RRB NTPC 2015 Exam Papers - Page 3

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 03 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
03 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
03 April 2016 (Second Shift)

 

1. हाइड्रोजन, हीलियम और अन्य आयनित गैसों के तारे के बीच धूल के बादल को क्या कहा जाता है?
(a) आकाशगंगा
(b) सुपरनोवा
(c) नेब्युला
(d) ब्लैक होल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. सीता ने कहा, “राम का इकलौता भाई मेरे बेटे के पिता का पिता है।” राम का भाई सीता के बेटा से कैसे संबंधित है?
(a) पिता
(b) दादा (Grandfather)
(c) मामा (Uncle Maternal)
(d) चाचा (Uncle Paternal)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अनंत पई द्वारा शुरू की गई भारत की प्रसिद्ध हास्य श्रृंखला को क्या कहा जाता है?
(a) राज कॉमिक्स
(b) अमर चित्र कथा
(c) झंकार
(d) चंदामामा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. लिमरिक (Limerick) क्या है?
(a) एक प्रकार का चूने का पत्थर
(b) ज्यादातर पांच लाइनों की कविता का एक रूप
(c) एक प्रकार का रंगमंच का नाटक
(d) एक प्रकार का शब्दों का खेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दो संख्याओं का योग 437 है और उनका गुणनफल 21982 है। संख्याएँ ज्ञात करें।
(a) 399 तथा 38
(b) 295 तथा 142
(c) 58 तथा 379
(d) 323 तथा 114

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित कर एक सार्थक शब्द बनाए और फिर उन में से एक जो अलग है उसका चयन करें।
(a) ENNI
(b) NEO
(c) EPPI
(d) REETH

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक कक्षा के 12 छात्रों द्वारा प्राप्त किये गये अंकों का माध्य (mean) 67.4 है यदि एक अन्य कक्षा के 15 छात्रों द्वारा प्राप्त किये गये अंकों का माध्य 72.3 है तो दोनों कक्षाओं का संयुक्त माध्य (mean) क्या होगा?
(a) 70.12
(b) 69.85
(c) 71.23
(d) 68.94

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) नीचे दिए गए हैं।
अभिकथन (A): पत्तियों का रंग हरा है।
कारण (R): क्लोरोफिल, एक हरा वर्णक (pigment) पत्तों में मौजूद है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सच है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सच है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. वांछित प्रदर्शन हासिल करने के लिए प्रोजेक्टाइल को तेज करने की तकनीक या डिजाइन की कला को क्या कहा जाता है?
(a) प्राक्षेपिकी
(b) शिला प्रक्षेपक
(c) उत्क्षेपण
(d) रॉकेट विज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. 1896 में आयोजित पहले आधुनिक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी किस शहर ने की थी?
(a) एथेन्स
(b) पेरिस
(c) लंडन
(d) एम्स्टर्डम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. भूटान की राजभाषा कौन सी है?
(a) अंग्रेजी
(b) हिंदी
(c) जोंगखा (Dzongkha)
(d) खमेर (Khmer)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कंप्यूटर में, योसेमाईट, मावेरिक्स, माउंटेन लायन, लायन, स्नो लेओपार्ड, लेओपार्ड, टाइगर, पैंथर, जगुआर, प्यूमा और चीता किसे संदर्भित करते हैं?
(a) Mac OS X के संस
(b) स्टोरेज सर्वर के प्रकार
(c) मैकिनतोश के क्लोन
(d) पॉवरबुक्स (PowerBooks)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. धर्म का विपरीत क्या है?
(a) अधर्म
(b) कर्म
(c) मोक्ष
(d) माया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एक व्यक्ति एक निश्चित गति से चलता है और अपनी मंजिल पर 1 घंटा 40 मिनट में पहुँच जाता है जो 6 किमी दूर है। यदि उसने दौड़कर यही दूरी 1 घंटे 20 मिनट में तय की होती तो गति में कितना अंतर होता?
(a) 1 कि.मी./घंटा
(b) 0.9 कि.मी./घंटा
(c) 1.5 कि.मी./घंटा
(d) 1.9 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. LIGO, लेजर इंटरफेरोमीटर ऑबजीवेटरी हाल ही में खबरों में क्यों था?
(a) मंगल ग्रह में पानी की खोज के कारण
(b) हीरे से भरे सितारे की खोज के कारण
(c) गुरुत्वाकर्षण लहरों की खोज के कारण
(d) बिग बैंग सिद्धांत को गलत साबित करने के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. मनु ने एक दर्जन घड़ियाँ 1454.64 रुपये प्रति घड़ी की दर से बेची तथा 16% का लाभ अर्जित किया। घड़ियों का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
(a) 1254.00
(b) 1362.36
(c) 15048.00
(d) 16348.32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. हाल ही में अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे छिपी हुई किस चीज की खोज हुई थी?
(a) एक बहुत बड़ी पर्वत श्रृंखला
(b) एक लुप्त राज्य
(c) एक बहुत बड़ी घाटी की प्रणाली और झील
(d) एक विशाल डायनासोर का कंकाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. 229301 में 9 के स्थानीय मान तथा अंकित मान का अंतर ज्ञात करें।
(a) 9292
(b) 8991
(c) 0
(d) 220

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (19 – 21) :
निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।

पाँच आचार-आम, नीबू, टमाटर, करौंदा और लहसून बाएँ से दाएँ एक पंक्ति में पाँच जार में क्रमरहित रखे जाते है।
1. करौंदा किसी भी किनारे पर नहीं है।
2. आम और लहसुन के बीच में एक जार है।
3. टमाटर नींबू के बाईं ओर रखा गया है।
4. बाएँ से दूसरे जार में लहसुन है।

19. नींबू बाएं से जार में है।
(a) पांचवें
(b) चौथे
(c) तीसरे
(d) प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. बीच वाले जार में है
(a) आम
(b) टमाटर
(c) करौंदा
(d) नींबू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21. निम्नलिखित में से किनके बीच में दो जार हैं
(a) नींबू और करौंदा
(b) करौंदा और टमाटर
(c) आम और नींबू
(d) टमाटर और आम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 02 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 02 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
02 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
02 April 2016 (Second Shift)

1. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’ है, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ है, ‘x’ का अर्थ ‘+’ है, और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ है; तो अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करें:
15 + 7 x 12 ÷ 7
(a) 110
(b) 107
(c) 104
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 13 है। यदि उन अंकों को आपस में बदल दिया जाता है, तो संख्या 27 से घटती है। बदली हुई संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 85
(b) 76
(c) 67
(d) 58

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एक 20 मीटर लंबी सीढ़ी एक खड़ी दीवार पर टिकी है। यह जमीन के साथ 60 डिग्री का कोण बनाती है। दीवार से सिढी के पैरों की बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 10 मी.
(b) 17.32 मी.
(c) 34.64 मी.
(d) 30 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. चिन्हों के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें:
25 5 17 9 = 133
(a) x, – , ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) x, +, –

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स-किरणों की खोज की?
(a) विल्हेम रोएंटजेन (Wilheim Roentgen)
(b) फिलिप लेनार्ड (PhilippLenard)
(c) मैरी क्यूरी (Marie Curie)
(d) विलियम क्रूक्स (William Crookes)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. एक दो अंकों की संख्या अपने अंकों के योग की 4 गुनी है। यदि संख्या में 27 जोड़े जाएं तो यह अपने अंकों के योग की 7 गुना हो जाती है। यह दो अंकों की संख्या क्या है।
(a) 24
(b) 12
(c) 48
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्त्य (HCF) तथा लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्रमशः 7 और 252 है। यदि एक संख्या 28 हो, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 252
(b) 63
(c) 126
(d) 56

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 25 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(b) 25 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है।
(c) 30 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(d) 30 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. पहले जोड़े में दिये गए शब्दों के समान दिये गए विकल्पों में से संबंधित जोड़े को चुनें।
UAE : DIRHAM :: KOREA : _______

(a) LIRA
(b) KYAT
(c) WON
(d) TAKA

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किस देश को 2011 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
(a) इरिट्रिया (Eritrea)
(b) दक्षिण सूडान (South Sudan)
(c) स्लोवाकिया (Slovakia)
(d) ब्रुनेई (Brunei)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. रामखेलिया किस राज्य का एक लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. P ने एक वस्तु 1200 रुपये में खरीदी और इसे 10% लाभ पर बेच दिया। यदि यह 1380 रुपये में बेची गई होती तो लाभ में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. भारतीय संविधान में उल्लिखित आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गए हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(b) यूनाइटेड किंगडम (UK)
(c) जर्मनी
(d) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. श्रीलंका (तब सीलोन) को किस वर्ष डोमिनियन ऑफ सीलोन के रूप में स्वतंत्रता प्रदान की गई थी?
(a) 1948
(b) 1972
(c) 1947
(d) 1968

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (15 – 17):

निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।
नीचे एक कंपनी का तिमाही बिक्री डेटा दिया गया है।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

15. FY12-13 से FY13-14 में कंपनी की बिक्री का साल दर साल विकास (प्रतिशत में) कितना है?
(a) 20%
(b) 22.5%
(c) 25%
(d) 27.5%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. वित्तीय वर्ष 14-15 के लिए कुल बिक्री कितनी है?
(a) रु. 168 लाख
(b) रु. 178 लाख
(c) रु. 188 लाख
(d) रु. 158 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. वित्तीय वर्ष 13-14 के लिए प्रति तिमाही औसत बिक्री क्या है?
(a) रु. 31 लाख
(b) रु. 32 लाख
(c) रु. 34 लाख
(d) रु. 35 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्यों में से एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए उसे व्यवस्थित करें:
P : all people through its impact on
Q : the growth in human population
R : the economy and environment
S : around the world has affected
उचित क्रम क्या होना चाहिए?
(a) SRQP
(b) QSPR
(c) PQRS
(d) QRPS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. 8 के प्रथम 20 गुणकों का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 78
(b) 80
(c) 4
(d) 82

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब उल्टा होता है।
(b) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब मूल छवि से दोगुना होता है।
(c) रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब का आकार वस्तु के समान होता है।
(d) रेटिना पर निर्मित प्रतिबिंब उर्ध्व होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 31 March 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 31 March 2016 के द्वितीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
31 March 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
31 March 2016 (Second Shift)

 

1. इनमें से कौन सी पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. APJ. Abdul Kalam) द्वारा लिखित नहीं है?
(a) द साइटिफिक इंडियन (The Scientific)
(b) इनविजनिंग एन एम्पॉवर्ड (Envisioning an Empowered Nation)
(c) माय, कंट्री, माय लाइफ (My Country, My Life)
(d) इग्नाइटेड माइंडस (Ignited Minds)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. नीचे कुछ कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष दिए गए है।?
कथनः
1. सैम राम से अधिक सोता है, जो प्रतिदिन केवल 5 घंटो तक सोता है।

2. श्याम 8 घंटो तक साता है, जो सैम की तुलना में 2 घंटे कम है।
निष्कर्षः
I. सैम 6 घंटो तक सोता है।
II. राम को नींद की बुरी आदत है।
कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों से तर्कसंगत है?
(a) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(b) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(c) I और II दोनो तर्कसंगत है।
(d) न तो I न ही II तर्कसंगत है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. शब्दों के चार जोड़े दिये गए है। इनमें से भिन्न को चुनें।
(a) Horse: Calf
(b) Deer : Fawn
(c) Fish : Fry
(d) Goat: Kid

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. एक आदमी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा करता है। यदि उतने गति में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की वृद्वि की होती, तो वह उतने ही समय में 50 किलोमीटर अधिक तय कर सकता था। तय की गयी वास्तविक दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 40 कि.मी.
(b) 20 कि.मी.
(c) 30 कि.मी.
(d) 48 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. अंतरिक्ष पर्यटन का मतलब क्या है?
(a) वैज्ञानिक अंतरिक्ष अन्वेषण
(b) छुट्टी मनाने के लिए अंतरिक्ष यात्रा
(c) केवल हवाई यात्रा के माध्यम से दुनिया घुमना।
(d) मंगल ग्रह तक पहुँचना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. अगर Sun : Star तो Moon :
(a) Star
(b) Planet
(c) Comet
(d) Satellite

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. {10, 11, 12, 9, 8} समुच्चय का मानक विचलन है।
(a) 1
(b) √2
(c) 2
(d) 2√2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि S का मतलब ‘+’ है L का मतलब ‘x’ U का मतलब ‘÷’ K का मतलब है ‘-’ तो,
21 S 1 U 7 L 15 U 6 L 14 K 55
का मान कितना है।
(a) -50
(b) 26
(c) -26
(d) 29

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘गांधी शांति पुरस्कार’ ये वार्षिक पुरस्कार ______ दिया जाता है?
(a) केवल व्यक्त्यिों को
(b) केवल संस्थाओं को
(c) व्यक्तियों और संस्थाओं को
(d) संस्थाओं के समूह को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. एक वस्तु 12.5% के लाभ पर 4,500 रूपये में बेची गयी। उसकी लाभ राशि कितनी थी?
(a) 125 रूपये

(b) 250 रूपये
(c) 500 रूपये
(d) 300 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. 1 अप्रैल 2010 से बैंको ने बचत खाते की शेष राशि पर _____ ब्याज देना शुरू किया है।
(a) वार्षिक आधार पर
(b) छमाही आधार पर
(c) तिमाही आधार पर
(d) दैनिक आधार पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि SWEET, XAHGU के जैसे लिखा जाता है तो HORSE = _______
(a) MSUVF
(b) MTVUF
(c) MTVUD
(d) MSUUF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित शहरों में से कौनसा एक ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत जनवरी 2016 में केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 प्रस्तावित स्मार्ट सिटीज की पहली सूची में शामिल है?
(a) गुवाहटी
(b) मुंबई
(c) वड़ोदरा
(d) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘गैलन’ सामान्यतः _____इस्तेमाल किया जाता है।
(a) गति के लिए
(b) एक कंटेनर के लिए
(c) आयतन के माप के रूप में
(d) कंटेनरों को बैरल के संदर्भ में व्यक्त करने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. बॉमी, इंदु के भाई की बेटी है। इंदु की एक बहन चंदा है और एक भाई गोपाल है। तो बॉमी का गोपाल से क्या रिश्ता है?
(a) बहन
(b) पिता
(c) बेटी
(d) भतीजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(a) ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन दो अलग-अलग मुद्दे है।
(b) ग्लोबल वार्मिंग से पूरे वर्ष के दौरान ग्लेशियर में बनने वाली बर्फ कम हो जायेगी।
(c) ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जल स्तर कम हो सकता है।
(d) ग्लोबल वार्मिंग के कारण रेगिस्तान कम हो सकते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. इनमें से भिन्न ज्ञात करें
(a) Nacl
(b) Na2CO3
(c) H2O
(d) He

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. भुण के मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाने वाला जीका (ZIKA) वायरस द्वारा वहन होता है।
(a) मच्छर
(b) जल
(c) वायु
(d) भोजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक विशेष कोडिंग भाषा में, Ginger is a root को 4123 लिखा जाता है A tree has a root को 75, 422 लिखा जाता है और Tree is green को 385 लिखा जाता है तो कौन सी अंक द्वारा root लिखा जाता है।
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. विपीन चंद्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी ‘लाल बाल-पाल’ के रूप में जाने जाते थे। उनमें से दो अन्य कौन थे?
(a) सुभाष चंद्र बोस और बाल गंगाधर तिलक
(b) बाल गंगाधर तिलक और लाला ताजपत राय
(c) लाला लाजपत राय और भगत सिंह
(d) राम प्रसाद बिस्मिल और भीकाजी कामा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 30 March 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
30 March 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
30 March 2016 (Third Shift)

 

1. भारत में स्थापित पहले बैंक का नाम क्या था?
(a) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) इम्पीरियल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक किसान ने 18 लाख रूपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा और पंजीकरण, बाड़ लगाना आदि के लिए 3 लाख रूपये खर्च किये। यदि उसने वह टुकड़ा 24.57 लाख रूपये में बेच दिया, तो उसका लाभ प्रतिशत में कितना होगा।
(a) 15%
(b) 14.15%
(c) 16.5%
(d) 170%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एक खंभा जिराफ से ऊँचा है जो एक पेड़ से ऊँचा है। एक सिग्नल खंभे से छोटा है, लेकिन मकान से ऊँचा है, जो जिराफ से भी ऊँचा है। तो सबसे छोटा कौन है
(a) सिग्नल
(b) जिराफ
(c) पेड़
(d) इमारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. अंतराष्ट्रीय समुद्री संगठन (Maritime Organization) किससे संबंधित है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) समुद्री प्रदूषण
(c) भोजन में मिलावट
(d) वनों की कटाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है
कथनः
1. X 7 मीटर लंबा है, Y की ऊँचाई Z की आधी है, जिसकी ऊचाई X से 3 गुना अधिक है।
2. Z से ऊँचा P है, लेकिन वह A और B से छोटा है।
निष्कर्षः
I. B सबसे लंबा है।
II. X, Y और 2 की औसत ऊँचाई 10 मीटर से कम है।
दिए गए विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढ़ग से सही है।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनो निष्कर्ष I व II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. अली 2 मिनट और 30 सेकण्ड में 300 मीटर की दूरी को तय करता है। उसकी गति कि.मी./घंटा से कितनी होनी चाहिए।
(a) 6.9
(b) 7.1
(c) 7.2
(d) 7.3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. B के पास 32 पेन, 24 पेन्सिलें और 16 रबड़ है। इन तीन प्रकार की वस्तुओं में से किसी भी वस्तु को बिना छोड़े Bइनके कितने सेट बना सकता है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक ब्लीचिंग एजेंट नहीं है?
(a) सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium hyprochlorite)
(b) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट (Calcium hypochlorite)
(c) हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen sulphide)
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen Sulphide)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित में से कौन सी एक अंतरक्षि-आधारित संवर्धन प्रणाली है?
(a) इनसैट (INSAT)
(b) गगन (GAGAN)
(c) जीसैट (GSAT)
(d) सरल (SARAL)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. किस देश ने अपने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के भाग के रूप में 24 नवंबर 2015 को अपना पहला व्यावसायिक उपग्रह प्रक्षेपित किया?
(a) रूस
(b) भारत
(c) जापान
(d) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. यदि कमजोर करना : थका देना तो पुनः पूर्ति करना
(a) श्वास छोड़ना
(b) श्वास लेना
(c) पुन: उपयोग
(d) पुन: स्थापित करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन से देश द्वारा की जाना निश्चित हुआ है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) वेस्टइंडीज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. 10 लोग एक काम को 30 दिनों में कर सकते है। तो 15 लोग मिलकर उतने ही दोगुने काम को कितने दिनों में पूरा कर लेगें?
(a) 20
(b) 25
(c) 40
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक व्यक्ति के पास कुल 165 रूपये है, जो 5 रूपये, 10 रूपये और 20 रूपये मूल्य के क्रमश: 3 : 2 : 1 के अनुपात में है। तो 20 रूपये के सभी नोटो का कुल मुल्य कितना है?
(a) 60 रूपये
(b) 100 रूपये
(c) 40 रूपये
(d) 80 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. उस सही विकल्प को चुने, जो नीचे दिए गये गए जोड़े के समान संबंध को दर्शाये:
बाध्यकारी : अनिवार्य
(a) दर्शन : आदर्शवाद
(b) धारणा : कथन
(c) उदारता : संकीर्णता
(d) परिकल्पना : अनुमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन ASCII के बारे में सत्य है?
(a) एक प्रोग्रामिंग भाषा है।
(b) ASCII चार्ट डेसीमल के लिए नहीं है।
(c) जानकारी के आदान-प्रदान के लिए अमेरिकी सुरक्षा कोड है
(d) एक अक्षर एन्कोडिंग की स्कीम है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. यदि एक बहुभु का आंतरिक कोण 108 है, तो यह एक है।
(a) अटकोण (Oction)
(b) षट्कोण (Hexagon)
(c) पंचभुज (Pentagon)
(d) चतुर्भुज (Tetragon)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. रूपये का चिहन ‘₹’ _____ है।
(a) एक देवनागरी अक्षर
(b) एक रोमन अक्षर
(c) सकत लिपि
(d) रोमन एवं देवनागरी अक्षरों का एक संयोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सचिन तेंडुलकर ने 1989 में टेस्ट करियर की शुरूआत कहाँ से की थी?
(a) कराँची, पाकिस्तना
(b) मुंबई, भारत
(c) कोलकाता, भारत
(d) मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. पैरासिटामोल नामक दवा है:
(a) दर्दनाशक (एनाल्जेसिक)
(b) ज्वरनाशक (एंटीपाइरेटिक)
(c) दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (एनाल्जेसिक एवं एंटीपाइरेटिक)
(d) नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी औषधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 30 March 2016 के द्वितीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
30 March 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
30 March 2016 (Second Shift)

 

1. प्रसिद्ध कैटन टॉवर (Canton Tower) किस देश में स्थित है?
(a) चीन
(b) तुर्की
(c) कुवैत
(d) दुबई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. वर्तमान में प्रचलित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज डिजाईन किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) मैडम कामा
(c) पिगली वेंकय्या
(d) सुचेता कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है?
(a) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (Liquefied Natural Gas)
(b) संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)
(c) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas)
(d) संपीडित पेट्रोलियम गैस (Compressed Petroleum Gas)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 2014 के एशियाई खेलों (Asian Games) में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली मुक्केबाज भारतीय महिला कौन थी?
(a) लैशराम सरिता देवी
(b) मैरी कॉम
(c) अरुणा मिश्रा
(d) सरजूबाला देवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. श्रावणबेलगोला (Sharvanbelgola) कहां पर स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. यदि नीचे दिया गया समीकरण सही है, तो इसके लिए किन चिन्हों को आपस में बदल देना चाहिए?
7 – 11 + 1 x 5 ÷ 50 = 2
(a) – और +
(b) – और ÷
(c) + और ÷
(d) x और –

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक खुदरा व्यापारी ने 2 दर्जन आम खरीदे और 1 ½ दर्जन आम के क्रय मूल्य की दर से बेच दिये, तो उसे कुल लाभ कितना प्रतिशत हुआ?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 33.33%
(d) 30.30%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भूकंप आने का कारण क्या है?
(a) पृथ्वी की सतह की ग्लोबल वार्मिंग।
(b) पृथ्वी की जनसंख्या वृद्धि।
(c) भूमिगत परमाणु विस्फोट परीक्षण।
(d) पृथ्वी की विवर्तनिक प्लेटों (टेक्टोनिक प्लेटों) की गति।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. 12, 18, 21 तथा 28 का तद्युतम समापवर्त्य (L.C.M.) ज्ञात कीजिए।
(a) 84
(b) 252
(c) 128
(d) 254

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. A और B एक काम को 6 दिनों में पूरा कर सकते है। अकेला A उसी काम को 12 दिनों में पूरा कर सकता है, तो अकेला B उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. दो रेखाओं के समीकरण y = x + 22 और y = 2x + 10 है, तो y का मान कितना होगा?
(a) 12
(b) 22
(c) 32
(d) 34

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. 13, 14, 13, 12, 15, 21, 16, 18, 13 का रेंज, बहुलक तथा माध्यिका ज्ञात कीजिए।
(a) 9, 13, 14
(b) 6, 13, 14
(c) 8, 13, 14
(d) 5, 13, 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. 128 – 43 + 57 – 143 + 94 = ?
(a) 142
(b) 285
(c) 236
(d) 93

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. श्रृंखला 3, 9, 17, 27, 2, 53 में (?) का मान ज्ञात करें?
(a) 33
(b) 47
(c) 39
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. तीन बाढ़ग्रस्त राज्यों A, B तथा C को 376 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता क्रमशः 1/3: 1/4 : 1/5 के अनुपात में दी जाती है ?
(a) 160 करोड़ रुपये
(b) 120 करोड़ रुपये
(c) 140 करोड़ रुपये
(d) 96 करोड़ रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. GAST-16 क्या है?
(a) मौसम उपग्रह (Weather satellite)
(b) सुदूरसंवेदी उपग्रह (Remote sensing satellite)
(c) आवीक्षण उपग्रह (Reconnaissance satellite)
(d) संचार उपग्रह (Communication satellite)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. खगोलीय लीप वर्ष के संदर्भ में मापा जाता है
(a) लीप वर्ष (Leap year)
(b) प्रकाश वर्ष (Light year)
(c) मेगा किलोमीटर (Mega Kilometer)
(d) नॉटिकल माइल (Nautical miles)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक विडोंज कीबोर्ड पर कौन सा बटन (key) चल रहे प्रोग्राम के सहायता पृष्ठ (help page) को खोलता है?
(a) F1
(b) F2
(c) F10
(d) F11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?
(a) सर्विस
(b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) वेबसाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन सी है?
(a) अगरतला
(b) शिलांग
(c) ईटानगर
(d) सपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 30 March 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
30 March 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
30 March 2016 (First Shift)

1. P एक काम को 10 दिनों में कर सकता है, Qउसी काम को 15 दिनों में कर सकता है। यदि वे साथ मिलकर 5 दिनों तक काम करते है, तो वे उस काम को कितना भाग पूरा करेंगे?
(a) 1/2
(b) 2/3
(c) 1/3
(d) 5/6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. Q ने एक मेज 13,500 रुपये में खरीदी और 11,000 रुपये में बेची, तो उसकी हानि प्रतिशत में ज्ञात कीजिए ।
(a) 17.81%
(b) 20.62%
(c) 21.78%
(d) 22.43%

Show Answer/Hide

Answer – * (18.52%)

3. {11,7, 10, 13, 9} का मानक विचलन (standard deviation) है।
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. यदि TREK = 8346 और FAMILY = 209175, तो REALITY=?
(a) 3427185
(b) 3407185
(c) 3409175
(d) 3490185

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दूसरे फुटबॉल इंडियन सुपर लींग (ISL) का चैंपियन कौन था?
(a) एफसी गोवा
(b) चेन्नईन एफसी
(c) दिल्ली डायनेमो
(d) एटलेटिको डी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. कोलकाता नैशनल स्पेस सोसाइटी ने 2015 स्पेस पायनियर पुरस्कार किसे दिया था?
(a) मार्स आर्बिटर प्रोग्राम टीम के प्रमुख, मिलस्वामी अन्नादुरई
(b) इसरो ISRO’s की मार्स आर्बिटर प्रोग्राम टीम।
(c) मंगलयान
(d) के. राधाकृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक वर्गाकार मैदान के प्रत्येक किनारे को 100 पौधों के रोपण से रोपा जाता है। पूरे मैदान को रोपने के लिए कितने पौधों की आवश्यकता होगी?
(a) 400
(b) 404
(c) 396
(d) 408

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरु करने की वकालत कितने की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) राजा राम मोहन राय
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 दिसंबर
(b) 25 दिसंबर
(c) 26 दिसंबर
(d) 31 दिसंबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक अभिकथन (A) व एक कारण (B) नीचे दिए गए है,
अभिकथन (A) :
पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि गतिविधियाँ कम है।

कारण (R) :
पहाड़ों पर उपजाऊ भूभाग कम होता है तथा जलवायु की स्थिति जटिल होती है।

सही विकल्प का चयन करें ।
(a) A और B दोनों सही है और A का सही स्पष्टीकरण R है।
(b) A और B दोनों सही है, लेकिन A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है।
(c) A सही है और R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ओ-टी-सी O-T-C दवा क्रोसिन एक_______ दवा है।
(a) दर्दनाशक (Analgesic)
(b) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(c) दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (Analgesic and antipyretic)
(d) रोगाणु रोधक (Antispetic)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. 2015 में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) सायना नेहवाल
(b) सानिया मिर्जा
(c) विजय कुमार
(d) मैरी कॉम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गये है :
कथन :
1. कुछ फुटबाल खिलाड़ी क्रिकेटर है।
2. सभी हॉकी खिलाड़ी फुटबॉल प्रेमी है, जबकि कुछ क्रिकेटर है।
निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी जो क्रिकेटर भी है, वे फुटबॉल खेलते है।
II. ज्यादा से ज्यादा एक क्रिकेट खिलाड़ी है, जो फुटबॉल और हॉकी खेलता है।
दिय गये विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढंग से सही है।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनों निष्कर्ष I और II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. 125 – 73 + 48 – 137 + 99 = ?
(a) 237
(b) 62
(c) -37
(d) 52

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘तांत्रिक योगिनी’ (Tantric Yogini) पंथ का मूल स्थान _____ माना जाता है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. यदि A का अर्थ ‘+’ @ का अर्थ ‘x’, & का अर्थ ‘÷’ और V का अर्थ ‘-‘ है, तो
7 @ 2 V 135 & 5 @ 3 & 9 A 1 का मान ज्ञात करें ।
(a) 14
(b) 9
(c) 6
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. एक बहुभुज की 9 भुजाएँ हैं। उसका आंतरिक कोण कितना होगा?
(a) 1400
(b) 1000
(c) 1209
(d) 400

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. प्रथम भारतीय संचार उपग्रह _______ था।
(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कर-प्रथम
(c) ऐपल
(d) चंद्रयान-प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. 1739 में कम से कम क्या जोड़ा जाए कि यह 11 से पूर्णत: विभाजित हो जाए?
(a) 11
(b) 2
(c) 1
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. एक व्यक्ति एक महिला को उसके चाचा के पिता की बेटी की बेटी बातता है। उसके चाचा का एक ही भाई है। वह महिला उन पुरुष की ______ है।
(a) माँ
(b) चाची
(c) बहन
(d) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 March 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 29 March 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
29 March 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
29 March 2016 (First Shift)

 

1. यूनेस्कों (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) मास्को
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) पेरिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. किसी कूट भाषा में उतर = पश्चिम, दक्षिण = पूर्व, पूर्व = उत्तर हो तो सूर्योदय किस दिशा में होता है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. यदि 3 : 27 :: 5 : ?
(a) 25
(b) 125
(c) 250
(d) 625

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. यदि a = x, b= ÷ और c= +हो 7 a 5 c 1 b 6 का मान ज्ञात करों
(a) 4
(b) 6
(c) 5/3
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. 7 मैचो में दो बल्लेबाजों द्वारा बनाए गये रन नीचे दिए गए है। तो किस बल्लेबाज का औसत बेहतर था?
RRB NTPC 2015 Exam - 29 March 2016 1st Shift - Q-5
(a) बल्लेबाज 1-39.3

(b) बल्लेबाज 1-45.9
(c) बल्लेबाज 1-43.2
(d) बल्लेबाज 2-45.9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मधुबनी (Madhubani) चित्रकला शैली मूलत: किस राज्य से संबंधित है?
(a) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से किस ऑरम (Aurum) कहा जाता है?
(a) कांसा
(b) सोना
(c) चांदी
(d) तांबा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि 1=2, 3=6, 4= 8, और + = -, निम्नलिखित का मान क्या होगा।
41 + 34 + 13 = ?
(a) –88
(b) 88
(c) 12
(d) -12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. एक त्रिभुज का परिमाप (perimeter) 28 सेमी है। यदि लंबाई चौड़ाई की 5/2 गुना है तो त्रिभुज की लंबाई और चौड़ाई ज्ञात करे।
(a) 9 & 5
(b) 10 & 4
(c) 6 & 7
(d) 11 & 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से ब्राजील की अधिकारिक (Official) भाषा का नाम क्या है?
(a) पुर्तगाली
(b) जर्मन
(c) इटालियन
(d) ब्राजीली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 फरवरी
(b) 16 मई
(c) 5 जून
(d) 12 सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. यदि ALPHA=36, BETA=26 तो DELTA=?
(a) 38
(b) 31
(c) 40
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. यदि ‘E’ संबंधित है ‘BH’ से, तो उसी तरीके से ‘N’ किससे संबंधित है?
(a) IP
(b) KQ
(c) LP
(d) KR

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि ! = ÷, # = +, ^ = x तो 312!4^7#5 के मान की गणना करें।
(a) 58
(b) 61
(c) 64
(d) 55

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

90 विद्यार्थियों की कक्षा में 80 विद्यार्थी बर्गर या पिज्जा पसंद करते हैं। 62 बर्गर और 56 पिज्जा पसंद करते है।

15. कितने विद्यार्थी बर्गर और पिज्जा दोनो ही पसंद नहीं करते है?
(a) 10
(b) 28
(c) 16
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कितने विद्यार्थी बर्गर और पिज्जा दोनो पसंद करते है?
(a) 24
(b) 38
(c) 32
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. कितने विद्यार्थी बर्गर पसंद नहीं करते है?
(a) 18
(b) 28
(c) 38
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक संख्या के दो अंको का योग 10 है। यदि अंक आपस में बदल दिये जाते है, तो इसका मान 18 बढ़ जाता है। संख्या का पता लगाए।
(a) 46
(b) 64
(c) 19
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. हवा के परागण (Pollination) को क्या कहा जाता है?
(a) हाइड्रोफिली (Hydrophily)
(b) पोलीनोफिली (Polinophily)
(c) एनिमोफिली (Anemophily)
(d) हर्बोफिली (Herbophily)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. कागज का आविष्कार कहाँ पर हुआ था?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जाम्बिया
(d) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper – 28 March 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 March 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Stage 1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Stage 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन  (General Studies)
दिनांक (Date) –
28 March 2016 (Third Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Stage 1 Exam 2015
28 March 2016 (3rd Shift)

 

1. 5 लीटर चीनी के मिश्रण में 6% चीनी है, उसमें से 1 लीटर पानी भाप बन जाता है। शेष मिश्रण में चीनी का प्रतिशत ज्ञात करें।
(a) 5%
(b) 7.5%
(c) 6%
(d) 49%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ओ एन जी सी (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) डिब्रूगढ़
(b) कांडला
(c) विशाखापट्नम
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. इस श्रृंखला में प्रश्नचिहन (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
26, 29, 33, 38, ?, 51
(a) 42
(b) 44
(c) 46
(d) 49

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्कृष्ट (नोबेल) धातु है?
(a) लोहा (iron)
(b) चांदी (silver)
(c) कांस्य (Bronze)
(d) एल्युमिनियम (Aluminium)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. 198 और 78 का एच.सी.एफ (HCF) ज्ञात करें।
(a) 8
(b) 9
(c) 6
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक बुक शेल्फ के किसी हिस्से में 30 पुस्तके विज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और हिंदी उपन्यास से संबंधित है। प्रत्येक विज्ञान पुस्तक एक अंग्रेजी साहित्य पुस्तक के आगे रखी गई है, प्रत्येक सामान्य ज्ञान पुस्तक के आगे एक हिन्दी उपन्यास है तथा कोई भी सामान्य ज्ञान पुस्तक विज्ञान पुस्तक के आगे नहीं है। अंग्रेजी और हिन्दी पुस्तके कभी भी एक दूसरे के अगल-बगल नहीं रखी जाती। यदि बायीं तरफ विज्ञान की पुस्तक हो तो दायीं ओर की पुस्तकों का संभावित कम क्या होगी?
(a) विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, सामान्य ज्ञान, हिंदी
(b) विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी, सामान्य ज्ञान
(c) विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी साहित्य, सामान्य ज्ञान
(d) विज्ञान, हिंदी, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी साहित्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक परीक्षा में 25 सवाल है, प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 अंक दिये जाते है और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 2 अंक काट लिये जाते है। यदि सीमा ने 70 अंक प्राप्त किये है, तो उसके कितने सवाल सहीं है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सरल करें a-2 – 1 ÷ a2 – 1
(a) 1/a2
(b) a2
(c) -1/a2
(d) -a/(a-1)2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. प्रसिद्ध यात्री जहाज टाइटैनिक किस देश का था?
(a) यू. एस. ए (USA)
(b) चीन
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किसने 2015 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म (animated feature film) के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है?
(a) सॉन्ग ऑफ द सी (Song of the sea)
(b) बिग हीरों (Big Hero)
(c) द टेल ऑफ प्रिसेस कगुयो (The Tale of Princes Kaguyo)
(d) द बॉक्स ट्रोल्स (The box trolls)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ऑक्टोपस के खून का रंग कैसा है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) गुलाबी
(d) काला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था?
(a) आर्थर ट्रांसले (Arthur Tansley)
(b) एवलिन हचिसन (Evelyn Hutchinson)
(c) रेमंड लिंडेमैन (Raymond Lindeman)
(d) चार्ल्स एल्टन (Charles Elton)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्न में से एकदम भिन्न को चुनें।
15/20, 48/60, 21/28, 75/100
(a) 15/20
(b) 48/60
(c) 21/28
(d) 75/100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि एक वस्तु को 3735 रुपये में बेचने पर एक दुकानदार को 10% की हानि होती है तो वह इसे कितने रुपये में बेचे कि उसे 10% का लाभ हो?
(a) 4150 रुपये
(b) 4565 रुपये
(c) 4108.50 रुपये
(d) 4518.50 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी पश्चिमी घाट में से निकलती है?
(a) घग्गर
(b) कृष्णा
(c) दामोंदर
(d) सोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक घनी आबादी वाला शहर कौन सा है?
(a) कैनबरा (Canberra)
(b) सिडनी (Sydney)
(c) मेलबोर्न (Melbourne)
(d) पर्थ (Perth)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. सबसे बड़ा स्तनपायी (mammal) कौन सा है?
(a) अफ्रीकी हाथी (The African Elephant)
(b) नर दरियाई घोड़ा (Male Hippopotamus)
(c) ब्लू व्हेल (Blue Whale)
(d) नर हैमरहेड शार्क (Male hammerhead Shark)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एक रहने वाले (residential) फ्लैट की कीमत में प्रत्येक वर्ष 15% की वृद्धि होती है। यदि वर्तमान मूल्य 60,00,000 रुपये है, तो 2 वर्ष के बाद उसकी कीमत कितनी होगी?
(a) 78,00,000 रुपये
(b) 83,45,000 रुपये
(c) 85,39,500 रुपये
(d) 79,35,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. यदि कोई व्यक्ति किसी पंक्ति में दोनों ओर से 14वें स्थान पर हो, तो पंक्ति में कुल कितने लोग है?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सा खेल ओलंपिक खेल में से हटा दिया गया है?
(a) वॉलीबॉल
(b) कर्लिंग
(c) बेसबॉल
(d) बास्केट बॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper – 28 March 2016 (First Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 March 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Stage 1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Stage 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन  (General Studies)
दिनांक (Date) –
28 March 2016 (First Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Stage 1 Exam 2015
28 March 2016 (First Shift)

 

1. भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान ‘करो या मरो’ (Do or die) का नारा किसने दिया?
(a) वीर सावरकार
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) सुब्रमण्य भारती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. यदि अध्यापकः किताबें, तो चिकित्सक : ?
(a) चॉक
(b) साईकल
(c) स्टेथोस्कोप
(d) एप्रान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक डेकालीटर (Deca-Litre) कितना होता है?
(a) 10 किलोलीटर
(b) 10 लीटर
(c) 100 लीटर
(d) 10 सेंटीलीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) अंटार्कटिका
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिण अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. एक आदमी ने 360 रूपये में 144 संतरे खरीदे और 10% के लाभ से बेच दिए। उसने प्रति दर्जन संतरे किस दर से बेचे?
(a) 25
(b) 30
(c) 33
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक कंपनी में 10 कर्मचारी को प्रति कर्मचारी 36,200 और 15 कर्मचारी को प्रति कर्मचारी 33,550 के वेतन मिलता है। प्रत्येक कर्मचारी का औसत वेतन कितना है?
(a) 34,875 रू.
(b) 34,610 रू.
(c) 27,600 रू.
(d) 36,610 रू.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कुचीपुड़ी (Kuchipudi) नृत्य शैली का प्रारंभ भारत के किस भाग से हुआ है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. मीना ने बैंक से 2,75,000 रूपये का कार लोन लिया? उसने 8% (p.a.) की वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान किया और 3 वर्ष में पूरा भुगतान कर दिया। भूगतान करते समय उसने अपना पुराना स्कुटर तथा 335,000 रूपये बैंक को अदा किए। स्कुटर का कुल मूल्य बताइए?
(a) 60,000 रूपये
(b) 6,000 रूपये
(c) 66,000 रूपये
(d) 66,00 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. इनमें जो अनोखा है, उसे मालूम करें.
1, 8, 27, 36, 125, 216
(a) 1
(b) 8
(c) 36
(d) 126

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. यदि आपके पिता आपकी माता होते आपकी माता आपका भाई, आपका भाई आपकी बहन होते और आपकी बहन आपके पिता होते, तो आप अपनी बहन को क्या कहते।
(a) पिता
(b) माता
(c) भाई
(d) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. कौन सी दो टीमों ने पहला आधिकारिक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला?
(a) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया और भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. यदि cot A = 12/5 है, तो (Sin A + Cos A) x Cosec A कितना होगा?
(a) 12/5
(b) 17/5
(c) 11/5
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारतीय संविधान में पहली बार संशोधन कब किया गया था?
(a) 1949
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1953

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से किसे पूरक कोण कहा जाता है?
(a) कोणों का योग 180°
(b) कोणों का योग 135°
(c) कोणों का योग 75°
(d) कोणों का योग 90°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. एक टैंक, दो नल x तथा y द्वारा क्रमशः 5 घंटे तथा 10 घंटे में भरा जा सकता है, जबकि एक अन्य z नल टैंक को 20 घंटे में खाली कर देता है। यदि तीनो नल एक साथ खोल दिए जाये तो इस टैंक को कितने घंटो में भरा जा सकता है?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. साइप्रस की राजधानी कौन सी है?
(a) निकोसिया (Nicosia)
(b) पोलिस (Polis)
(c) लमाका (Lamaca)
(d) अरादिप्पो (Araddipou)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. किस बॉक्सर को ‘द रियल डील’ (‘The Real Deal”) उपनाम से जाना जाता है?
(a) माइक टायसन (Mike Tyson)
(b) मोहम्मद अली (Mohammed Ali)
(c) इवांडर होलीफील्ड (Evander)
(d) जो लुईस (Joe Louis)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. 1 घंटे का 1 मिनट 12 सेकंड का कितना प्रतिशत होता है?
(a) 2%
(b) 12%
(c) 11%
(d) 12%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. दो स्थान Aऔर B के बीच में 300 किमी की दूरी है। दो स्कूटर यात्री A और B से एक साथ एक दूसरे की ओर बढ़ते हैं। 2.5 घंटे बाद उनके बीच की दूरी 25 किमी रह जाती है। यदि एक स्कूटर की चाल दूसरे स्कूटर से 10 किमी/घंटा अधिक हो तो प्रत्येक स्कूटर की चाल किमी/घंटा में ज्ञात कीजिए
(a) 50 और 60
(b) 30 और 40
(c) 40 और 50
(d) 60 और 70

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. राजीव ने एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा, “वह मेरी बहन के पिता की इकलौती बेटी है।” तो लड़की राजीव से कैसे संबंधित है?
(a) माँ
(b) आंटी
(c) बहन
(d) भाभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!