BSSC First Inter Level Exam Paper 2017

BSSC First Inter Level Exam 29 Jan 2017 (Answer Key)


121.अगर ‘WORK’ का कोड 4 – 12 – 9 – 16 है, तो “WOMAN” का कोड होगा
(1) 4 –12 –14 –26 –13
(2) 4 –26 –14 –13 –12
(3) 23 –12 –26 –14 –13
(4) 23 –15 –13 –1 –14

Show Answer/Hide

Answer – (1)

122.अगर DRIVER = 12, PEDESTRIAN = 20, ACCIDENT = 16 हो, तो CAR होगा
(1) 3
(2) 6

(3) 8
(4) 10

Show Answer/Hide

Answer – (2)

123. 2 बालिग और 2 बच्चों के लिए एक संग्रहालय के टिकटों की कीमत 24 है। यदि एक बच्चे के टिकट का मूल्य, बालिग के टिकट के मूल्य से आधा हो तो बालिग के टिकट का मूल्य है
(1) 8
(2) 10

(3) 12
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (1)

124.आरोही क्रम में √2, 3√4 और 4√6 हैं
(1) √2, 4√6, 3√4
(2) 4√6, √2, 3√4
(3) 3√4, √2, 4√6
(4) √2, 3√4, 4√6

Show Answer/Hide

Answer – (1)

125.कौओं की एक पंक्ति में A बायें से 10वाँ है और B दायें से 9वाँ। अपनी जगह आपस में बदलने पर A बायें से 15वाँ है। पंक्ति में कितने कौए हैं ?
(1) 31
(2) 19

(3) 23
(4) 28

Show Answer/Hide

Answer – (3)

126.लड़कों की एक पंक्ति में, एक लड़के का दर्जा किसी भी तरफ से 19वाँ है। पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(1) 36
(2) 37

(3) 38
(4) 20

Show Answer/Hide

Answer – (2)

127. 26 जनवरी, 2008 और 15 मई, 2008 के मध्य कितने दिवस होंगे? (दोनों दिवस शामिल हैं)
(1) 111
(2) 110

(3) 112
(4) 113

Show Answer/Hide

Answer – (1)

128. A और B या समान आयु के हैं या A, B से बड़ा है। C और D समान आयु के हैं या D बड़ा है C से। B बड़ा है C से।
(1) A बड़ा है B से।
(2) B और D समान आयु के हैं।
(3) D बड़ा है C से।
(4) A बड़ा है C से।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

129. दो मानक घनों में, सामने वाले फलकों पर 4 और 3लिखा है। इनके विपरीत फलकों पर लिखे अंकों का योग क्या होगा ?
(1) 7
(2) 10

(3) 11
(4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

निर्देश (130 – 131) : पाँच शहर P, Q, R, S और T भिन्न प्रकार के वाहनों से जुड़े हुए हैं। P और Q नौका और रेल से, S और R बस और नौका से, Q और T वायु (यान) से। P और R नौका से जुड़े हैं। T और R रेल और बस से जुड़े हैं।

130. R से Q जाने के लिए कौन-सा एक वाहन प्रयोग में लाया जा सकता है ?
(1) नौका
(2) रेल

(3) बस
(4) वायु (यान)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

131. शहरों का कौन-सा युग्म किसी भी प्रकार से जुड़ा हुआ है बगैर तीसरे शहर जाए हुए ?
(1) P और T
(2) T और S

(3) Q और R
(4) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

132. निम्न संख्याओं के समूह में, कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(1) 0.50, 1½ , 3.0, 0.25
(2) ½, 0.75, 1½, 1.0
(3) 0.5, 0.75, 1.5, 1
(4) 1.00, 1½, 3.00, 2.00

Show Answer/Hide

Answer – (1)

133. इनमें से कौन-सा चिह्न गायब है ?
BSSC Inter Level Exam 2017

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. इनमें से कौन सा वर्ग गायब है ?
BSSC Inter Level Exam 2017

Show Answer/Hide

Answer – (1)

135.निम्न अक्षरों के समूह में, कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(1) CZHK
(2) MLAG

(3) XUBU
(4) SENO

Show Answer/Hide

Answer – (1)

136. “BF” का “HL” से जो संबंध है, वह “EI” का है इसके साथ
(1) KN
(2) KO

(3) JN
(4) JO

Show Answer/Hide

Answer – (2)

137. जो “रबर” का “वृक्ष” से संबंध है, वह “रेशम” का इसके साथ है :
(1) कपड़ा
(2) कीड़ा

(3) फैब्रिक
(4) बुनाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

138. क्रम 3 1/2 , 2 1/3 ,……. x/41 में x का मान है
(1) 4
(2) 5

(3) 7
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

139. क्रम 2, 2 1/2, 3 1/8 ….. में चौथी संख्या होगी
(1) 4 1/9
(2) 4 9/10
(3) 3 9/10
(4) 3 29/32

Show Answer/Hide

Answer – (4)

140. क्रम 100, 99.5, 98.5, 97, 95, 92.5, 89.5, ? में अगली संख्या होगी :
(1) 86
(2) 68

(3) 79
(4) 85.5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!