RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 28 March 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper – 28 March 2016 (3rd Shift)

41. 15 आदमी एक कार्य को 10 दिनों में कर सकते है। यदि कार्य समाप्त करने के लिए 10 और आदमी लगा दिये जाते है तो कार्य समाप्त होने में कितना समय लगेगा?
(a) 8
(b) 10
(c) 15
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. पृथ्वी का जल चक्र किसके द्वारा संचालित होता है?
(a) हवा
(b) चंद्रमा
(c) सूर्य
(d) पृथ्वी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(a) पृथ्वीराज कपूर
(b) लता मंगेशकर
(c) सत्यजीत राय
(d) देविका रानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. अध्यापक : छात्र तो नर्स : ?
(a) चिकित्सालय
(b) डॉक्टर
(c) रोगी
(d) इंजेक्शन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
(a) टिबिआ (Tibia)
(b) ट्रेपेजियम (Trapezium)
(C) स्टेपीज (Stapes)
(d) जांघ की हड्डी (Femur)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. 5 किलो चीनी जिसका क्रय मूल्य 75 रुपये है तथा 10 किलो एक अन्य किस्म की चीनी जिसका क्रय मूल्य 180 रुपये हैं, उनकों आपस में मिश्रित किया जाता है और 300 रुपये में बेच दिया जाता है। तो लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?
(a) 18%
(b) 17.65%
(c) 17.5%
(d) 19%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (47 – 49): निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कर | नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

तालिका विद्यार्थियों की संख्या दर्शाती है जिनके प्राप्तांक विभिन्न श्रेणियों (ranges) के अंतर्गत दिए गए है।
RRB NTPC 2015 Exam - 28 March 2016 3rd Shift - Q-47-49

47. उन विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है जिन्होने 41% से 70% के बीच अंक प्राप्त किए?
(a) 55%
(b) 45.8%
(c) 35%
(d) 11.83%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. कितने प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए?
(a) 7%
(b) 5.8%
(c) 8.5%
(d) 8%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. यदि उत्तीर्ण प्रतिशत 41 हो तो कितने प्रतिशत विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए?
(a) 40%
(b) 52%
(c) 43%
(d) 22%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. एक आदमी 4 किमी घंटा की गति से 3 घंटे चलता है और समान दूरी पर वापस 16 किमी/घंटा की गति से दौड़ कर आता है। दौड़ने में उसके द्वारा लिया गया समय ज्ञात करें।
(a) 45 मिनट
(b) 72 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 42 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. यदि नंबर 3, 6, 7, x, 11, 15, 19, 20, 25, 28 आरोही क्रम में है और उनकी माध्यिका 13 है तो ज्ञात करें?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्न में अन्य से एकदम भिन्न को चुनेः
गाय, डायनासोर, शेर, सांप, बंदर
(a) गाय
(b) डायनासोर
(c) सांप
(d) बंदर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. A और B के वेतन का योग 25,000 रुपये है। वे अपने वेतन का 75% खर्च करते है। उनकी बचत की अनुपात 14:11 है। रुपये में उनके वेतन का पता लगायें।
(a) 15000 और 10000 रुपये
(b) 14000 और 11000 रुपये
(c) 13000 और 12000 रुपय
(d) 12500 रुपये प्रत्येक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. जेम्स द्वारा गणित, विज्ञान और इतिहास में प्राप्त किये गये अंको का औसत 89 है। यदि उसके भाषा के अंक भी जोड दिये जाते है तो औसत घट कर 88.25 हो जाता है। भाषा में उसके द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात करें।
(a) 90
(b) 82
(c) 86
(d) 83

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. मत्स्य-झुंड का संबंध मछली से वही है जो कॉलोनी का _____ से है।
(a) चींटियां
(b) गाय
(c) घर
(d) जिंदगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. इनमें में से कौन एक भारतीय गणितज्ञ थे?
(a) भरत
(b) बाना
(C) भास्कर
(d) भवभूति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. सुभाष चंद्र बोस के पिता कौन थे?
(a) सत्येंद्र नाथ बोस
(b) जानकी नाथ बोस
(c) जगदिश चंद्र बोस
(d) एस.एन.बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. 2 अंको की दो संख्याओं का गुणनफल 2160 हैं। उनका ल.स.अ (LCM) 180 हैं। संख्याएँ ज्ञात करें।
(a) 72 और 30
(b) 36 और 60
(c) 45 और 45
(d) 54 और 40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. दुनिया में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा कौन सी है?
(a) मैंडरिन
(b) स्पेनिश
(c) अंग्रेजी
(d) हिंदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(a) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
(b) चार्ल्स डिकेन्स (Charles Dickens)
(c) अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
(d) आइजैक न्यूटन (Isac Newtons)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!