RRB NTPC STAGE 1 EXAM PAPER 2015 28 March 2016 (First Shift)

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper – 28 March 2016 (First Shift)

61. बौद्व गुफाओं के लिए प्रसिद्व कार्ला किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय जीव का उदाहरण है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) एन्थ्रोपॉड्स
(c) एकीनोडर्ल्स
(d) ऐनेलिड्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. यदि COW=41, GOAT = 43 हो तो DOG=?
(a) 47
(b) 38
(c) 25
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) 1 Gigabyte = 1024 MB
(b) 1 Gigabyte = 1,000,000 Kiloibytes
(c) 1 Gigabyte = 10,000 MB
(d) 1 Gigabyte = 100,000 KB

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. BRICS में, अक्षर B किस देश को प्रदर्शित करता है?
(a) बांग्लादेश
(b) बेल्जियम
(c) ब्राज़ील
(d) बहरीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. हमारी आँखों में लेंस (lens) का काम है:
(a) आंखो को ढंकना
(b) मस्तिष्क को छवियों के संदेश भेजना
(c) ऑख की फोकल दूरी को बदलना
(d) चोट से आंखो की सुरक्षा करना।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. किसी समकोण समकक्ष त्रिभुज के दो बराबर क्षेत्र का माप कितना होता है?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. यदि 2/3 बच्चे 1-12 बर्ष के आयु समुह में हो, 3/4 बच्चे 1-8 वर्ष के आयु समुह में हो, तो 9-12 वर्ष के आयु समुह के बच्चों का भाग ज्ञात कीजिए।
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. यदि 2/3 बच्चे 1-12 बर्ष के आयु समुह में हो, 3/4 बच्चे 1-8 वर्ष के आयु समुह में हो, तो 9-12 वर्ष के आयु समुह के बच्चों का भाग ज्ञात कीजिए।
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. अनिल ने 6 रूपये प्रति अंडे की दर से अंडे 100 खरीदे। उसने 25 अंडे 10% लाभ, 25 अंडे 25% हानि, और बचे हुए 50 अंडे 20% लाभ पर बेचे बताइये अनिल को कुल कितना प्रतिशत लाभ या हानि हुई।
(a) 6.25% हानि
(b) 6.25% लाभ
(c) 8% लाभ
(d) 12% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. यदि निम्नलिखित संख्याओं को घटते क्रम में रखा जाए, तो उनमें से बीच में कौन सी संख्या होगी?
4456, 4465, 4655, 4665, 4565
(a) 4456
(b) 4465
(c) 4565
(d) 4655

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. कोर्णाक (Konark) मंदिर का निर्माण किसने कराया था?
(a) राजा कुलोथुगा
(b) नरसिंह देव प्रथम
(c) विष्णुगोपा
(d) महिपाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. थर्मोस्कोप (thermoscope) का आविष्कारक किसे माना जाता है?
(a) गैलिलियो गैलिली
(b) कॉपरनिकस
(c) आइजक न्यूटन
(d) जे. केपलर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. रोलेट एक्ट (Rowalatt) को किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 1919
(b) 1921
(c) 1923
(d) 1916

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. उलझे हुए ‘CCITRKE’ अक्षरो को सुलझाये, जिससे वह अंग्रेजी का एक शब्द बन जाए और फिर सुलझे हुए शब्द का पांचवाँ अक्षर बताएँ।
(a) C
(b) K
(c) E
(d) I

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. किसी सप्ताह में एक दुकानदार द्वारा साईकिल की बिक्री निम्नचार्ट के द्वारा दर्शायी गयी है। गुरूवार से रविवार तक कुल कितनी साइकिले बेची गयी।
RRB NTPC 2015 Exam - 28 March 2016 - Q-75
(a) 39
(b) 38
(c) 40
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस (Marsh Gas) भी कहा जाता है?
(a) प्रोपेन (Propane)
(b) ईथेन (Ethane)
(c) मीथेन (Methane)
(d) ब्यूटेन (Butane)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. पाँच विद्यार्थी प्रियंका, मेरी, सुनील, आशा व रियान एक कतार में खड़े है प्रियंका और सुनील से रियान आगे खड़े है। रियान व आशा के बीच में सुनील खड़ा है. सुनील व मैरी के बीच रियान खड़ा है कतार में सबसे प्रथम कौन खड़ा है?
(a) आशा
(b) सुनील
(c) रियान
(d) प्रियंका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

प्रश्न (78 – 80): निम्नलिखित जानकारियों को पढ़े और नीचे दिए गए सवालों के जवाब दें।

आपकी ओर चेहरा किए हुए पांच लड़कियाँ आपके सामने बैठी है। रूही और मनाली क्रमशः ऊर्जा के दाएँ व बाएँ ओर बैठी है। मनाली व तान्या के बीच ध्वनि है।

78. तान्या के दाएँ ओर कौन बैठी है?
(a) रूही
(b) मनाली
(c) ध्वनि
(d) ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. इनके बीच में कौन बैठी है?
(a) ध्वनी
(b) ऊर्जा
(c) मनाली
(d) तान्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. ध्वनि और रूही के बीच कितनी लड़कियाँ है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!