BSSC First Inter Level Exam Paper 2017

BSSC First Inter Level Exam 05 Feb 2017 (Answer Key)


41. निम्नलिखित में से कौन-सा देश यह भारत के साथ सबसे कम स्थलीय सीमा बाँटता है ?
(1) बांग्लादेश
(2) चीन
(3) पाकिस्तान
(4) म्यांमार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. रेलवे आधारिक संरचना के लिए इस समय विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा है :
(1) 50
(2) 75
(3) 100
(4) 0

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी देश के व्यक्तियों की आय विषमता ज्ञात करती है?
(1) लॉरेन्ज वक्र

(2) मिन्हास वक्र
(3) जेतली वक्र
(4)चिदम्बरम वक्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. राष्ट्रीय राजमार्ग योजना कब शुरू की गयी ?
(1) 1948
(2) 1975
(3) 1995
(4) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. पीली क्रांति का किससे संबंध है ?
(1) दालें
(2) तिलहन
(3) सूर्यमुखी
(4) मछली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. भारत में उत्पाद की गयी कितने % कॉफी निर्यात की जाती है ?
(1) 20
(2) 70
(3) 10
(4) 50

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. दुर्गापुर इस्पात कारखाना इसकी सहायता से स्थापित किया गया :
(1) जर्मनी
(2) अमेरिका
(3) इंग्लैण्ड
(4) नॉर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. किस वर्ष के बजट में जीएसटी का पहली बार उल्लेख किया गया था ?
(1) 2006 – 07
(2) 2013 – 14
(3) 1998 – 99
(4) 2015 – 16

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. राष्ट्रीयकरण से पहले स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का क्या नाम था ?
(1) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
(2) कम्पनी बैंक ऑफ इण्डिया
(3) बैंक ऑफ मद्रास
(4) बैंक ऑफ बम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. हम इस पंचवर्षीय योजना के मध्य में हैं:
(1) 9वीं
(2) 12वीं
(3) 13वीं
(4) 7वीं

सामान्य विज्ञान और गणित

51. विकर मूलत: होते हैं :
(1) वसा
(2) शर्करा
(3) प्रोटीन
(4) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. मायोपिया के रोगी को इसके निवारण के लिए चाहिए होता है :
(1) अवतल लेंस
(2) उत्तल लेंस
(3) उभयोत्तल लेंस
(4) लेंस प्रत्यारोपण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

53. सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है इससे
(1) हाइड्रोमीटर
(2) हाइग्रोमीटर
(3) लैक्टोमीटर
(4) पोटेन्शियोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. किस प्रकाश की तरंगदैध्र्य सबसे कम होती है ?
(1) लाल
(2) पीला
(3) नीला
(4) बैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

55. कार्य का मात्रक है :
(1) जूल
(2) न्यूट्रॉन
(3) वाट
(4) डाइन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. प्रकाश वर्ष इसकी इकाई है :
(1) दूरी
(2) समय
(3) आयु
(4) प्रकाश तीव्रता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. कौन-सी विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(1) रेडियो
(2) अवरक्त
(3) ध्वनि
(4)पराबैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

58. प्लांक नियतांक का मान जूल्स सेकण्ड में है :
(1) 6.63 × 1034
(2) 16.63 × 10–3
(3) 6.36 × 10–34
(4) 6.63 × 10–34

Show Answer/Hide

Answer – (4)

59. हल्दी पौधे के इस भाग से प्राप्त होती है :
(1) तना
(2) जड़
(3) फल
(4) फूल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

60. क्यूरी ताप का संबंध है इससे
(1) ध्वनि
(2) चुम्बकीयता
(3) रेडियोसक्रियता
(4) लेंस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!