BSSC First Inter Level Exam 05 Feb 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
BSSC First Inter Level Exam Paper 2017

BSSC First Inter Level Exam 05 Feb 2017 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी 2017 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Exam. This Exam Paper held on 05 Feb 2017. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 05 Feb 2017

BSSC First Inter Level Exam Paper 2017
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2017

1. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के प्रथम राज्यपाल (गवर्नर) कौन थे ?
(1) देशमुख
(2) रघुराम राजन
(3) सुरेश माथुर
(4) कृष्णमाचारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. वह विद्यार्थी जिसने j का साइन डिजाइन किया, वह यहाँ पढ़ रहा था :
(1) जे एन यू
(2) IIT बॉम्बे
(3) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(4) IIT मद्रास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. बैंक नोट प्रेस यहाँ पर है :
(1) नासिक
(2) देवास
(3) सालबानी
(4)होशंगाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. जनसंख्या की दृष्टि से चार बड़े राज्य में से यह नहीं है ?
(1) बिहार
(2) उत्तर प्रदेश
(3) महाराष्ट्र
(4) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. इसका प्रति वर्ग किमी जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है :
(1) बिहार
(2) पश्चिम बंगाल
(3) केरल
(4) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. भारत में सुपर कम्प्यूटर जो पहले विकसित किया गया, उसका नाम था :
(1) परम सरिता
(2) आदित्य
(3) अनुपम–अध्या
(4)सागा–220

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. भारत में 4G सेवा का प्रारंभ कब हुआ ?
(1) 2000
(2) 2012
(3) 2016
(4)अभी प्रारंभ नहीं हुई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. यू के (ब्रिटेन) का शेयर मूल्य सूचकांक है :
(1) STOXX
(2) FTSE 100
(3) SET
(4) ICI

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. ‘महामना’ के नाम से किसे जाना जाता था?
(1) गाँधीजी
(2) नेहरू
(3) मालवीय
(4) राजीव गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. सर्वप्रथम भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?
(1) देविका रानी
(2) मधुबाला
(3) मीना कुमारी
(4) नरगिस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. कार्बन कर घोषित करने वाला प्रथम देश था :
(1) स्वीडन
(2) जर्मनी
(3) न्यूजीलैंड
(4) अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. कीवी चिड़िया कहाँ पायी जाती है ?
(1) नॉर्वे
(2) इंग्लैंड
(3) न्यूजीलैंड
(4) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. ब्राजील की मुद्रा है :
(1) रूबल
(2) रीयल
(3) बिर्र
(4) रियाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. निम्नलिखित में से कौन महलों का शहर कहलाता है ?
(1) पटना
(2) कोलकाता
(3) चंडीगढ़
(4) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. किसको “अच्छे समय का राजा” कहा जाता है ?
(1)शाहरुख खान
(2)सलमान खान
(3) विजय माल्या
(4) केजरीवाल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. यह मुम्बई की प्रथम परीक्षण नली शिशु थी और 2016 में इन्होंने एक शिशु को जन्म दिया :
(1) दुर्गा
(2) हर्षा
(3) सिमी
(4) राधा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. इण्डियन एयरलाइन्स की प्रथम महिला पायलट कौन थी ?
(1) दुर्गा बनर्जी
(2) डायना इदुल्जी
(3) नीरजा
(4) आरती साहा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को घर से बैंक के सर्वर्स अभिगम करने की इजाजत दी है ?
(1) SBI
(2) HDFC
(3) Yes बैंक
(4) ICIC

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. वह लेखक/लेखिका जिसका का जन्म बिहार में हुआ था :
(1) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(2) प्रेमचन्द
(3) महादेवी वर्मा
(4) रामकुमार वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. वह हिन्दी साहित्य के एक प्रसिद्ध आलोचक थे :
(1) नामवर सिंह
(2) हरिशंकर परसाई
(3) जयशंकर प्रसाद
(4)निराला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!