22. किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरोसम (Solanum Tuberosum) है?
(a) आलू
(b) टमाटर
(c) कडू
(d) प्याज
Show Answer/Hide
23. यदि गणितीय ऑपरेटर ‘+’ का अर्थ है ‘x’, ‘÷’ का अर्थ है ‘- ‘, ‘-’ का अर्थ है ‘+’, ‘x’ का अर्थ है ‘÷’,
1 x 2 + 6 – 2 ÷ 7 का मान खोजिए।
(a) 2
(b) -2
(c) 3
(d) -1
Show Answer/Hide
24. +91 किस राष्ट्र का कंट्री कॉलिंग कोड है?
(a) कनाडा
(b) अमरीका
(c) भारत
(d) चीन
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन कभी भी भारत का उप राष्ट्रपति नहीं रहा है?
(a) मोहम्मद हामिद अंसारी
(b) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(c) रामास्वामी वेंकटरमन
(d) शंकर दयाल शर्मा
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित को पढे और उस पर आधारित सवाल का जवाब दें।
प्रोटीन ऊर्जा, चयापचय, जीन के विकास और रखरखाव के लिए शरीर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। दैनिक कैलोरी की मात्रा का 10 से 35 प्रतिशत प्रोटीन होना चाहिए। वे शरीर की सभी कोशिकाओं में पाए जाते है। बाल और नाखून एक प्रकार के प्रोटीन है। जिसे केरातिन कहा जाता है उनमें सल्फर ब्रांड होते हैं। घंघराले बालों में अधिक सल्फर ब्रांड होते हैं। प्रोटीन का बहुत ज्यादा सेवन कभी कभी शरीर का वजन बढ़ा सकता है।
प्रोटीन ______
(a) अपने किसी भी कार्य के लिए शरीर द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाता।
(b) पर्याप्त मात्रा में शरीर के लिए आवश्यक है।
(c) बालों को चमकदार, लंबा और काला बनाता है।
(d) वजन नहीं बढ़ाता है।
Show Answer/Hide
27. “विसदनीय विधानसभा” का मतलब क्या है?
(a) विधायकों को 4 अलग विधानसभाओं में बांटा जाता है।
(b) विधायकों को 1 विधानसभा के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
(c) विधायकों को 2 अलग विधानसभाओं में बाँटा जाता है।
(d) विधायकों को 8 अलग विधानसभाओं में बाँटा जाता है।
Show Answer/Hide
28. हल करें:
(a) 3 2/3
(b) 2 17/24
(c) ⅞
(d) 11/24
Show Answer/Hide
29. कार्ल सगन (Carl Sagan) कौन था?
(a) एक अमरीकी खगोलशास्त्री
(b) ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी
(c) फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री
(d) अमरीकी राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
30. मैंने एक 378 पेज की पुस्तक पुस्तकालय से ली जो एक सप्ताह में वापिस की जानी है। यदि मैं एक घंटे में 14 पेज पढ़ सकता हूँ और प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ता हूँ तो पुस्तक को पूरा पढ़ने के लिए इसे कितने दिनों के लिए नवीकृत किया जाना चाहिए?
(a) 1 day
(b) 3 days
(c) 4 days
(d) 2 days
Show Answer/Hide
31. यदि INSECT = @&*!#$ और OR = %?, तो CISTERN = ?
(a) #@#$1%&
(b) #@*$?!&
(c) #@*$!?&
(d) #@#$%!&
Show Answer/Hide
32. भारतीय होली कैसे मनाते है?
(a) एक-दूसरे का मजाक बनाकर
(b) एक दूसरे पर रंग और पानी फेंककर
(c) दीप प्रज्वलन करके ।
(d) कबूतरों को मुक्त करके
Show Answer/Hide
33. 15 अगस्त 1947 में भारत को मिली आजादी के वक्त समय क्या था?
(a) सुबह
(b) मध्य शाम
(c) आधी रात
(d) दोपहर
Show Answer/Hide
34. 2 संख्याओं का LCM और HCF क्रमशः 168 तथा 6 है। यदि एक संख्या 24 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।
(a) 36
(b) 38
(c) 40
(d) 42
Show Answer/Hide
35. 1953 में बनाया गया “बाइनरी इलेक्ट्रॉनिक अनुक्रम कैलक्यूलेटर” (“Binary Electronic Sequence Calculator” – BESK), क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर
(b) अनुरूप कम्प्यूटर
(c) डिजिटल कम्प्यूटर
(d) एक बैंकर का कैलकुलेटर
Show Answer/Hide
36. एक टैंक जिसकी लंबाई 1 मीटर, चौड़ाई 1/2 मीटर तथा ऊँचाई 4 मीटर है, में कितने लीटर पानी भंडारित किया जा सकता है?
(a) 25,000
(b) 250
(c) 25
(d) 2,500
Show Answer/Hide
37. सिक्किम कब भारत का एक राज्य बना था?
(a) 1975
(b) 1973
(c) 1972
(d) 1950
Show Answer/Hide
38. C6H6 क्या है?
(a) हाइड्रो कार्बन (Hydro Carbon)
(b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydro Chloric Acid)
(c) बेंजीन (Benzene)
(d) टोल्यून (Toluene)
Show Answer/Hide
39. एक आयत का क्षेत्रफल 42 वर्ग से.मी. है और इसकी लंबाई 7 से.मी. है। इसकी परिधि का पता लगाएं।
(a) 14 से.मी.
(b) 21 से.मी.
(c) 26 से.मी.
(d) 24 से.मी.
Show Answer/Hide
40. 20 साइकिलें बेचने पर विनय को 2 साइकिलों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है। उसका हानि प्रतिशत ज्ञात करें।
(a) 10%
(b) 11%
(c) 13 ⅓%
(d) 9 1/11%
Show Answer/Hide