141. कितने वर्षों में 10000 रुपए की धनराशि 10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 14641 रुपए हो जाएगी ?
(1) 2 वर्ष
(2) 3 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(4) 4 वर्ष
Click to show/hide
142. यदि “इरेजर” को “बॉक्स” कहा जाता है, “बॉक्स” को “पेंसिल” कहा जाता है, “पेंसिल” को “थैला” कहा जाता है तथा “थैला” को “पुस्तक” कहा जाता है। छात्र लिखने के लिए किस चीज का प्रयोग करते हैं ?
(1) बॉक्स
(2) थैला
(3) इरेजर
(4) पेंसिल
Click to show/hide
143. पानी एवं दूध के 27 लीटर मिश्रण में पानी एवं दूध का अनुपात क्रमश: 5 : 4 है। यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो परिणामी मिश्रण में पानी एवं दूध का संगत अनुपात ज्ञात कीजिए।
(1) 2 : 3
(2) 3 : 4
(3) 4 : 3
(4) 3 : 2
Click to show/hide
144. 18 से 36 तक की सम संख्याओं के वर्गों का योगफल क्या है ?
(1) 7480
(2) 7820
(3) 7420
(4) 7620
Click to show/hide
145. ‘धमाल’ लोक नृत्य किससे संबंधित है?
(1) जम्मू और कश्मीर
(2) हरियाणा
(3) हिमाचल प्रदेश
(4) महाराष्ट्र
Click to show/hide
146. ट्यूबलाइट के अंदर किसका मिश्रण होता है?
(1) मर्करी और आर्गन
(2) सिल्वर और आर्गन
(3) कॉपर और आर्गन
(4) टंगस्टन और आर्गन
Click to show/hide
147. दिए गए विकल्पों में से सही संबंधित शब्द का चयन कीजिए :
मूर्ख : बुद्धिमान :: प्रकाश : ?
(1) चमत्कार
(2) प्रभा
(3) चमक
(4) अंधेरा
Click to show/hide
148. 2015-16 के लिए निम्न में से किस रेलवे स्टेशन को पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कृत किया गया?
(1) इलाहाबाद
(2) भोपाल
(3) लखनऊ
(4) उज्जैन
Click to show/hide
149. भारत छोड़ो आंदोलन के समय सबसे अधिक समय तक समानांतर सरकार की स्थापना कहाँ की गई थी?
(1) बलिया
(2) तामलूक
(3) तलचर
(4) सतारा
Click to show/hide
150. दिए गए विकल्पों में से सही विषम शब्द ज्ञात कीजिए :
(1) जुलाई
(2) अप्रैल
(3) मई
(4) मार्च
Click to show/hide
Read Also : |
---|