21. 1, 2, 10, 18, 3, 17, 19 अंकों का माध्य (mean) ____ है।
(a) 7
(b) 10
(c) 17
(d) 70
Show Answer/Hide
22. यू.एन.ओ. (U.N.O.) का मुख्यालय _____ में स्थित है।
(a) न्यूयॉर्क
(b) वाशिंगटन
(c) जिनेवा
(d) वियना
Show Answer/Hide
23. अब 5 और 10 रुपये के सिक्के किससे बनाये जाते है?
(a) फेरिटिक स्टेनलेस स्टील
(b) चांदी एवं स्टील
(c) तांब्र-निकल मिश्रधातु
(d) तांबा एवं पीतल
Show Answer/Hide
24. नीचे दिये गए अनुक्रम में से कितने 6 ऐसे है, जिनके तुरंत पहले 3 है, लेकिन तुरंत बाद 0 नहीं है?
3 6 9 0 6 9 3 6 9 3 6 6 3 6 0 6 3 3 6 0
(a) 8
(b) 3
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
25. 2014-15 में क्रिकेट के क्षेत्र में सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) सैयद किरमानी
(b) ई. ए. एस. प्रसन्ना
(c) जी. आर. विश्वनाथ
(d) विशन सिंह वेदी
Show Answer/Hide
26. यदि एक आयात का क्षेत्रफल 168 वर्ग सेटी मीटर है तथा चौड़ाई 7 सेंटी मीटर है, तो उसके विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए?
(a) 24 से.मी.
(b) 15 से.मी.
(c) 17 से.मी.
(d) 25 से.मी.
Show Answer/Hide
27. यदि दो अंको का योग 9 है तथा दहाई के अंक में इकाई के अंक का अन्तर 1 है, तो दो अंको वाली यह संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 45
(b) 63
(c) 54
(d) 72
Show Answer/Hide
28. यदि वस्तु गुणवत्ता सूचकांक ______ के बीच हो, तो वायु प्रदूषण के स्तर को मध्यम माना जाता है।
(a) 0 से 50
(b) 51 से 100
(c) 101 से 150
(d) 151 से 200
Show Answer/Hide
29. माचिस की तीलियों में ______ होता है।
(a) सल्फर
(b) फास्फोरस
(c) मैग्नीशियम
(d) पोटैशियम
Show Answer/Hide
निर्देश (30 – 32):
P, W, Q, X, R, Y, Zऔर S अव्यवस्थित रूप से वृत्ताकार में एक दूसरे के सामने बैठे है।
निम्नलिखित जानकारियों पर और उन पर आधारित सवालों पर विचार करें :
(a) Y ठीक Q और R के बीच बैठा है।
(b) P न तो X के और ना ही Z के बगल में बैठा है।
(c) Q के और दाएँ z है।
(d) X के बाएँ से और Y के दाएँ से तीसरे स्थान पर S बैठा है।
30. S के बाएँ कौन बैठा है।
(a) Z
(b) X
(c) P
(d) Q
Show Answer/Hide
31. यदि उनके चेहरे वृत्त के बाहर की तरफ है, तो W किसके बाएँ होगा?
(a) X
(b) S
(c) P
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Show Answer/Hide
33. X _____ के बीच में बैठा है।
(a) R और Q
(b) W और R
(c) Q और Y
(d) S और W
Show Answer/Hide
34. थार का रेगिस्तान_______ में स्थित है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
35. यदि PRINTER को S # @ * | & # कहा जाता है, तो INTERPRETER को क्या कहा जाएगा?
(a) @ * | & # $ & # | & #
(b) @ * & | # $ # & & | #
(c) @ * | & # $ # & | & #
(d) @ * | & | $ # & | & #
Show Answer/Hide
35. श्रेणी में नहीं दिये गए पद (?) को ज्ञात करें :
TUS, QRP, ?, KLJ, HIG
(a) ONM
(b) MNO
(c) NOM
(d) MON
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित पूर्व प्रधानमंत्री में से किसका नाम भारतीय करेंसी नोटों पर देखा जा सकता है?
(a) अटल बिहारी पाजपेयी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) नरसिम्हा राव
Show Answer/Hide
निर्देश (37 – 39): दिये गये बार चार्ट में चार कंपनियों C1, C2, C3 एवं CA के वर्ष 2012, 2013 और 2014 की बिक्री (मिलियन में) को दर्शाया गया है। बार चार्ट पर विचार करते हुए उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।
37. C2 की वर्ष 2012 और 2014 की संयुक्त बिक्री उन्हीं वर्षों के लिए C3 से कितनी ज्यादा है?
(a) 12%
(b) 13.72%
(c) 14.75%
(d) 17.30%
Show Answer/Hide
38. 2012 से 2013 के दौरान किन दो कंपनियों ने वृद्धि दर्शाई है?
(a) C1, C4
(b) C2, C3
(c) C3, C4
(d) C1, C3
Show Answer/Hide
39. 2012 की तुलना में 2013 के लिए C1 और C4 की संयुक्त बिक्री का अनुपात कितना है? (a) 1
(b) ½
(c) 3/2
(d) ⅔
Show Answer/Hide
40. S और T एक काम को 50 दिनों में पूरा कर सकते है। उन्होंने 20 दिनों तक एक साथ काम किया और उनके बाद छोड़ दिया। बताईये कितना काम बाकी रह गया है?
(a) 3/5
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 2/5
Show Answer/Hide
Question no 81 is wrong