RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 28 March 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 28 March 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper – 28 March 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 March 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Stage 1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Stage 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन  (General Studies)
दिनांक (Date) –
28 March 2016 (Third Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Stage 1 Exam 2015
28 March 2016 (3rd Shift)

 

1. 5 लीटर चीनी के मिश्रण में 6% चीनी है, उसमें से 1 लीटर पानी भाप बन जाता है। शेष मिश्रण में चीनी का प्रतिशत ज्ञात करें।
(a) 5%
(b) 7.5%
(c) 6%
(d) 49%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ओ एन जी सी (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) डिब्रूगढ़
(b) कांडला
(c) विशाखापट्नम
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. इस श्रृंखला में प्रश्नचिहन (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
26, 29, 33, 38, ?, 51
(a) 42
(b) 44
(c) 46
(d) 49

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्कृष्ट (नोबेल) धातु है?
(a) लोहा (iron)
(b) चांदी (silver)
(c) कांस्य (Bronze)
(d) एल्युमिनियम (Aluminium)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. 198 और 78 का एच.सी.एफ (HCF) ज्ञात करें।
(a) 8
(b) 9
(c) 6
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक बुक शेल्फ के किसी हिस्से में 30 पुस्तके विज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और हिंदी उपन्यास से संबंधित है। प्रत्येक विज्ञान पुस्तक एक अंग्रेजी साहित्य पुस्तक के आगे रखी गई है, प्रत्येक सामान्य ज्ञान पुस्तक के आगे एक हिन्दी उपन्यास है तथा कोई भी सामान्य ज्ञान पुस्तक विज्ञान पुस्तक के आगे नहीं है। अंग्रेजी और हिन्दी पुस्तके कभी भी एक दूसरे के अगल-बगल नहीं रखी जाती। यदि बायीं तरफ विज्ञान की पुस्तक हो तो दायीं ओर की पुस्तकों का संभावित कम क्या होगी?
(a) विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, सामान्य ज्ञान, हिंदी
(b) विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिंदी, सामान्य ज्ञान
(c) विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी साहित्य, सामान्य ज्ञान
(d) विज्ञान, हिंदी, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी साहित्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक परीक्षा में 25 सवाल है, प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 अंक दिये जाते है और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 2 अंक काट लिये जाते है। यदि सीमा ने 70 अंक प्राप्त किये है, तो उसके कितने सवाल सहीं है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सरल करें a-2 – 1 ÷ a2 – 1
(a) 1/a2
(b) a2
(c) -1/a2
(d) -a/(a-1)2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. प्रसिद्ध यात्री जहाज टाइटैनिक किस देश का था?
(a) यू. एस. ए (USA)
(b) चीन
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किसने 2015 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म (animated feature film) के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है?
(a) सॉन्ग ऑफ द सी (Song of the sea)
(b) बिग हीरों (Big Hero)
(c) द टेल ऑफ प्रिसेस कगुयो (The Tale of Princes Kaguyo)
(d) द बॉक्स ट्रोल्स (The box trolls)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ऑक्टोपस के खून का रंग कैसा है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) गुलाबी
(d) काला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था?
(a) आर्थर ट्रांसले (Arthur Tansley)
(b) एवलिन हचिसन (Evelyn Hutchinson)
(c) रेमंड लिंडेमैन (Raymond Lindeman)
(d) चार्ल्स एल्टन (Charles Elton)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्न में से एकदम भिन्न को चुनें।
15/20, 48/60, 21/28, 75/100
(a) 15/20
(b) 48/60
(c) 21/28
(d) 75/100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि एक वस्तु को 3735 रुपये में बेचने पर एक दुकानदार को 10% की हानि होती है तो वह इसे कितने रुपये में बेचे कि उसे 10% का लाभ हो?
(a) 4150 रुपये
(b) 4565 रुपये
(c) 4108.50 रुपये
(d) 4518.50 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी पश्चिमी घाट में से निकलती है?
(a) घग्गर
(b) कृष्णा
(c) दामोंदर
(d) सोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक घनी आबादी वाला शहर कौन सा है?
(a) कैनबरा (Canberra)
(b) सिडनी (Sydney)
(c) मेलबोर्न (Melbourne)
(d) पर्थ (Perth)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. सबसे बड़ा स्तनपायी (mammal) कौन सा है?
(a) अफ्रीकी हाथी (The African Elephant)
(b) नर दरियाई घोड़ा (Male Hippopotamus)
(c) ब्लू व्हेल (Blue Whale)
(d) नर हैमरहेड शार्क (Male hammerhead Shark)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एक रहने वाले (residential) फ्लैट की कीमत में प्रत्येक वर्ष 15% की वृद्धि होती है। यदि वर्तमान मूल्य 60,00,000 रुपये है, तो 2 वर्ष के बाद उसकी कीमत कितनी होगी?
(a) 78,00,000 रुपये
(b) 83,45,000 रुपये
(c) 85,39,500 रुपये
(d) 79,35,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. यदि कोई व्यक्ति किसी पंक्ति में दोनों ओर से 14वें स्थान पर हो, तो पंक्ति में कुल कितने लोग है?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सा खेल ओलंपिक खेल में से हटा दिया गया है?
(a) वॉलीबॉल
(b) कर्लिंग
(c) बेसबॉल
(d) बास्केट बॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

    • H = 8, I = 9, D = 4, E = 5
      Multiply All the Numbers = 8 x 9 x 4 x 5 = 1440

      So
      W = 23, I = 9, D = 4, E = 5
      Multiply All the Numbers = 23 x 9 x 4 x 5 = 4140

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!