Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 29 March 2016 के प्रथम पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 29 March 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
29 March 2016 (First Shift)
1. यूनेस्कों (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) मास्को
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) पेरिस
Click To Show Answer/Hide
2. किसी कूट भाषा में उतर = पश्चिम, दक्षिण = पूर्व, पूर्व = उत्तर हो तो सूर्योदय किस दिशा में होता है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Click To Show Answer/Hide
3. यदि 3 : 27 :: 5 : ?
(a) 25
(b) 125
(c) 250
(d) 625
Click To Show Answer/Hide
4. यदि a = x, b= ÷ और c= +हो 7 a 5 c 1 b 6 का मान ज्ञात करों
(a) 4
(b) 6
(c) 5/3
(d) 7
Click To Show Answer/Hide
5. 7 मैचो में दो बल्लेबाजों द्वारा बनाए गये रन नीचे दिए गए है। तो किस बल्लेबाज का औसत बेहतर था?
(a) बल्लेबाज 1-39.3
(b) बल्लेबाज 1-45.9
(c) बल्लेबाज 1-43.2
(d) बल्लेबाज 2-45.9
Click To Show Answer/Hide
6. मधुबनी (Madhubani) चित्रकला शैली मूलत: किस राज्य से संबंधित है?
(a) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
7. निम्नलिखित में से किस ऑरम (Aurum) कहा जाता है?
(a) कांसा
(b) सोना
(c) चांदी
(d) तांबा
Click To Show Answer/Hide
8. यदि 1=2, 3=6, 4= 8, और + = -, निम्नलिखित का मान क्या होगा।
41 + 34 + 13 = ?
(a) –88
(b) 88
(c) 12
(d) -12
Click To Show Answer/Hide
9. एक त्रिभुज का परिमाप (perimeter) 28 सेमी है। यदि लंबाई चौड़ाई की 5/2 गुना है तो त्रिभुज की लंबाई और चौड़ाई ज्ञात करे।
(a) 9 & 5
(b) 10 & 4
(c) 6 & 7
(d) 11 & 3
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से ब्राजील की अधिकारिक (Official) भाषा का नाम क्या है?
(a) पुर्तगाली
(b) जर्मन
(c) इटालियन
(d) ब्राजीली
Click To Show Answer/Hide
11. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 फरवरी
(b) 16 मई
(c) 5 जून
(d) 12 सितंबर
Click To Show Answer/Hide
12. यदि ALPHA=36, BETA=26 तो DELTA=?
(a) 38
(b) 31
(c) 40
(d) 36
Click To Show Answer/Hide
13. यदि ‘E’ संबंधित है ‘BH’ से, तो उसी तरीके से ‘N’ किससे संबंधित है?
(a) IP
(b) KQ
(c) LP
(d) KR
Click To Show Answer/Hide
14. यदि ! = ÷, # = +, ^ = x तो 312!4^7#5 के मान की गणना करें।
(a) 58
(b) 61
(c) 64
(d) 55
Click To Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
90 विद्यार्थियों की कक्षा में 80 विद्यार्थी बर्गर या पिज्जा पसंद करते हैं। 62 बर्गर और 56 पिज्जा पसंद करते है।
15. कितने विद्यार्थी बर्गर और पिज्जा दोनो ही पसंद नहीं करते है?
(a) 10
(b) 28
(c) 16
(d) 14
Click To Show Answer/Hide
16. कितने विद्यार्थी बर्गर और पिज्जा दोनो पसंद करते है?
(a) 24
(b) 38
(c) 32
(d) 18
Click To Show Answer/Hide
17. कितने विद्यार्थी बर्गर पसंद नहीं करते है?
(a) 18
(b) 28
(c) 38
(d) 48
Click To Show Answer/Hide
18. एक संख्या के दो अंको का योग 10 है। यदि अंक आपस में बदल दिये जाते है, तो इसका मान 18 बढ़ जाता है। संख्या का पता लगाए।
(a) 46
(b) 64
(c) 19
(d) 28
Click To Show Answer/Hide
19. हवा के परागण (Pollination) को क्या कहा जाता है?
(a) हाइड्रोफिली (Hydrophily)
(b) पोलीनोफिली (Polinophily)
(c) एनिमोफिली (Anemophily)
(d) हर्बोफिली (Herbophily)
Click To Show Answer/Hide
20. कागज का आविष्कार कहाँ पर हुआ था?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जाम्बिया
(d) जर्मनी
Click To Show Answer/Hide