Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (Official Answer Key)

बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा आयोजित बिहार विधानसभा सहायक / अनुवादक / पुस्तकालय सहायक की परीक्षा का 18 – 24 Dec 2018 को आयोजित किया गया। यह पेपर 24 Dec 2018 को द्वितीय पाली में संपन्न हुआ था। Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (2nd Shift) Answer Key.

Exam  – Bihar Assembly Assistant
Organized by – Bihar Assembly
Total Questions – 100
Date of Exam – 24 Dec 2018

बिहार विधानसभा सहायक परीक्षा
(Bihar Assembly Assistant Exam 2018)

सामान्य सचेतता

1. पुसा रूबी एक किस्म का :
(1) पत्ता गोभी है
(2) बैंगन है
(3) टमाटर है
(4) प्याज है

2. निम्नलिखित में से किस देश में बुजकशी एक राष्ट्रीय खेल है ?
(1) चिली
(2) अफगानिस्तान
(3) बारबाडोस
(4) मंगोलिया

3. बिहार राज्य में, मुजफ्फरपुर में बिहार साइंटिफिक सोसायटी किसने शुरू किया था ?
(1) खुदा बख्श खान
(2) सर सैयद अहमद खान
(3) सैयद इमदाद अली
(4) उरीस अली खान

4. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी ?
(1) 1952
(2) 1951
(3) 1950
(4) 1947

5. निम्नलिखित में से किसे उनके “मोरियाहोला” उपन्यास हेतु असमी साहित्य के लिए 2018 में आयोजित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
(1) ध्रुव ज्योति बोरा
(2) जयंता माधब बोरा
(3) चंदना गोस्वामी
(4) ज्ञान पुजारी

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक्योंग में किस भारतीय राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया ?
(1) सिक्किम
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) मेघालय
(4) नगालैंड

Read Also ...  BSSC First Inter Level Re-Exam 08 Dec 2018 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. निम्नलिखित में से कौन सा बिहार का पहला अंग्रेजी समाचार पत्र था ?
(1) द बिहार हेराल्ड
(2) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(3) द बिहार टाइम्स
(4) द बिहार पेट्रीअट

8. 2018 में सिक्किम का पहला हवाई अड्डा का कहाँ उद्घाटन किया गया ?
(1) पाक्योंग
(2) पेलिंग
(3) गेजिंग
(4) गंगटोक

9. निम्न में से कौन सी वे नई प्रजातियाँ हैं, जो केरल के पेरियार, टाइगर रिजर्व में शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा टायरनोमिरमेक्स जीनस से संबंधित खोजी हुई नई प्रजातियों में से एक है?
(1) साँप
(2) गिलहरी
(3) चींटी
(4) छिपकली

10. 2018 के रैंकिंग के अनुसार निम्नलिखित में से कौन विश्व के प्रथम टेनिस चैम्पियन हैं?
(1) चेंग आइ-चिंग
(2) झूहु यूलिंग
(3) ली संगसू
(4) मिऊ हिरानो

11. नॉर्वेजियन अकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने किसे, वर्ष 2018 के लिए एबेल पुरस्कार प्रदान किया ?
(1) रॉबर्ट पी. लैंगलैंड
(2) एंडू जे. वाइल्स
(3) वेस मेयर
(4) लुइस नायरेनबर्ग

12. राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र, इनमें से किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
(1) व्हील ऑफ द डेमोक्रेसी
(2) व्हील ऑफ द लौ
(3) व्हील ऑफ द वॉयलेंस
(4) व्हील ऑफ द ह्यूमैनिटी

13. रूसी मूल के भारतीय वायुसेना में दो सीटर दो इंजन वाला बहुपयोगी लड़ाकू विमान कौन-सा है, जो One X 30mm GSH बंदूक 8000 kg बाहरी हथियार के साथ ले जा सकता है ?
(1) MiG-27
(2) Mirage-2000
(3) SU-30 MKI
(4) MiG-29

Read Also ...  BSSC First Inter Level Exam 29 Jan 2017 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा भारत में डिजाइन और विकसित की गई, एक लंबी सीमा की, सभी मौसम, सबसोनिक क्रूज मिसाइल कौन सा है ?
(1) निर्भय
(2) वीर
(3) आदित्य
(4) चक्र

15. निम्नलिखित में से कौन सा, भारत सरकार का पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन सर्वोच्च अनुसंधान संगठन है, जो देश के जंगली पौधों के संसाधनों पर टैक्सोनोमिक और फूलवादी अध्ययन करता है ?
(1) भारत के वनस्पति और जीव आयोग
(2) भारत की पर्यावरण निगरानी और फूलों का सर्वेक्षण
(3) भारत के फूलों का सर्वेक्षण
(4) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण

16. इनमें से किस निकाय का गठन केवल निर्वाचित सदस्यों से होता है?
(1) ग्राम सभा
(2) जिला परिषद
(3) ब्लॉक कमिटी
(4) ग्राम पंचायत

17. ‘राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड’ 2018 का विजेता निम्नलिखित में से कौन है?
(1) सीरिया सिविल डिफेंस और मॉजन हसन
(2) रॉबर्ट बिलोट
(3) थेल्मा अल्डाना एवं इवान वेलसक्वेज
(4) कोलिन गोंजाल्विस

18. जब सातवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत हुई थी, तब भारत का प्रधानमंत्री कौन था?
(1) राजीव गाँधी
(2) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(3) मनमोहन सिंह
(4) इंदिरा गाँधी

19. भारत के राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामांकित कर सकते हैं?
(1) 18
(2) 14
(3) 12
(4) 16

20. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए गुजराती कवि सितांशु यशसचंद्र को दिया गया?
(1) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(2) सरस्वती सम्मान
(3) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(4) व्यास सम्मान

Read Also ...  BSSC First Inter Level Exam 05 Feb 2017 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!