21. सही विकल्प का चयन कर शृंखला को पूरा करें।
2, 3, 5, 7, 11, 13, ?.
(1) 19
(2) 17
(3) 29
(4) 23
Click to show/hide
22. एक दुकानदार ने एक रुपया में 12 पेंसिलें खरीदी। 20% लाभ पाने के लिए उस दुकानदार को एक रुपया में कितनी पेंसिलें बेचनी चाहिए ?
(1) 9
(2) 6
(3) 8
(4) 10
Click to show/hide
23. पीआईएल की अवधारणा सबसे पहले कहाँ लागू की गई?
(1) भारत में
(2) ऑस्ट्रेलिया में
(3) यू. एस. ए. में
(4) ब्रिटेन में
Click to show/hide
24. संयुक्त राष्ट्र संघ के 72वें सत्र को किस भारतीय ने संबोधित किया?
(1) सुषमा स्वराज
(2) निर्मला सीतारमण
(3) नरेंद्र मोदी
(4) अरुण जेटली
Click to show/hide
25. नवम्बर, 2017 में साइबर स्पेस पर वैधि क सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(1) नई दिल्ली
(2) हैदराबाद
(3) मुंबई
(4) बेंगलुरू
Click to show/hide
26. एक घड़ी की दर्पण प्रतिबिम्ब 4 : 15 समय दर्शा रही है। घड़ी में सही समय क्या है ?
(1) 8 : 15
(2) 9 : 45
(3) 9 : 15
(4) 7 : 45
Click to show/hide
27. 380 रुपए की धनराशि को A एवं B के बीच बांटा जाता है जिसमें Aके हिस्से के पाँचवें भाग एवं B के हिस्से के आठवें भाग का संगत अनुपात 4 : 7 है। A का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(1) 35 रुपए
(2) 280 रुपए
(3) 20 रुपए
(4) 100 रुपए
Click to show/hide
28. ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?
(1) 1828
(2) 1928
(3) 1825
(4) 1829
Click to show/hide
29. बिहार के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(1) नवादा
(2) सिवान
(3) गोपालगंज
(4) छपरा
Click to show/hide
30. ‘ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर’ में भारत की वैश्विक रैंकिग कितनी है?
(1) 80वाँ
(2) 75वाँ
(3) 76वाँ
(4) 51वाँ
Click to show/hide
31. दूध की सुद्धता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(1) टेकोमीटर
(2) पेरिमीटर
(3) टेक्नोमीटर
(4) लैक्टोमीटर
Click to show/hide
32. बिहार के किस जिले में महिला साक्षरता सर्वाधिक है?
(1) पटना
(2) गया
(3) भोजपुर
(4) रोहतास
Click to show/hide
33. ‘स्वर्ण क्रांति’ का संबंध किस क्षेत्र से है?
(1) जूट
(2) हॉर्टीकल्चर
(3) स्वर्ण
(4) तांबा
Click to show/hide
34. ‘लाइफ ऑफ पई’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) यान मर्टेल
(2) पीटर केन
(3) जेन मैक्वेन
(4) पैट बेकर
Click to show/hide
35. एक संख्या एवं उसके वर्ग का योगफल 240 है। वह संख्या क्या है ?
(1) 20
(2) 15
(3) 14
(4) 16
Click to show/hide
36. निम्नलिखित भिन्नों में से सबसे बड़ा भिन्न कौन-सा है ?
(1) 7/8
(2) 13/14
(3) 5/7
(4) 9/14
Click to show/hide
37. तीन वर्ष पूर्व पिता की उम्र पुत्र की उम्र की नौगुनी थी जबकि आज से 6वर्ष बाद पिता की उम्र पुत्र की उम्र की तिगुनी हो जाएगी। पिता की वर्तमान उम्र ज्ञात कीजिए।
(1) 48 वर्ष
(2) 52 वर्ष
(3) 50 वर्ष
(4) 42 वर्ष
Click to show/hide
38. निम्नलिखित में से किस देश ने दृष्टिबाधितों का क्रिकेट विश्व कप 2018 जीता?
(1) पाकिस्तान
(2) श्रीलंका
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) भारत
Click to show/hide
39. भेड़ के एंथे्रक्स होने का कारण है :
(1) फंजाई
(2) बैक्टीरिया
(3) एल्गी
(4) वायरस
Click to show/hide
40. नील सत्याग्रह बिहार में कहाँ आरंभ की गई?
(1) दरभंगा
(2) पटना
(3) चंपारण
(4) कैमूर
Click to show/hide