BSSC First Inter Level Exam 29 Jan 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
BSSC First Inter Level Exam Paper 2017

BSSC First Inter Level Exam 29 Jan 2017 (Answer Key)


141.अगर 7964325 का अर्थ6975234 है और 5822139का अर्थ 2859312है, तो 7469851 का अर्थ क्या है ?
(1) 476985
(2) 6471589

(3) 9647158
(4) 9647851

Show Answer/Hide

Answer – (2)

142.निम्न में से कौन पुनव्र्यवस्थित होकर अंग्रेजी का एक सार्थक शब्द बना सकता है ?
(1) HURLPO
(2) KCIENA

(3) EJBATC
(4) XELPOD

Show Answer/Hide

Answer – (3)

143.जो 583का 293 से संबंध है, वह 488 का इसके साथ है :
(1) 291
(2) 378

(3) 487
(4) 581

Show Answer/Hide

Answer – (2)

144. BSSC Inter Level Exam 2017 में x का मान है
(1) 13
(2) 31

(3) 33
(4) 23

Show Answer/Hide

Answer – (1)

145. अगर दक्षिण-पूर्व उत्तर और उत्तर-पूर्व पश्चिम बन जाता है, तो पश्चिम बनेगा
(1) उत्तर-पूर्व
(2) उत्तर-पश्चिम

(3) दक्षिण-पूर्व
(4) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. सूर्योदय पर होडोर इस तरह खड़ा है कि उसकी छाया उसके दाएं पर पड़ रही है। होडोर का मुँह इस तरफ है :
(1) उत्तर
(2) पूर्व

(3) पश्चिम
(4) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

147. एक लड़का उत्तर दिशा में 20 मीटर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 30 मीटर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 35 मीटर चलता है, बाएँ मुड़ता है और 15 मीटर चलता है बाएँ मुड़ता है और 15 मीटर चलता है। उसकी अन्तिम जगह अपनी आरंभ वाली जगह से है
(1) 15 मीटर पश्चिम
(2) 30 मीटर पूर्व
(3) 30 मीटर पश्चिम
(4) 45 मीटर पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

148. अगर A × B का अर्थ है कि A, B के दक्षिण में है; A + B का अर्थ है कि A, B से उत्तर में है, A% B का अर्थ है कि A, B के पूर्व में है, A – B का अर्थ है कि A, B के पश्चिम की तरफ है, तो P% Q + R – S का अर्थ है कि S, Q के प्रति इस दिशा में है :
(1) दक्षिण-पश्चिम
(2) दक्षिण-पूर्व

(3) उत्तर-पूर्व
(4) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

149. राजा पूर्व की ओर 90 मीटर चलता है, दाएं मुड़कर 20 मीटर चलता है, दाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है, उत्तर की तरफ मुड़कर 100 मीटर चलता है। अपनी आरंभ की जगह से वह कितनी दूर है ?
(1) 80 मीटर
(2) 140 मीटर

(3) 100 मीटर
(4) 260 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

150. निम्न मे से कौन-सा शब्द गंदा, बेरी, इशारा, गाँठ से समान लक्षण बाँटता है ?
(1) हिस्सा
(2) मूल्य

(3) समीप
(4) खुला (ओपन)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!