81. रक्त के थक्का को जमाने में क्या मदद करता है?
(1) श्वेत रक्त कण
(2) प्लाज्मा
(3) रक्त प्लेटलेट्स
(4) लाल रक्त कण
Click to show/hide
82. दिए गए विकल्पों में से सही संबंधित संख्या को चुनिए :
17 : 44 : : 25 : ?
(1) 87
(2) 75
(3) 55
(4) 43
Click to show/hide
83. यदि ‘MAN’ का कोड शब्द “LNZBMO” है तो ‘JUG’ का कोड ज्ञात कीजिए
(1) PHKIVT
(2) KIVTFH
(3) KITUEH
(4) IKTVFH
Click to show/hide
84. एक कक्ष के 15 लड़कों एवं 10 लड़कियों का औसत वजन 32.6 किग्राहै। यदि लड़कों का औसत वजन 33 किग्रा. है, तो लड़कियों का औसत वजन क्या होगा ?
(1) 34 किग्रा.
(2) 32 किग्रा.
(3) 34.5 किग्रा.
(4) 31.5 किग्रा.
Click to show/hide
85. मिस वल्र्ड 2017 प्रतियोगिता की विजेता कौन है?
(1) एंड्रीया मेजा
(2) स्टेफनिक हिल
(3) मानषी छिल्लर
(4) स्टेफनिक डेल
Click to show/hide
86. किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया गया है?
(1) BPCL
(2) HAL
(3) GAIL
(4) HPCL
Click to show/hide
87. यदि ZB = 25, MC = 93, तो PA = ?
(1) 32 (2) 61
(3) 16 (4) 23
Click to show/hide
88. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लोहा उत्पादक राज्य है?
(1) कर्नाटक
(2) झारखंड
(3) ओडिशा
(4) छत्तीसगढ़
Click to show/hide
89. ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(1) गर्भवती महिलाओं को उचित दाम पर दवा उपलब्ध कराना
(2) सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उचित दाम पर दवा उपलब्ध कराना
(3) उचित दाम कर सिर्फ बीपीएल परिवार को दवा उपलब्ध कराना
(4) पूरे देश में उचित दाम पर दवा उपलब्ध कराना
Click to show/hide
90. आयोडीन किस रूप में पाया जाता है ?
(1) द्रव्य और गैस
(2) द्रव्य
(3) ठोस
(4) गैस
Click to show/hide
91. दो संख्याओं का योगफल 42 है एवं उनका गुणनफल 437 है। उन संख्याओं के मध्य निरपेक्ष अंतर ज्ञात कीजिए।
(1) 4
(2) 2
(3) 6
(4) 8
Click to show/hide
92. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 15 से गुणा करने पर गुणनफल उस संख्या से 112 अधिक हो जाता है।
(1) 14
(2) 8
(3) 16
(4) 12
Click to show/hide
93. राधा का मुख पूर्व की ओर है। वह दक्षिणावत्र्त दिशा में 135° घूमती है तथा फिर वामावत्र्त दिशा में 90° घूमती है। अब राधा का मुख किस दिशा की ओर है ?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) उत्तर
(3) उत्तर-पश्चिम
(4) दक्षिण-पूर्व
Click to show/hide
94. सुरेश छोटा है कमल से परंतु राकेश से बड़ा है। रवीन्द्र छोटा है कमल से परंतु मदन से लम्बा है, कौन सबसे लम्बा है ?
(1) सुरेश
(2) राकेश
(3) रवीन्द्र
(4) कमल
Click to show/hide
95. नीचे दिए गए आरेख में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
(1) 7
(2) 9
(3) 5
(4) 3
Click to show/hide
96. 2015-16 में भारत में किस राज्य ने सर्वाधिक नारियल का उत्पादन किया?
(1) तमिलनाडु
(2) आंध्रप्रदेश
(3) केरल
(4) कर्नाटक
Click to show/hide
97. निम्न व्यंजक को हल करें :
1.7 × 1.7 + 2 × 1.7 × 1.3 + 1.3 × 1.3
(1) 9
(2) 5.1
(3) 3
(4) 6.3
Click to show/hide
98. सही विकल्प का चयन कर शृंखला को पूरा करें :
2, 5, 12, 27, ?.
(1) 68
(2) 56
(3) 62
(4) 58
Click to show/hide
99. राज्यसभा में कितने सदस्य राष्ट्रपतिद्वारा निर्वाचित किए जाते हैं?
(1) 14
(2) 18
(3) 12
(4) 16
Click to show/hide
100. ‘गारो पहाड़ियाँ’ कहाँ अवस्थित हैं?
(1) मणिपुर
(2) मिजोरम
(3) त्रिपुरा
(4) मेघालय
Click to show/hide