BSSC First Inter Level Exam Paper 2017

BSSC First Inter Level Exam 05 Feb 2017 (Answer Key)

81. A एक कार्य को 10 दिन में और B उसको 15 दिन में पूरा करता है। अगर दोनों एक साथ कार्य करें, तो वह कार्य कितने दिन में पूरा हो जाएगा ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. अगर विक्रय मूल्य दोगुना करने पर लाभ तिगुना हो जाता है तो लाभ प्रतिशत है
(1) 66 2/3 %
(2) 100%
(3) 50%
(4) 80%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. NaCl में यह बन्ध है
(1) आयनिक
(2) सहसंयोजी
(3) उपसहसंयोजी
(4) H-बंध

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. कितने प्रकार की क्वान्टम संख्याएँ होती है ?
(1) 5
(2) 2
(3) 3
(4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (4)

85. निम्न में से कौन पुरातत्वीय लकड़ी की आयु निर्धारण करने में प्रयोग किया जाता है ?
(1) 92U235
(2) 6C14
(3) 5U238
(4) 4C12

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. कौन सा समीकरण चार्ल्स नियम को प्रकट करता है ?
(1) V ∝ C/T 

(2) V ∝ 1/P
(3) V ∝ T
(4) T ∝ 1/V

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. इसमें 6 × 1023 परमाणु नहीं है :
(1) 6 ग्रा. कार्बन
(2) 1 ग्रा. हाइड्रोजन
(3) 14 ग्रा. नाइट्रोजन
(4) 35.5 ग्रा. क्लोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. एप्सम लवण इसका योगिक है :
(1) Ca
(2) Mg
(3) Ba
(4) Pb

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. जर्मन सिल्वर में होता है :
(1) Cu
(2) Ag
(3) Ni
(4) Al

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. सम्पर्क विधि इसके निर्माण में प्रयोग होती है :
(1) HNO3
(2) HCl
(3) H3PO4
(4) H2SO4

Show Answer/Hide

Answer – (4)

91. भारी जल का रासायनिक नाम है :
(1) ड्यूटेरियम मोनोक्साइड
(2) ड्यूटेरियम ऑक्साइड
(3) ट्रिटियम ऑक्साइड
(4) ट्रिटियम मोनोक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. श्वेत रक्त कणिकाएँ कितने प्रकार की होती है ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. लसिका इसमें उपस्थित होती है :
(1) संवहन ऊतक
(2) उपास्थि
(3) शल्की ऊतक
(4) तांत्रिका तन्तु

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. पीलिया रोग में रुधिर में निम्न की मात्रा बढ़ जाती है :
(1) बिलिरूवीन
(2) हीमोग्लोबीन
(3) बाइल अम्ल
(4) पाइरूविक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. कौन सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
(1) अग्नाशय
(2) यकृत
(3) फेफड़ा
(4) वृक्क

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. यह सैग्यूवोरस होते हैं :
(1) सर्प
(2) केंचुआ
(3) कॉकरोच
(4) मच्छर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. कौन मास्टर ग्रंथि कहलाती है ?
(1) थायरॉइड
(2) पीयूष
(3) एड्रीनल
(4) अग्नाशय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. यह विटामिन टॉकोफेरॉल होता है :
(1) A
(2) B
(3) D
(4) E

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. यह अपनी सामाजिक व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध है :
(1) गाय
(2) सूअर
(3) मधुमक्खी
(4) मछलियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. नायलॉन इसके एकलकों के मध्य इस प्रकार का बंध है :
(1) आयोनिक
(2) कोमैलेन्ट
(3) एमाइड
(4) हाइड्रोजन मानसिक क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!