101. अगर किसी कोड में 134 “अच्छा और स्वादिष्ट” के लिए है, 478 का अर्थ “अच्छी पिक्चर देखो” है, 729 का अर्थ “पिक्चर धुन्धली है”, तो किस अंक का अर्थ है “देखो”
(1) 4
(2) 7
(3) 8
(4) 9
Show Answer/Hide
102. अगर ROSE कोड में 6821 और CHAIR 73456 लिखा जाता है, तो SEARCH कोड में लिखा जाएगा
(1) 246176
(2) 214673
(3) 214763
(4) 216473
Show Answer/Hide
103. किसी कोड में Air कहलाती है Green, Green कहलाता है Blue, Blue कहलाता है Sky, Sky कहलाता है Yellow और Yellow कहलाता है Water। कोड में “Clear Sky” का रंग होगा
(1) Blue
(2) Sky
(3) Yellow
(4) Water
Show Answer/Hide
104. अगर कोड में Z = 2197 है और R = 729 है, तो J है
(1) 216
(2) 124
(3) 512
(4) 125
Show Answer/Hide
105. चेन्नई और पुडुचेरी के बीच 10 टैक्सी चलती हैं। कितने तरीके से, X चेन्नई से पुडुचेरी जाकर भिन्न टैक्सीद्वारा वापिस आ सकता है ?
(1) 90
(2) 100
(3) 20
(4) 19
Show Answer/Hide
106. नौ अंकों 1, 2, ….. 9 से छह अंकों को प्रयोग में लाकर कितनी संख्याएँ बनायी जा सकती हैं ?
(1) 72
(2) 64840
(3) 60480
(4) 120
Show Answer/Hide
107. अगर Z = 52 और ACT = 48 है, तो BAT बराबर है
(1) 39
(2) 41
(3) 44
(4) 46
Show Answer/Hide
108.अगर X और Y दो पासे फेंकते हैं और X खेल की शुरुआत करता है, तो उनके सर्वप्रथम 9 आने की संभावना का अनुपात होगा :
(1) 9 : 8
(2) 8 : 9
(3) 5 : 4
(4) 6 : 3
Show Answer/Hide
109.एक पेटी में 9 गेंदें हैं; 2 लाल, 3 नीली और 4 काली हैं। 3 गेंदें निरुद्देश्यता से निकाली जाने पर क्या संभावना है कि सब भिन्न रंग की होंगी ?
(1) 2/9
(2) 2/7
(3) 7/9
(4) 55/84
Show Answer/Hide
110.दी हुई शृंखला को जारी रखने वाली आकृति का चयन करें :
Show Answer/Hide
111.दी हुई शृंखला को जारी रखने वाली आकृति का चयन करें :
Show Answer/Hide
112. 12 खिलौनों में से 5 कितने तरीकों से चुने जा सकते हैं अगर एक विशेष खिलौना हमेशा सम्मिलित किया जाए ?
(1) 990
(2) 330
(3) 792
(4) 7920
Show Answer/Hide
113.किस आकृतियों के युग्म में वह संबंध है जो निम्न दी गई आकृतियों में है ?
Show Answer/Hide
114.अगर एक घड़ी के डायल को 3 बराबर भागों में बाँटा जाए कि हर भाग के अंकों का योग बराबर है, तो वह योग होगा
(1) 62
(2) 26
(3) 16
(4) 32
Show Answer/Hide
115.शब्द FAINTS में कितने अक्षर अपनी जगह नहीं बदलेंगे अगर अक्षरों को वर्णमाला के क्रम के हिसाब से लिखा जाए ?
(1) 0
(2) 2
(3) 3
(4) 1
Show Answer/Hide
116.एक आदमी हर एक तश्तरी में 9मूँगफली रखता है पर 2 तश्तरी खाली रह जाती हैं। वह दोबारा कोशिश करता है और इस बार हर एक तश्तरी में 6 मूँगफली रखता है। अब उसके पास 3 मूँगफली बच जाती हैं। उसके पास कितनी तश्तरी थीं ?
(1) 9
(2) 6
(3) 7
(4) 13
Show Answer/Hide
117.कौन सी आकृति दी गई शृंखला को सही ढंग से पूरी करती है ?
Show Answer/Hide
118.अगर b = 50/2 और a = (–5)2,निम्न सत्य है :
(1) a = b
(2) a = – b
(3) a = 1/b
(4) a = √b
Show Answer/Hide
119. 7 का न्यूनतम गुणज जो 4 शेषभाग में छोड़ दे जब 6, 9, 15 और 18 से विभाजित किया जाए
(1) 74
(2) 94
(3) 184
(4) 364
Show Answer/Hide
120.कितने भिन्न तरीकों से ‘BANK’ शब्द के अक्षर व्यवस्थित किए जा सकते हैं ?
(1) 12
(2) 24
(3) 16
(4) 8
Show Answer/Hide