61. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है?
(a) एच.एल.दत्तु
(b) रघुराम राजन
(c) संजीव बेहरी (Behari)
(d) टी.एस. ठाकुर
Show Answer/Hide
62. 0.000825 ÷ 0.05 का मान क्या है?
(a) 0.0165
(b) 0.165
(c) 0.00165
(d) 0015
Show Answer/Hide
63. यदि HIDE = 1440, तो WIDE क्या होगा?
(a) 1560
(b) 3265
(c) 4140
(d) 2580
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से मुक्केबाजी के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) किसने प्राप्त किया?
(a) गुरुचरण सिंह
(b) बलवान सिंह
(c) रजिंदर सिंह
(d) संजीव कुमार सिंह
Show Answer/Hide
65. इनमें से कौन सा रासायनिक परिवर्तन का एक उदाहरण है?
(a) ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
(b) स्फटिकरुप (Crystallization)
(c) निष्क्रियकरण (Neutralization)
(d) आसवन (Distillation)
Show Answer/Hide
66. शब्द ‘विषुव’ (equinox) संदर्भित करता है?
(a) एक समान आकार
(b) दिन और रात एक समान अवधि के होते हैं।
(c) गर्मी और सर्दी एक समान अवधि के होते हैं।
(d) मौसम एक समान अवधि के होते हैं।
Show Answer/Hide
67. यदि + का अर्थ -, x का अर्थ ÷, – का अर्थ x एवं ÷ का अर्थ + हो तो
(7 x 3 + 2) – 6 ÷ 4 का मान बताए
(a) 4/17
(b) 1
(c) 6
(d) 21
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूनतम छिद्रयुक्त (porous) है?
(a) रेतीली मिट्टी (Sandy Soil)
(b) गाद-भरी मिट्टी (Silty Soil)
(c) चिकनी मिट्टी (Clay Soil)
(d) खारी मिट्टी (Saline Soil)
Show Answer/Hide
69. थॉमस कप किस खेल से जुड़ा हुआ है?
(a) टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) टेबल टेनिस
(d) हॉकी
Show Answer/Hide
70. ‘पेन’ का ‘लेखक’ से वही संबंध है जो ‘सुई’ का ____ से है ?
(a) सिलाई
(b) धागा
(c) दर्जी
(d) सिलाई
Show Answer/Hide
71. मशीन रॉबर्ट गालब्रेथ (Robert Galbraith) को बेहतर तरीके से किस नाम से जानते है?
(a) अगाथा क्रिस्टी (Agastha Christice)
(b) सिडनी शेल्डन (Sidney Sheldon)
(c) एनिड ब्लाइटोन (Enid Blyton)
(d) जे. के. रौलिंग (J.K.Rowling)
Show Answer/Hide
72. सूर्य की ऊर्जा किस माध्यम से उत्पन्न होती है?
(a) परमाणु संलयन (Nuclear Fusion)
(b) सौर ऊर्जा (Solar Power)
(c) ऊष्मा ऊर्जा (Thermal Power)
(d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा (Gravitational Force)
Show Answer/Hide
73. यदि एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 24√3 है तो इसका परिमाप ज्ञात करिये।
(a) 12√6
(b) 96
(c) 4√6
(d) 9√6
Show Answer/Hide
74. 2015 में मिस् यूनिवर्स पैजेंट किसने जीती थी?
(a) मोनिका रादुलोविक (Monika Radulovice)
(b) पिया वुर्जबैंक (Pia Wurtzback)
(c) असिआदना गुतिएज (Asiadna Guitierrez)
(d) ओलिविया जॉर्डन (Olivia Jordan)
Show Answer/Hide
75. हल करे : (3√121 – √361) / (√529 +2√36)
(a) 3/5
(b) 4/7
(c) 1/4
(d) 2/5
Show Answer/Hide
76. यदि sinθ=√3/2, तो tanθ ज्ञात करे।
(a) 3/2
(b) 12
(c) 3
(d) √3
Show Answer/Hide
77. एक दुकानदार 20% और 10% की दो अनुक्रमिक छूट देता है और उत्पाद के लिए 108 रुपये पाता है। इसका वास्तविक मूल्य ज्ञात करें?
(a) 142 रुपये
(b) 147 रुपये
(c) 150 रुपये
(d) 153 रुपये
Show Answer/Hide
78. एक निश्चित कूट भाषा में PORT को 2491, MUCE को 6538 लिखा जाता है। COMPUTER किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 34625189
(b) 34582196
(c) 24618795
(d) 21456789
Show Answer/Hide
79. प्रतीको के सही सेट का चयन करे:
7 7 7 7 = 14
(a) x, +, ÷
(b) ÷, +, x
(c) -, x, ÷
(d) +, x, ÷
Show Answer/Hide
80. समलम्ब (Trapezium) एक चतुर्भुज है जिसकी
(a) सभी भुजाएँ एक समान होती है।
(b) विपरीत भुजाएँ एक समान होती है।
(c) समानांतर विपरीत भुजाओं के दो जोड़े होते है।
(d) समानांतर विपरीत भुजाओं का एक जोड़ा होता है।
Show Answer/Hide
Question no 63 explain
H = 8, I = 9, D = 4, E = 5
Multiply All the Numbers = 8 x 9 x 4 x 5 = 1440
So
W = 23, I = 9, D = 4, E = 5
Multiply All the Numbers = 23 x 9 x 4 x 5 = 4140