BSSC First Inter Level Re-Exam 09 Dec 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
BSSC First Inter Level Re-Exam 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam 09 Dec 2018 (Answer Key)

141. कितने वर्षों में 10000 रुपए की धनराशि 10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 14641 रुपए हो जाएगी ?
(1) 2 वर्ष
(2) 3 वर्ष

(2) 5 वर्ष
(4) 4 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

142. यदि “इरेजर” को “बॉक्स” कहा जाता है, “बॉक्स” को “पेंसिल” कहा जाता है, “पेंसिल” को “थैला” कहा जाता है तथा “थैला” को “पुस्तक” कहा जाता है। छात्र लिखने के लिए किस चीज का प्रयोग करते हैं ?
(1) बॉक्स
(2) थैला

(3) इरेजर
(4) पेंसिल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

143. पानी एवं दूध के 27 लीटर मिश्रण में पानी एवं दूध का अनुपात क्रमश: 5 : 4 है। यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो परिणामी मिश्रण में पानी एवं दूध का संगत अनुपात ज्ञात कीजिए।
(1) 2 : 3
(2) 3 : 4

(3) 4 : 3
(4) 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

144. 18 से 36 तक की सम संख्याओं के वर्गों का योगफल क्या है ?
(1) 7480
(2) 7820

(3) 7420
(4) 7620

Show Answer/Hide

Answer – (4)

145. ‘धमाल’ लोक नृत्य किससे संबंधित है?
(1) जम्मू और कश्मीर
(2) हरियाणा
(3) हिमाचल प्रदेश
(4) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

146. ट्यूबलाइट के अंदर किसका मिश्रण होता है?
(1) मर्करी और आर्गन
(2) सिल्वर और आर्गन
(3) कॉपर और आर्गन
(4) टंगस्टन और आर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. दिए गए विकल्पों में से सही संबंधित शब्द का चयन कीजिए :
मूर्ख : बुद्धिमान :: प्रकाश : ?

(1) चमत्कार
(2) प्रभा

(3) चमक
(4) अंधेरा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

148. 2015-16 के लिए निम्न में से किस रेलवे स्टेशन को पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कृत किया गया?
(1) इलाहाबाद
(2) भोपाल

(3) लखनऊ
(4) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

149. भारत छोड़ो आंदोलन के समय सबसे अधिक समय तक समानांतर सरकार की स्थापना कहाँ की गई थी?
(1) बलिया
(2) तामलूक

(3) तलचर
(4) सतारा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

150. दिए गए विकल्पों में से सही विषम शब्द ज्ञात कीजिए :
(1) जुलाई
(2) अप्रैल

(3) मई
(4) मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (2)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!