RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 30 March 2016 (2nd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (2nd Shift)

61. वृत A और वृत B दोनों की त्रिज्या 4 यूनिट है। यदि बिंदु P, A पर स्थित है तथा बिंदु Q, B पर स्थित है और दोनों वृत्त एक दूसरे को ठीक एक बिंदु पर स्पर्श करते है, तो PO भाग की अधिकतम लंबाई कितनी होगी?
(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गए हैं :
कथनः
A. सूर्य एक चमकता हुआ तारा है, जो पूर्व में उदय होता है।
B चंद्रमा रात में तेज चमकता है।
निष्कर्षः
I. चंद्रमा भी एक ज्यादा चमकने वाला तारा है।
II. सूर्य पश्चिम से उदय नहीं होता है।
दिये गए विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढंग से सही है।
(a) केवल निष्कर्ष I का सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनों निष्कर्ष I व II सही हैं।
(d) I और II दोनों सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर
(b) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) केंद्रीय वित्त सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. यदि TIGER = BLACK और LION = PLUM, तो LITTERING = ?
(a) PLBBKCLMA
(b) PLBBCKLMA
(c) PLBBCKMLA
(d) PLBBCKLAM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. तीन जींस पतलून 1000 रुपये में बेची गई। इसमें से सेल में छूट के अनुसार एक पतलून मुफ्त में दी गई, तो छूट का कुल प्रतिशत कितना होगा?
(a) 30%
(b) 33%
(c) 33.13%
(d) 33.33%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. निम्नलिखित में कौन सा अवरोही क्रम (descending order) मे हैं?
(a) 2/3, 3/4, 4/5, 1/2
(b) 3/4, 4/5, 1/2, ⅔
(c) 4/5, 3/4, 2/3, 1/2
(d) 4/5, 1/2, 2/3, 3/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2005 से पहले के नोटों को बदलने के लिए घोषित अंतिम तिथि
(a) 31 मार्च 2016
(b) 30 जून 2016
(c) 30 सितंबर 2016
(d) 31 दिसंबर 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. एक दादा की उम्र उसके पोते की उम्र से 5 गुना ज्यादा है। निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दादा और पोते की संभावित कुल उम्र का समर्थन नहीं करती?
(a) 50
(b) 54
(c) 72
(d) 66

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. किसी नदी को ‘दक्षिण गंगा’ (‘Dakshin Ganga’) के नाम से भी जाना जाता है?
(a) कावेरी
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित में से कौन विद्युत आवेशों का संवाहक है?
(a) सीसा
(b) कागज
(c) तांबा
(d) पानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. यदि L का अर्थ ‘+’, @ का अर्थ ‘x’, # का अर्थ ‘÷’ और K का अर्थ ‘-‘ है, तो
6 L 56 # (8 # 3) K 2 @ 11 =?
(a) -41/3
(b) -55/3
(c) 5
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एक आदमी की न्यूनतम गति धारा की दिशा में 21 किलो मीटर प्रति घंटा है और धारा की गति 4 किलो मीटर प्रति घंटा है। धारा की विपरीत दिशा में उस आदमी की गति कितनी होगी?
(a) 19 कि.मी./घंटा
(b) 17 कि.मी./घंटा
(c) 15 कि.मी./घंटा
(d) 13 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. K की माता M के बेटे की पत्नी है। M की पत्नी के दो संतान है और उनमें से एक बेटी है। “M की बेटी का K से क्या रिश्ता है?”
(a) माँ
(b) दादी
(c) चाची
(d) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. भारतीय मुद्रा नोटो के छपाई के लिए उपयोग की जानेवाली सामग्री है।
(a) पौधों की लुगदी (Tree pulp)
(b) कपास एवं कपास के लते (Cotton and cotton rags)
(c) पुनर्चक्रित कागज (Recycled paper)
(d) पुनर्चक्रित कागज एवं सूत का मिश्रण (A mix of recycled paper and yarn)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को किस वर्ष में फांसी दी गई थी?
(a) सन 1930
(b) सन 1931
(c) सन 1932
(d) सन 1933

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) विद्युत विघटन
(b) ओसमोसिस
(c) ओजोनीकरण
(d) ऑक्सीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. तस्वीर को देखकर हेमा ने कहा, “यह मेरे पिता की पत्नी के भाई की बहन की बेटी है।” इस लड़की का हेमा की माँ के भाई से क्या रिश्ता है?
(a) चाची
(b) भानजी
(c) बेटी
(d) माता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. अव्यवस्थित अक्षरों को इस प्रकार से पुनर्व्यवस्थित करें जिससे एक सार्थक अंग्रेजी शब्द बन जाए और फिर ऐसा विकल्प चुनें जो अन्य विकल्पों से भिन्न हो।
(a) CHIN
(b) TILER
(c) EEFT
(d) TERME

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. भारतीय करेंसी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाएं मुद्रित होती है?
(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. एक ट्रेन 72 कि.मी./घंटे की चाल से चलती है। 15 सेकंड में इसके द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी है?
(a) 150 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 200 मीटर
(d) 100 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!