81. यदि सन् 2011 में क्रिसमस रविवार को था तो सन् 2012 में वह किस दिन होगा?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरूवार
Show Answer/Hide
82. एक यात्री ने बस में यात्रा करते हुए पाया कि बस ने 35 विद्युत खम्भे 1 मिनट में पार कर लिए है तथा 2 खम्भों के बीच की दूरी 50 मीटर है तो बस की रफ्तार की कितनी हुई बताइए?
(a) 112 किमी/घंटा
(b) 102 किमी/घंटा
(c) 110 किमी/घंटा
(d) 120 किमी/घंटा
Show Answer/Hide
83. दो क्रमानुगत संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनमें अंक का 3 गुना दूसरे अंक के 2 गुने से 5 अधिक हो?
(a) 5 और 6
(b) 6 और 7
(c) 7 और 8
(d) 9 और 10
Show Answer/Hide
84. हमारे चंद्रमा का चक्कर लगाने वाला उपग्रह कौन सा था?
(a) लूना 2
(b) लूना 10
(c) अपोलो 10
(d) अपालो 11
Show Answer/Hide
85. अमन और अजय दीवार को क्रमशः 9 और 12 दिनों में पूरा कर सकते है। यदि वे दोनों मिलकर कार्य करते है तो वे कितने दिनों में इसे पूरा कर लेगें?
(a)
(b)
(c) 2
(d) 7
Show Answer/Hide
86. एक आदमी 25% की हानि पर एक मेज को 4200 रू में बेचता है, उसे 25% लाभ कमाने के लिए मेज को कितने मूल्य में बेचना होगा?
(a) 1400
(b) 8400
(c) 7000
(d) 5600
Show Answer/Hide
87. कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) तैराकी
(c) व्यायाम
(d) भार उठाना
Show Answer/Hide
88. 16 के वर्गमूल तथा 4 के वर्ग का गुणनफल ज्ञात कीजिए?
(a) 8
(b) 64
(c) 16
(d) 256
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से भिन्न विकल्प का चुनाव करें: बाहरी हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड, डिजिटल कैमरा, कॉम्पैक्ट डिस्क (External Hard, Drive, Keyboard, Digital Centre, Compact Disc)
(a) बाहरी हार्ड ड्राइव
(b) की बोर्ड
(c) डिजिटल कैमरा
(d) कॉम्पैक्ट डिस्क
Show Answer/Hide
90. तीन घंटिया क्रमशः 15, 20 और 30 मिनट के अंतराल पर बजती है यदि वे प्रातः 11.00 (a.m.) बजे एक साथ बजी हो, तो अब तक साथ कब बजेगी?
(a) 11.30 a.m
(b) 12 noon
(c) 12.30 p.m.
(d) 1.00 pm
Show Answer/Hide
91. वर्तमान में, राम अपने पुत्र की आयु का 4 गुना है। 5 वर्ष बाद वह अपने पुत्र की आयु का 3 गुना होगा। उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 60, 15
(b) 40, 10
(c) 20, 5
(d) 32, 8
Show Answer/Hide
92. नीचे दिए गए विकल्पों में से किससे सुनामी (Tsunami) (इसे हार्बर वेव के नाम भी जाना जाता है) आ सकती है?
(a) समुद्र के भीतर भूकंप
(b) प्रचंड तूफान (टाइफून) (Typhoon)
(c) जमीन पर ज्वालामुखी विस्फोट
(d) सुखा (अकाल)
Show Answer/Hide
93. दांबुला (Dambulla) का स्वर्ण मंदिर कहां पर पाया जा सकता है?
(a) अमृतसर
(b) श्री लंका
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
Show Answer/Hide
94. इनमें से जो अनोखा है, उसे ढूढे शुतुरमुर्ग, कौआ, कबूतर, गौरैया ।
(a) शुतुरमुर्ग
(b) कबूतर
(c) कौआ
(d) गौरेया
Show Answer/Hide
95. यदि (a2 – b2) ÷ (a + b) = 25 है, तो (a-b) ______
(a) 15
(b) 18
(c) 25
(d) 30
Show Answer/Hide
96. वृत्त : परिधि जैसे कि वर्ग :
(a) भुजाएँ
(b) क्षेत्रफल
(c) परिमाप
(d) विकर्ण रेखा
Show Answer/Hide
97. पाकिस्तान में थार रेगिस्तान से जुड़े रेगिस्तान को क्या कहा जाता है?
(a) गोबी
(b) चोलिस्तान
(c) सुक्कुर
(d) मीरपुर
Show Answer/Hide
98. इनमें से जो भिन्न है, उसे पहचाने.
28, 44, 68, 80, 92
(a) 28
(b) 44
(c) 80
(d) 92
Show Answer/Hide
99. विश्व क्षय रोग (टीबी) (Tuberculosis) दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 28 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 24 मई
(d) 28 मई
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखे और तीसरा शब्द मालूम करें?
Singer, Single, Sinister, Simple
(a) Single
(b) Singer
(c) Sinister
(d) Simple
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|