BSSC First Inter Level Re-Exam 09 Dec 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
BSSC First Inter Level Re-Exam 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam 09 Dec 2018 (Answer Key)

21. सही विकल्प का चयन कर शृंखला को पूरा करें।
2, 3, 5, 7, 11, 13, ?.

(1) 19
(2) 17

(3) 29
(4) 23

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. एक दुकानदार ने एक रुपया में 12 पेंसिलें खरीदी। 20% लाभ पाने के लिए उस दुकानदार को एक रुपया में कितनी पेंसिलें बेचनी चाहिए ?
(1) 9
(2) 6

(3) 8
(4) 10

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. पीआईएल की अवधारणा सबसे पहले कहाँ लागू की गई?
(1) भारत में
(2) ऑस्ट्रेलिया में
(3) यू. एस. ए. में
(4) ब्रिटेन में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. संयुक्त राष्ट्र संघ के 72वें सत्र को किस भारतीय ने संबोधित किया?
(1) सुषमा स्वराज
(2) निर्मला सीतारमण
(3) नरेंद्र मोदी
(4) अरुण जेटली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. नवम्बर, 2017 में साइबर स्पेस पर वैधि क सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(1) नई दिल्ली
(2) हैदराबाद

(3) मुंबई
(4) बेंगलुरू

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. एक घड़ी की दर्पण प्रतिबिम्ब 4 : 15 समय दर्शा रही है। घड़ी में सही समय क्या है ?
(1) 8 : 15
(2) 9 : 45

(3) 9 : 15
(4) 7 : 45

Show Answer/Hide

Answer – (4)

27. 380 रुपए की धनराशि को A एवं B के बीच बांटा जाता है जिसमें Aके हिस्से के पाँचवें भाग एवं B के हिस्से के आठवें भाग का संगत अनुपात 4 : 7 है। A का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(1) 35 रुपए
(2) 280 रुपए

(3) 20 रुपए
(4) 100 रुपए

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?
(1) 1828
(2) 1928

(3) 1825
(4) 1829

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. बिहार के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(1) नवादा
(2) सिवान

(3) गोपालगंज
(4) छपरा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. ‘ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर’ में भारत की वैश्विक रैंकिग कितनी है?
(1) 80वाँ
(2) 75वाँ

(3) 76वाँ
(4) 51वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

31. दूध की सुद्धता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(1) टेकोमीटर
(2) पेरिमीटर

(3) टेक्नोमीटर
(4) लैक्टोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. बिहार के किस जिले में महिला साक्षरता सर्वाधिक है?
(1) पटना
(2) गया

(3) भोजपुर
(4) रोहतास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. ‘स्वर्ण क्रांति’ का संबंध किस क्षेत्र से है?
(1) जूट
(2) हॉर्टीकल्चर

(3) स्वर्ण
(4) तांबा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. ‘लाइफ ऑफ पई’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) यान मर्टेल
(2) पीटर केन

(3) जेन मैक्वेन
(4) पैट बेकर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. एक संख्या एवं उसके वर्ग का योगफल 240 है। वह संख्या क्या है ?
(1) 20
(2) 15

(3) 14
(4) 16

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. निम्नलिखित भिन्नों में से सबसे बड़ा भिन्न कौन-सा है ?
(1) 7/8
(2) 13/14
(3) 5/7
(4) 9/14

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. तीन वर्ष पूर्व पिता की उम्र पुत्र की उम्र की नौगुनी थी जबकि आज से 6वर्ष बाद पिता की उम्र पुत्र की उम्र की तिगुनी हो जाएगी। पिता की वर्तमान उम्र ज्ञात कीजिए।
(1) 48 वर्ष
(2) 52 वर्ष

(3) 50 वर्ष
(4) 42 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. निम्नलिखित में से किस देश ने दृष्टिबाधितों का क्रिकेट विश्व कप 2018 जीता?
(1) पाकिस्तान
(2) श्रीलंका

(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. भेड़ के एंथे्रक्स होने का कारण है :
(1) फंजाई
(2) बैक्टीरिया

(3) एल्गी
(4) वायरस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. नील सत्याग्रह बिहार में कहाँ आरंभ की गई?
(1) दरभंगा
(2) पटना

(3) चंपारण
(4) कैमूर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!