
(Answer Key)

Directions (1-5) : In each of the following sentences, an idiom/ phrase is printed in bold. Select the alternative which best describes its use in the sentence.

1. In the last budget, the government brought forward a new scheme of taxation.
(1) Prioritised
(2) Displayed
(3) Notified
(4) Introduced

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. The sales of the company are increasing by leaps and bounds.
(1) As proposed
(2) In calculated ways
(3) Very slowly
(4) Far lesser than expected.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. The police made considerable headway in sorting the papers.
(1) Progress
(2) Movement
(3) Action
(4) Measurement

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. The kind old woman received the stranger with open arms.
(1) With her arms free
(2) With warmth
(3) With restraint
(4) With gratitude

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. My friend ran off helter-skel-ter down the slope.
(1) Unknowingly
(2) With minimum speed
(3) Purposefully
(4) Hurriedly and in confusion.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. Find the misspelt word.
(1) Prioratise
(2) Picturise
(3) Visualise
(4) Individualise

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. Find the misspelt word.
(1) Mendacious
(2) Obnoxcious
(3) Pernicious
(4) Ferocious

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. Find the misspelt word.
(1) Pennetrate
(2) Irritate
(3) Hesitate
(4) Perforate

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. Find the misspelt word.
(1) Passagway
(2) Causeway
(3) Subway
(4) Straightway

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. Find the misspelt word.
(1) Temperature
(2) Temperament
(3) Tempastuous
(4) Temptation

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Directions (11-15) : Fill in the blanks with appropriate words.

11. We ______ respect our parents and teachers.
(1) may have to
(2) will
(3) shall
(4) ought to

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. We are highly disappointed ______ exam results.
(1) about
(2) from
(3) in
(4) with

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. Let us sit down ______ the shade of a tree for sometime.
(1) inside
(2) below
(3) in
(4) on

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. Mother had prepared 20 bis cuits, Rani ate all of them. Therefore, mother called her a ______ .
(1) Digester
(2) Goader
(3) Needy
(4) Glutton

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. You are fortunate ______ having an intelligent and obedient son.
(1) to
(2) with
(3) of
(4) in

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Directions (16-20) : In the following questions some of the sentences have errors and some have none. Find out which part of a sentence has an error. The number of that part is your answer. If there is no error in the sentence, your answer is (4) i.e. there is no error.

16. He is a university professor (1)/ but of his three sons (2)/ neither has any merit. (3) / No error (4)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. After knowing truth (1)/ they took the right decision (2)/ in the matter. (3)/ No error (4)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. It is time you (1)/ decide on your next (2)/ course of action. (3)/ No error (4)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. He who has suffered most (1)/ for the cause (2)/ let him speak. (3) No error (4)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. A cup of coffee (1)/ is an excellent complement (2)/ to smoked salmon. (3) No error (4)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (Official Answer Key)

बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा आयोजित बिहार विधानसभा सहायक / अनुवादक / पुस्तकालय सहायक की परीक्षा का 18 – 24 Dec 2018 को आयोजित किया गया। यह पेपर 24 Dec 2018 को द्वितीय पाली में संपन्न हुआ था। Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (2nd Shift) Answer Key.

Exam  – Bihar Assembly Assistant
Organized by – Bihar Assembly
Total Questions – 100
Date of Exam – 24 Dec 2018

बिहार विधानसभा सहायक परीक्षा
(Bihar Assembly Assistant Exam 2018)

सामान्य सचेतता

1. पुसा रूबी एक किस्म का :
(1) पत्ता गोभी है
(2) बैंगन है
(3) टमाटर है
(4) प्याज है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. निम्नलिखित में से किस देश में बुजकशी एक राष्ट्रीय खेल है ?
(1) चिली
(2) अफगानिस्तान
(3) बारबाडोस
(4) मंगोलिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. बिहार राज्य में, मुजफ्फरपुर में बिहार साइंटिफिक सोसायटी किसने शुरू किया था ?
(1) खुदा बख्श खान
(2) सर सैयद अहमद खान
(3) सैयद इमदाद अली
(4) उरीस अली खान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी ?
(1) 1952
(2) 1951
(3) 1950
(4) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. निम्नलिखित में से किसे उनके “मोरियाहोला” उपन्यास हेतु असमी साहित्य के लिए 2018 में आयोजित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
(1) ध्रुव ज्योति बोरा
(2) जयंता माधब बोरा
(3) चंदना गोस्वामी
(4) ज्ञान पुजारी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक्योंग में किस भारतीय राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया ?
(1) सिक्किम
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) मेघालय
(4) नगालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. निम्नलिखित में से कौन सा बिहार का पहला अंग्रेजी समाचार पत्र था ?
(1) द बिहार हेराल्ड
(2) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(3) द बिहार टाइम्स
(4) द बिहार पेट्रीअट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. 2018 में सिक्किम का पहला हवाई अड्डा का कहाँ उद्घाटन किया गया ?
(1) पाक्योंग
(2) पेलिंग
(3) गेजिंग
(4) गंगटोक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. निम्न में से कौन सी वे नई प्रजातियाँ हैं, जो केरल के पेरियार, टाइगर रिजर्व में शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा टायरनोमिरमेक्स जीनस से संबंधित खोजी हुई नई प्रजातियों में से एक है?
(1) साँप
(2) गिलहरी
(3) चींटी
(4) छिपकली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. 2018 के रैंकिंग के अनुसार निम्नलिखित में से कौन विश्व के प्रथम टेनिस चैम्पियन हैं?
(1) चेंग आइ-चिंग
(2) झूहु यूलिंग
(3) ली संगसू
(4) मिऊ हिरानो

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. नॉर्वेजियन अकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने किसे, वर्ष 2018 के लिए एबेल पुरस्कार प्रदान किया ?
(1) रॉबर्ट पी. लैंगलैंड
(2) एंडू जे. वाइल्स
(3) वेस मेयर
(4) लुइस नायरेनबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र, इनमें से किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
(1) व्हील ऑफ द डेमोक्रेसी
(2) व्हील ऑफ द लौ
(3) व्हील ऑफ द वॉयलेंस
(4) व्हील ऑफ द ह्यूमैनिटी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. रूसी मूल के भारतीय वायुसेना में दो सीटर दो इंजन वाला बहुपयोगी लड़ाकू विमान कौन-सा है, जो One X 30mm GSH बंदूक 8000 kg बाहरी हथियार के साथ ले जा सकता है ?
(1) MiG-27
(2) Mirage-2000
(3) SU-30 MKI
(4) MiG-29

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा भारत में डिजाइन और विकसित की गई, एक लंबी सीमा की, सभी मौसम, सबसोनिक क्रूज मिसाइल कौन सा है ?
(1) निर्भय
(2) वीर
(3) आदित्य
(4) चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. निम्नलिखित में से कौन सा, भारत सरकार का पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन सर्वोच्च अनुसंधान संगठन है, जो देश के जंगली पौधों के संसाधनों पर टैक्सोनोमिक और फूलवादी अध्ययन करता है ?
(1) भारत के वनस्पति और जीव आयोग
(2) भारत की पर्यावरण निगरानी और फूलों का सर्वेक्षण
(3) भारत के फूलों का सर्वेक्षण
(4) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. इनमें से किस निकाय का गठन केवल निर्वाचित सदस्यों से होता है?
(1) ग्राम सभा
(2) जिला परिषद
(3) ब्लॉक कमिटी
(4) ग्राम पंचायत

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. ‘राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड’ 2018 का विजेता निम्नलिखित में से कौन है?
(1) सीरिया सिविल डिफेंस और मॉजन हसन
(2) रॉबर्ट बिलोट
(3) थेल्मा अल्डाना एवं इवान वेलसक्वेज
(4) कोलिन गोंजाल्विस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. जब सातवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत हुई थी, तब भारत का प्रधानमंत्री कौन था?
(1) राजीव गाँधी
(2) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(3) मनमोहन सिंह
(4) इंदिरा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. भारत के राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामांकित कर सकते हैं?
(1) 18
(2) 14
(3) 12
(4) 16

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए गुजराती कवि सितांशु यशसचंद्र को दिया गया?
(1) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(2) सरस्वती सम्मान
(3) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(4) व्यास सम्मान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!