RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (3rd Shift)

81. यदि M= 14, TANK= 61 तो STARDOM= ?
(a) 79
(b) 89
(c) 99
(d) 109

Show Answer/Hide

Answer – (*)

82. इसरो का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) पूणे
(d) मुंबई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. यदि निम्नलिखित अंग्रेजी शब्दों को शब्दकोष के अनुसार क्रम में रखा जाए, तो उनमें कौन सा तीसरे क्रम पर आएगा?
(a) Autumn
(b) Ausfere
(c) Assert
(d) Auspicious

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) के. कामराज
(b) मोराजी देसाई
(c) सरदार वल्लभाई पटेल
(d) सी. राजगोपालाचारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. निम्नलिखित में से कौन सा एक इस समूहसे संबधित नहीं है?
(a) मॉनिनर (Monitor)
(b) कीबोर्ड (Keyboard)
(c) बेबकैम (Webcam)
(d) माउस (Mouse)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. गोपाल 100 कि.मी. की दूरी तय करता है। वह पहले 40 किलोमीटर 60 कि०मी०/घंटा की गति से तय करता है। उसकी औसत चाल कि.मी./घंटा के हिसाब से कितनी होनी चाहिए?
(a) 44.20
(b) 45.20
(c) 46.15
(d) 47.20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. प्रसिद्व ‘नेक चंद का रॉक गार्डन’ कहाँ पर स्थित है?
(a) श्री नगर
(b) जम्मू
(c) चंडीगढ़
(d) शिमला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. कश्मीर की पूर्वी सीमा है?
(a) नियंत्रण रेखा (एलओसी)
(b) जम्मू
(c) पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके)
(d) लद्दाख क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्नलिखित अव्यवस्थित शब्दों को फिर से इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उसमें एक सार्थक वाक्य बन जाए?
(a) DNHA
(b) EDAH
(c) THEA
(d) IRHA

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 26 फरवरी
(b) 27 फरवरी
(c) 28 फरवरी
(d) 29 फरवरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. सामान्य बातचीत के शोर का स्तर कितना होता है?
(a) लगभग 60 डेसीबेल 
(b) लगभग 70 डेसीबेल 
(c) लगभग 80 डेसीबेल 
(d) लगभग 90 डेसीबेल 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. गांधी-इरविन समझौते पर कौन से वर्ष में हसताक्षर हुए थे?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1933

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. एक कथन: (A) व एक तर्क (R) नीचे दिए गए है?
कथन (A) : देश में जो जंगल का फैलाव है वह क्रमशः कम हुआ है।
तर्क (R) : वन विभाग के लिए इंसान के द्वारा किया गया अतिक्रमण एक चिंता का विषय है।
सही विकल्प का चयन करें
(a) दोनों A और R सही है और A का सही स्पष्टीकरण R है।
(b) दोनो A और R सही है लेकिन A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है।
(c) A सही है और R गलत है।
(d) A गलत है और R सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. नीचे दी गई श्रृंखला का (?) का पद ज्ञात करें NA, PC, RE, TG, ?, XK, ZM
(a) IV
(b) V
(c) VII
(d) VJ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. यदि कोड भाषा में यदि 41095 को READY कहा जाता है और 840327 को FRAILS कहा जाता है तो 83145419 को क्या कहा जाएगा?
(a) FEARY RED
(b) FIERY RED
(c) FAIRYRED
(d) FIREY RED

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. मवेशियों में रोगकारक जीवों का विस्तृत अध्ययन करने के लिए भारत में जैव सुरक्षा लेबोरेटरी की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) लुधियाना
(b) बंगलुरू
(c) अणंद
(d) इलाहाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. ‘महारत्न’ ______ के समूह को संदर्भित करता है?
(a) छोटे एवं मध्यम स्तर के उभरते उद्यमों
(b) केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों
(c) निजी क्षेत्र के अग्रणी उद्यमों
(d) अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनियों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (98 – 100) : दिये गए चार्ट में L1, L2, L3 और L4 चार पुस्तकालयों में कथा-साहित्य और कथेतर साहित्य के पुस्तकों को प्रदर्शित करता है। बार चार्ट पर विचार करते हुए उस पर आधारित सवालों के जवाब दीजिए।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

98. L1 और L3 पुस्तकालयों में तथा L2 व L4 समाहित कुल पुस्तकों का अनुपात है।
(a) 29/36
(b) 33/32
(c) 36/29
(d) 32/33

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. सभी पुस्तकालयों में कथा-साहित्य व कथेतर के कुल पुस्तकों का अनुपात कितना है।
(a) 7/6
(b) 6/7
(c) 15/17
(d) 17/15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. L3 और L4 पुस्तकालयों में समाहित कथा साहित्य की पुस्तकों में तथा L3 और L4 में समाहित कथेतर साहित्य के पुस्तकों में प्रतिशत अंतर कितना है?
(a) 13.34%
(b) 11.76%
(c) 6.6%
(d) यह एक समान है

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!