RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 April 2016 (2nd Shift)

41. नीचे दिए गए समीकरण को सच करने के लिए कौन से संकेत आपस में बदले जाना चाहिए?
2 ÷ 16 – 2 + 6 x 1 = 0
(a) x और –
(b) – और +
(c) – और ÷
(d) + और x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (42 – 44):

यह बार चार्ट इतिहास और भूगोल में चार छात्र U, V, Wऔर X के प्रतिशत अंक दर्शाता है। बार चार्ट पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।

42. भूगोल और इतिहास में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत में क्या अंतर है?
(a) 7.58%
(b) 7%
(c) 4.13%
(d) 5%

Show Answer/Hide

Answer – * (22%)

43. सभी छात्रों द्वारा इतिहास में प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत क्या है?
(a) 78%
(b) 75%
(c) 72.5%
(d) 70%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. दोनों विषयों में सबसे अधिक संयुक्त प्रतिशत अंक किसके है?
(a) दोनों V और W
(b) V
(c) W
(d) U

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. हल करें : 109 x 102 ÷ 103
(a) 108
(b) 106
(c) 102
(d) 105

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. यश 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सब्जियाँ बेचता है। जिससे उसे 10% की हानि होती है। यदि कुल हानि 144 रुपये की हो तो बेची गयी सब्जियों का भार कितना होगा? (Rounded off)
(a) 36 किलो
(b) 32.40 किलो
(c) 35 किलो
(d) 39.2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. किलो एक तस्वीर को देखते हुए, आनंद ने कहा, “यह आदमी मेरे पिता की सास का ज्येष्ठ पुत्र है।”आनंद की माँ इस कैसे आदमी से कैसे संबंधित है?
(a) मां
(b) बेटी
(c) मामी (Maternal Aunt)
(d) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक वृत्त की परिधि 22 से.मी. है, तो अर्धवृत्त का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 38.5 वर्ग से.मी.
(b) 19.25 वर्ग से.मी.
(c) 44 वर्ग से.मी.
(d) 77 वर्ग से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. कुछ कथनों के साथ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. कर्मचारियों को अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है।
2. राजन अच्छी तरह से कमाता है।
निष्कर्षः
I. राजन एक कर्मचारी है।
II. राजन स्वयं कार्यरत है।
दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) 1 और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) I और II दोनों असरण नहीं करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. शिग्मो (Shigmo) क्या है?
(a) गोवा का वसंत ऋतू का महोत्सव
(b) नीलगिरि की सबसे ऊंची चोटी
(c) एक प्रकार की रंगोली
(d) भगवान शिव के नामों में से एक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. मालगुडी डेज किस भारतीय लेखक के कार्यों पर आधारित है?
(a) शंकर नाग
(b) आर. के. लक्ष्मण
(c) आर. के. नारायण
(d) गिरीश कर्नाड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. “सहिष्णुता के अभ्यास में, उसका दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है” (In practice of tolerance, one’s enemy is the best teacher) यह शब्द किसने कहे थे?
(a) गौतम बुद्ध
(b) महात्मा गांधी
(c) बराक ओबामा
(d) दलाई लामा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. मंजू एक काम को 16 दिनों में समाप्त कर देती है। यदि वह अपनी मित्र जेनी के साथ काम करती तो काम 12 दिनों में समाप्त हो जाता। जेनी को अकेले यही काम समाप्त करने में कुल कितने दिन लगेंगे?
(a) 48
(b) 32
(c) 36
(d) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. ज्ञात करें (x + y)2 – (x – y)2 = ?
(a) 2x2y2
(b) 4xy
(c) 2x + 2y2
(d) x2 – y2 + 2xy

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. यदि ax+y = a6 और y से x, 2 अधिक है x ज्ञात करें।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. यदि GUITAR = HTJSBQ तो VIOLIN = _____
(a) WHPKHM
(b) WHPKJM
(c) WHKPHM
(d) WHKPJM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. पी.एन.आर. (PNR) का पूरा नाम क्या है?
(a) रेलवे में सार्वजनिक संख्या (Public Number in Railway)
(b) यात्रियों के नाम का रिकार्ड (Passenger Name Record)
(c) यात्री संख्या आरक्षण (Passenger Number Reservation)
(d) आरक्षण में प्राथमिकता संख्या (Priority Number in Reservation)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. विविपारा क्या है?
(a) धमनियां जो जिंदा पैदा होती हैं।
(b) कैक्टस का प्रकार
(c) शैवाल का प्रकार
(d) एक मोलस्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. हल करें: 1+tan2θ = ?
(a) cos2θ
(b) sec2θ
(c) tan2θ
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. 1999 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कौन थे जिन्हें जनरल परवेज मुशर्रफ के नेतृत्व में एक सैन्य तख्तापलट से परास्त किया गया था?
(a) जुल्फिकार अली भुट्टो
(b) जिया उल हक
(c) नवाज शरीफ
(d) यूसुफ रजा गिलानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!