बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पुनः परीक्षा आयोजन 10 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Re-Exam. This Exam Paper held on 10 December 2018. This Question Paper available with answer key.
Exam – Bihar First Inter Level Re-Exam
Organized by – Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 10 December 2018
BSSC First Inter Level Re-Exam Paper 2018
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा 2018
1. नीचे दिये गये विकल्पों में से सही सम्बन्धित संख्या/अक्षर का चयन करें:
GE : 5 :: IG : ?
(1) 5
(2) 8
(3) 7
(4) 9
Click To Show Answer/Hide
2. शल्य क्रिया में पटि्टयों के रूप में प्रयोग किया जाता है:
(1) कैल्शियम सल्फेट
(2) कैल्शियम क्लोराइड
(3) एल्युमिनियम सल्फेट
(4) कैल्शियम फास्फेट
Click To Show Answer/Hide
3. दस संख्याओं का औसत 8 है। यदि प्रत्येक संख्या में 14 से गुणा किया जाता है, तब नई संख्याओं के सेट का औसत क्या है?
(1) 112
(2) 22
(3) 8
(4) 96
Click To Show Answer/Hide
4. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य ‘‘तीव्र और अधिक समावेशी वृद्धि’’ है?
(1) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(2) 10वीं पंचवर्षीय योजना
(3) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(4) 9वीं पंचवर्षीय योजना
Click To Show Answer/Hide
5. भारत में किस राज्य की साक्षरता दर न्यूनतम है?
(1) बिहार
(2) झारखण्ड
(3) राजस्थान
(4) मध्य प्रदेश
6. X, Y का भाई है; Y, Z का पिता है; Z और W बहनें हैं, तो W, X से कैसे सम्बन्धित है?
(1) भतीजी
(2) भतीजा
(3) साला
(4) चचेरा भाई
Click To Show Answer/Hide
7. किस राज्य में ‘‘हीरकुद बाँध’’ अवस्थित है?
(1) तेलंगाना
(2) मध्य प्रदेश
(3) ओडिशा
(4) छत्तीसगढ़
Click To Show Answer/Hide
8. किस देश ने महिला हॉकी एशिया कप 2017 जीता?
(1) चीन
(2) दक्षिण कोरिया
(2) भारत
(4) जापान
Click To Show Answer/Hide
9. 13 संख्याओं का औसत 38 है। यदि प्रथम सात संख्याओं का औसत 36 है और अन्तिम सात संख्याओं का औसत 40 है, तो सातवीं संख्या क्या है?
(1) 42
(2) 40
(3) 38
(4) 36
Click To Show Answer/Hide
10. तरंग ऊर्जा आधारित प्रथम संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया?
(1) तिरुवनंतपुरम
(2) पणजी
(3) विशाखापत्तनम
(4) चेन्नई
Click To Show Answer/Hide
11. दीनबन्धु सार्वजनिक सभा की स्थापना किसकेद्वारा की गयी?
(1) बी. आर. अम्बेडकर
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) महादेव गोविन्द रानाडे
(4) ज्योतिबा फूले
Click To Show Answer/Hide
12. ‘‘कलेक्शन च्वाइस एण्ड सोशल वेल्फेयर’’ किसकेद्वारा लिखी गई थी?
(1) अरविन्द पनगड़िया
(2) विमल जालान
(3) अमत्र्य सेन
(4) जगदीश भगवती
Click To Show Answer/Hide
13. ‘‘इण्डिया विजन 2020’’ किसने तैयार किया है?
(1) अशोक चंद्रा
(2) प्रणव मुखर्जी
(3) सुखमॉय चक्रवर्ती
(4) श्याम प्रसाद गुप्त
Click To Show Answer/Hide
14. नीचे दिये गये विकल्पों में से बेमेल शब्द का चयन करें:
(1) टमाटर
(2) मूली
(3) आलू
(4) गाजर
15. मदर टेरेसा अवॉर्ड 2017 किसको दिया गया?
(1) यूनीसेफ
(2) यूएनएचआरसी
(3) यूनेस्को
(4) यूएनडीपी
Click To Show Answer/Hide
16. ‘‘संगम योजना’’ सम्बन्धित है:
(1) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मेला से
(2) ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों से
(3) ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों से
(4) ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांगों से
Click To Show Answer/Hide
17. हल करें:
5 × 5 × 5 + 3 × 5 × 5 × 6 + 3 × 5 × 6 × 6 + 6 × 6 × 6
(1) 1452
(2) 1331
(3) 1021
(4) 1352
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात करें:
4, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 14
(1) 12
(2) 10
(3) 11
(4) 9
Click To Show Answer/Hide
19. मेंडलीव की आवर्त सारणी में, ऊध्र्वाधर कॉलम को ______ कहा जाता है।
(1) समूह
(2) वर्ग
(3) आवर्त
(4) इकाई
Click To Show Answer/Hide
20. एक निश्चित कोड भाषा में ‘PUMA’ को ‘RWOC’ लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में ‘LAZY’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) MDCB
(2) NDAB
(3) NCBA
(4) MCDB
Click To Show Answer/Hide