21. 96.4 प्राप्त करने के लिए 107.03 में से कितना घटाना चाहिए?
(a) 1.63
(b) 10.63
(c) 10.53
(d) 9.63
Show Answer/Hide
22. दो संख्याओं का गुणनफल 35828 है तथा HCF 26 है तो उनका LCM ज्ञात कीजिए।
(a) 931788
(b) 689
(c) 1378
(d) 3583
Show Answer/Hide
23. दौड़ने की प्रतिस्पर्धा में यदि आप अंतिम से एक पहले के प्रतिस्पर्धा को पीछे छोड़ देते हैं, तो आप किस स्थिति में है?
(a) अंतिम
(b) अंतिम से दूसरे
(c) अंतिम से तीसरे
(d) अंतिम से चौथे
Show Answer/Hide
24. सात-पक्षीय बहुभुज कहा जाता है
(a) Nonagon
(b) Hexagon
(c) Heptagon
(d) Octagon
Show Answer/Hide
25. 50 से 100 के मध्य कितनी अभाज्य संख्याएँ होती है?
(a) 6
(b) 10
(c) 13
(d) 5
Show Answer/Hide
26. यदि AMERICA=1734651, INDIA= 68961 तब आप CANADA को किस प्रकार लिखेंगें?
(a) 719181
(b) 518191
(c) 519581
(d) 815148
Show Answer/Hide
27. पृथ्वी का आकार कैसा हैं?
(a) पूर्ण गोलार्द्व
(b) अधिकाँशतः चपटा
(c) पूर्ण गोल
(d) चपटा गोल
Show Answer/Hide
28. √(1 – sin2θ) ÷ (1 – cos2θ) को हल कीजिए
(a) cotθ
(b) tanθ
(c) secθ
(d) cosecθ
Show Answer/Hide
29. प्राचीन काल के जानवरों, पौधों एवं अन्य जीवों के संरक्षित अवशेषों या चिह्नों के अध्ययन का विज्ञान कहलाता है।
(a) नृविज्ञान (एथ्रोपोलॉजी) (Anthropology)
(b) पुरातत्व विज्ञान (Archaeology)
(c) जीवाश्म विज्ञान (Paleontology)
(d) औषध विज्ञान (फार्माकोलॉजी) (Pharmacology)
Show Answer/Hide
30. XCVI …….. होत है।
(a) 116
(b) 496
(c) 96
(d) 84
Show Answer/Hide
31. किसी तत्व का परमाणु भार (atomic, weight) ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार (atomic weight) की तुलना की जाती है?
(a) ऑक्सीजन (Oxygen)
(b)कार्बन (Carbon)
(c) हाइड्रोजन (Hydrogen)
(d) नाइट्रोजन (Nitrogen)
Show Answer/Hide
32. पेनिसिलीन (Penicilin) का आविष्कार किसने किया?
(a) इयान फ्लेमिंग (Lan Fleming)
(b) अलेकेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming)
(c) स्टीफन हॉकिंग (Stephen Ilawking)
(d) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell)
Show Answer/Hide
33. जूलिया ने अपने घर से उत्तर दिशा में चलना शुरू किया। कुछ देर बाद वह बाएँ मुड़ गई और फिर वह दाएँ मुड़ गई वह बाद में पुन: दाएँ मुड़ गई तो तब उसका चेहरा किस दिशा की ओर है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Show Answer/Hide
34. मंगल (Mars) ग्रह के कितने चन्द्रमा है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
35. 2014 में, _____ लोकसभा का चुनाव हुआ था।
(a) 16वाँ
(b) 19वाँ
(c) 14वाँ
(d) 23वाँ
Show Answer/Hide
निर्देश (36 – 38) : निम्नलिखित जानकारियों को पढ़े और नीचे दिए गए सवालों के जवाब दें।
40 छात्रों की कक्षा में 28 तमिल बोल सकते है और 30 तेलगु बोल सकते है. सभी छात्र दो भाषाओं में से कम से कम किसी एक भाषा को बोल सकते है।
36. छात्रों की वह संख्या मालूम करें, जो केवल तमिल बोल सकते हैं?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Show Answer/Hide
37. छात्रों की वह संख्या मालूम करें, जो केवल तेलगु बोल सकते हैं?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Show Answer/Hide
38. छात्रों की वह न्यूनतम संख्यों मालूम करें, जो तमिल और तेलगु दोनो बोल सकते हैं?
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 2
Show Answer/Hide
39. यदि एक तरंग (wave) की आवृति (frequency) बढ़ती है, तो इसकी तरंग दैर्ध्य (wavelength) पर क्या असर होता है?
(a) यह बढ़ जाता है
(b) यह एक समान रहता है
(c) यह घट जाता है
(d) दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है
Show Answer/Hide
40. राज ने अपने 4 विषयों में 67, 69, 78 तथा 58 अंक प्राप्त किये। उसे अपने 5वें विषय में कितने अंक प्राप्त करने चाहिए ताकि उसके औसत अंको का अंक 80 हो जाए?
(a) 88
(b) 90
(c) 6
(d) 98
Show Answer/Hide