RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 30 March 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 30 March 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
30 March 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
30 March 2016 (Third Shift)

 

1. भारत में स्थापित पहले बैंक का नाम क्या था?
(a) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) इम्पीरियल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक किसान ने 18 लाख रूपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा और पंजीकरण, बाड़ लगाना आदि के लिए 3 लाख रूपये खर्च किये। यदि उसने वह टुकड़ा 24.57 लाख रूपये में बेच दिया, तो उसका लाभ प्रतिशत में कितना होगा।
(a) 15%
(b) 14.15%
(c) 16.5%
(d) 170%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एक खंभा जिराफ से ऊँचा है जो एक पेड़ से ऊँचा है। एक सिग्नल खंभे से छोटा है, लेकिन मकान से ऊँचा है, जो जिराफ से भी ऊँचा है। तो सबसे छोटा कौन है
(a) सिग्नल
(b) जिराफ
(c) पेड़
(d) इमारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. अंतराष्ट्रीय समुद्री संगठन (Maritime Organization) किससे संबंधित है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) समुद्री प्रदूषण
(c) भोजन में मिलावट
(d) वनों की कटाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है
कथनः
1. X 7 मीटर लंबा है, Y की ऊँचाई Z की आधी है, जिसकी ऊचाई X से 3 गुना अधिक है।
2. Z से ऊँचा P है, लेकिन वह A और B से छोटा है।
निष्कर्षः
I. B सबसे लंबा है।
II. X, Y और 2 की औसत ऊँचाई 10 मीटर से कम है।
दिए गए विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढ़ग से सही है।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनो निष्कर्ष I व II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. अली 2 मिनट और 30 सेकण्ड में 300 मीटर की दूरी को तय करता है। उसकी गति कि.मी./घंटा से कितनी होनी चाहिए।
(a) 6.9
(b) 7.1
(c) 7.2
(d) 7.3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. B के पास 32 पेन, 24 पेन्सिलें और 16 रबड़ है। इन तीन प्रकार की वस्तुओं में से किसी भी वस्तु को बिना छोड़े Bइनके कितने सेट बना सकता है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक ब्लीचिंग एजेंट नहीं है?
(a) सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium hyprochlorite)
(b) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट (Calcium hypochlorite)
(c) हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen sulphide)
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen Sulphide)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित में से कौन सी एक अंतरक्षि-आधारित संवर्धन प्रणाली है?
(a) इनसैट (INSAT)
(b) गगन (GAGAN)
(c) जीसैट (GSAT)
(d) सरल (SARAL)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. किस देश ने अपने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के भाग के रूप में 24 नवंबर 2015 को अपना पहला व्यावसायिक उपग्रह प्रक्षेपित किया?
(a) रूस
(b) भारत
(c) जापान
(d) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. यदि कमजोर करना : थका देना तो पुनः पूर्ति करना
(a) श्वास छोड़ना
(b) श्वास लेना
(c) पुन: उपयोग
(d) पुन: स्थापित करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन से देश द्वारा की जाना निश्चित हुआ है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) वेस्टइंडीज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. 10 लोग एक काम को 30 दिनों में कर सकते है। तो 15 लोग मिलकर उतने ही दोगुने काम को कितने दिनों में पूरा कर लेगें?
(a) 20
(b) 25
(c) 40
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक व्यक्ति के पास कुल 165 रूपये है, जो 5 रूपये, 10 रूपये और 20 रूपये मूल्य के क्रमश: 3 : 2 : 1 के अनुपात में है। तो 20 रूपये के सभी नोटो का कुल मुल्य कितना है?
(a) 60 रूपये
(b) 100 रूपये
(c) 40 रूपये
(d) 80 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. उस सही विकल्प को चुने, जो नीचे दिए गये गए जोड़े के समान संबंध को दर्शाये:
बाध्यकारी : अनिवार्य
(a) दर्शन : आदर्शवाद
(b) धारणा : कथन
(c) उदारता : संकीर्णता
(d) परिकल्पना : अनुमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन ASCII के बारे में सत्य है?
(a) एक प्रोग्रामिंग भाषा है।
(b) ASCII चार्ट डेसीमल के लिए नहीं है।
(c) जानकारी के आदान-प्रदान के लिए अमेरिकी सुरक्षा कोड है
(d) एक अक्षर एन्कोडिंग की स्कीम है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. यदि एक बहुभु का आंतरिक कोण 108 है, तो यह एक है।
(a) अटकोण (Oction)
(b) षट्कोण (Hexagon)
(c) पंचभुज (Pentagon)
(d) चतुर्भुज (Tetragon)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. रूपये का चिहन ‘₹’ _____ है।
(a) एक देवनागरी अक्षर
(b) एक रोमन अक्षर
(c) सकत लिपि
(d) रोमन एवं देवनागरी अक्षरों का एक संयोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सचिन तेंडुलकर ने 1989 में टेस्ट करियर की शुरूआत कहाँ से की थी?
(a) कराँची, पाकिस्तना
(b) मुंबई, भारत
(c) कोलकाता, भारत
(d) मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. पैरासिटामोल नामक दवा है:
(a) दर्दनाशक (एनाल्जेसिक)
(b) ज्वरनाशक (एंटीपाइरेटिक)
(c) दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (एनाल्जेसिक एवं एंटीपाइरेटिक)
(d) नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी औषधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!