BSSC First Inter Level Re-Exam 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam 09 Dec 2018 (Answer Key)

81. रक्त के थक्का को जमाने में क्या मदद करता है?
(1) श्वेत रक्त कण
(2) प्लाज्मा
(3) रक्त प्लेटलेट्स
(4) लाल रक्त कण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. दिए गए विकल्पों में से सही संबंधित संख्या को चुनिए :
17 : 44 : : 25 : ?

(1) 87
(2) 75

(3) 55
(4) 43

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. यदि ‘MAN’ का कोड शब्द “LNZBMO” है तो ‘JUG’ का कोड ज्ञात कीजिए
(1) PHKIVT
(2) KIVTFH

(3) KITUEH
(4) IKTVFH

Show Answer/Hide

Answer – (4)

84. एक कक्ष के 15 लड़कों एवं 10 लड़कियों का औसत वजन 32.6 किग्राहै। यदि लड़कों का औसत वजन 33 किग्रा. है, तो लड़कियों का औसत वजन क्या होगा ?
(1) 34 किग्रा.
(2) 32 किग्रा.

(3) 34.5 किग्रा.
(4) 31.5 किग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

85. मिस वल्र्ड 2017 प्रतियोगिता की विजेता कौन है?
(1) एंड्रीया मेजा
(2) स्टेफनिक हिल
(3) मानषी छिल्लर
(4) स्टेफनिक डेल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया गया है?
(1) BPCL
(2) HAL

(3) GAIL
(4) HPCL

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. यदि ZB = 25, MC = 93, तो PA = ?
(1) 32 (2) 61
(3) 16 (4) 23

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लोहा उत्पादक राज्य है?
(1) कर्नाटक
(2) झारखंड

(3) ओडिशा
(4) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(1) गर्भवती महिलाओं को उचित दाम पर दवा उपलब्ध कराना
(2) सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उचित दाम पर दवा उपलब्ध कराना
(3) उचित दाम कर सिर्फ बीपीएल परिवार को दवा उपलब्ध कराना
(4) पूरे देश में उचित दाम पर दवा उपलब्ध कराना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

90. आयोडीन किस रूप में पाया जाता है ?
(1) द्रव्य और गैस
(2) द्रव्य
(3) ठोस
(4) गैस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. दो संख्याओं का योगफल 42 है एवं उनका गुणनफल 437 है। उन संख्याओं के मध्य निरपेक्ष अंतर ज्ञात कीजिए।
(1) 4
(2) 2

(3) 6
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 15 से गुणा करने पर गुणनफल उस संख्या से 112 अधिक हो जाता है।
(1) 14
(2) 8

(3) 16
(4) 12

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. राधा का मुख पूर्व की ओर है। वह दक्षिणावत्र्त दिशा में 135° घूमती है तथा फिर वामावत्र्त दिशा में 90° घूमती है। अब राधा का मुख किस दिशा की ओर है ?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) उत्तर
(3) उत्तर-पश्चिम
(4) दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. सुरेश छोटा है कमल से परंतु राकेश से बड़ा है। रवीन्द्र छोटा है कमल से परंतु मदन से लम्बा है, कौन सबसे लम्बा है ?
(1) सुरेश
(2) राकेश

(3) रवीन्द्र
(4) कमल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. नीचे दिए गए आरेख में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
BSSC First Inter Level Re-Exam 2018
(1) 7
(2) 9

(3) 5
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. 2015-16 में भारत में किस राज्य ने सर्वाधिक नारियल का उत्पादन किया?
(1) तमिलनाडु
(2) आंध्रप्रदेश

(3) केरल
(4) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. निम्न व्यंजक को हल करें :
1.7 × 1.7 + 2 × 1.7 × 1.3 + 1.3 × 1.3

(1) 9
(2) 5.1

(3) 3
(4) 6.3

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. सही विकल्प का चयन कर शृंखला को पूरा करें :
2, 5, 12, 27, ?.

(1) 68
(2) 56

(3) 62
(4) 58

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. राज्यसभा में कितने सदस्य राष्ट्रपतिद्वारा निर्वाचित किए जाते हैं?
(1) 14
(2) 18

(3) 12
(4) 16

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. ‘गारो पहाड़ियाँ’ कहाँ अवस्थित हैं?
(1) मणिपुर
(2) मिजोरम

(3) त्रिपुरा
(4) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!