Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam Paper

Bihar Preliminary Teacher Assessment (Proficiency) Exam 20 Feb 2011 (Answer Key)

81. किस पदार्थ का उपयोग कीटाणुओं को मारने में किया जाता है?
(1) चीनी
(2) पोटैशियम परमैग्नेट
(3) नमक
(4) काला नमक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. भारत के राष्ट्रपति कितने वर्षों के लिए निर्वाचित किए जाते हैं?
(1) 7 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 4 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. आँवला में कौन-सी विटामिन सबसे अधिक पाई जाती है?
(1) ए
(2) बी
(3) सी
(4) डी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

84. किसी देश के स्थानीय समय की गणना के लिए निम्न में से किसका उपयोग होता है?
(1) अक्षांश
(2) विषुवत् रेखा
(3) देशांतर रेखा
(4) ग्रीनविच मीन टाइम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

85. बल्ब में लगा फिलामेंट किस चीज से बना होता है?
(1) ताँबा
(2) एल्युमीनियम
(3) टंगस्टन
(4) नाईक्रोम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. समुद्र का जल खारा क्यों होता है?
(1) मिट्टी घुली होती है
(2) चूना घुला होता है
(3) लवण घुला होता है
(4) क्षार घुला होता है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. विद्युत् धारा मापने में किस उपकरण का प्रयोग होता है?
(1) कैलोरी मीटर
(2) थर्मोमीटर
(3) आमीटर
(4) नैनोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. खिलजी वंश का संस्थापक कौन था?
(1) आलउद्दीन खिलजी
(2) जलालउद्दीन खिजली
(3) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(4) ग्यासउद्दीन बलबन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. पोलियो किस सूक्ष्म जीव के कारण होता है?
(1) जीवाणु
(2) विषाणु
(3) कवक
(4) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
(1) 1764 ई० में
(2) 1786 ई० में
(3) 1862 ई० में
(4) 1774 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. आलू परिवर्तित रूप है
(1) जड़ का
(2) तना का
(3) फूल का
(4) फल का

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 5 जून
(2) 7 जून
(3) 23 जून
(4) 31 मई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है?
(1) सासाराम
(2) मुंगेर
(3) बक्सर
(4) गया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. किस देश को ‘सूर्योदय का देश’ कहा गया है?
(1) अमेरिका
(2) भारत
(3) चीन
(4) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. इनमें कौन धातु नहीं है?
(1) एल्युमीनियम
(2) लोहा
(3) सोडियम
(4) कार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. दूरी के अनुसार सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह कौन है?
(1) बुध
(2) शुक्र
(3) पृथ्वी
(4) मंगल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. विटामिन-D की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(1) स्कर्वी
(2) बेरी-बेरी
(3) रिकेट्स
(4) घंघा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. किसने कहा था-‘स्वराज हमारा जन्म-सिद्ध अधिकार है।
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) गोपालकृष्ण गोखले
(3) बालगंगाधर तिलक
(4) लाला लाजपत राय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99.ब्रेल लिपि के माध्यम से किस तरह के लोग पढ़ते हैं?
(1) अस्थी विकलांग
(2) दृष्टिहीन
(3) श्रवण नि:शक्त
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. गौतम बुद्ध को बोधगया में किस वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(1) नीम वृक्ष
(2) आम वृक्ष
(3) बोधि वृक्ष
(4) कदली वृक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!