41. हैकर (hacker) से क्या तातपर्य है?
(a) वह व्यक्ति जो सड़क किनारे फुटपाथ पर या गलियों में माल बेचता है।
(b) वह व्यक्ति जो डेटा तक अनाधिकृत पहुँच प्राप्त करने के लिए कंप्यूटरों का उपयोग करता है।
(c) वह व्यक्ति जो केवल ऑनलाइन कंप्यूटर बेचता है।
(d) वह व्यक्ति जो फोन कॉल को रिकार्ड करता है।
Show Answer/Hide
42. मृणालिनी साराभाई का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थी
(a) फिल्म अभिनेत्री
(b) वैज्ञानिक
(c) शास्त्रीय नृत्यांगना
(d) पार्श्वगायिका (प्लेबैक सिंगर)
Show Answer/Hide
43. यदि ‘A’, ‘B’ का पुत्र है और ‘C’ का पिता है, तो ‘B’ का सम्बन्ध ‘C’ से क्या होगा?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) दादा
(d) पोता
Show Answer/Hide
44. भारत में कार्यकारी प्रमुख किसे माना जाता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
(d) राज्यपाल
Show Answer/Hide
45. जैसे अतीक्ष्णः तीक्ष्ण वैसे बुवाई:
(a) कटाई
(b) बीज
(c) किसान
(d) फसल
Show Answer/Hide
46. किस नदी को ‘बंगाल का शोक’ (‘Sorrow of Bengal’) के नाम से जाना जाता है?
(a) ब्रहमपुत्र
(b) हुगली
(c) भागीरथी
(d) दामोदर
Show Answer/Hide
निर्देश (47 – 49): अमर, बाबु, सेरा और दीया से कहा गया वे 4 बहू वाले विकल्पों के प्रश्न-पत्र को हल करें, जिसमें विकल्प 1, 2, 3, 4 है, उनकी ओर से जो उत्तर-पुस्तिका चिन्हित की गई है, उसे यहाँ बताया हैं।
अमर | बाबु | सेरा | दिया | |
Q1 | 2 | 1 | 1 | 3 |
Q2 | 4 | 3 | 2 | 4 |
Q3 | 3 | 4 | 3 | 1 |
Q4 | 3 | 2 | 2 | 4 |
बाबु के सभी उत्तर गलत थे। अमर के पहले के दो जवाब निश्चित रूप से गलत थे। दीया के दो उत्तर सही थे। लेकिन उसका चौथा उत्तर निश्चित रूप से गलत था। अमर व सेरा का केवल एक ही उत्तर सही था।
47. सेरा का कौन सा प्रश्न सही है?
(a) Ql
(b) Q2
(c) Q3
(d) Q4
Show Answer/Hide
48. किसका Q4 का उत्तर सही है?
(a) अमर
(b) बाबू
(c) दीया
(d) कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
49. दीया के कौन से दो उत्तर सही हैं?
(a) Q1 औरQ2
(b) Q1 औरQ3
(c) Q2 और Q3
(d) Q3 औरQ4
Show Answer/Hide
50. मोहन, रोहन से लंबा है या फरहान में ठिगना है कानन, मोहन से ठिगना है, लेकिन वह रोहन से लंबा है, शंकर, रोहन व फरहान से लंबा है इन सब में सबसे लंबा कौन है?
(a) मोहन
(b) फरहान
(c) शंकर
(d) कानन
Show Answer/Hide
51. नीचे दी गई संख्याओं की श्रेणी में जो संख्या गायब है, उसे (?) दर्शाया गया हैं नीचे दिए गए विकल्पों में से गायब संख्या को चुनें-
6, 12, 20, 30, ?, 56, 72
(a) 40
(b) 42
(c) 44
(d) 48
Show Answer/Hide
52. महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था?
(a) बुलबुल
(b) चेतक
(c) हयग्रीव
(d) बादल
Show Answer/Hide
53. चक्रवृद्धि ब्याज 8% की वार्षिक दर से निवेश किये गये 37,500 रूपये 1.5 वर्ष में कितने हो जायेगे जबकि ब्याज दर अर्धवार्षिक संयोजित होता हो।
(a) 42,182.40 रूपये
(b) 42,000 रूपये
(c) 42,120 रूपये
(d) 42,812.40 रूपये
Show Answer/Hide
54. A की लम्बाई B की लम्बाई का 5/8 है, तो B की लम्बाई से A की लम्बाई का अनुपात कितना होगा?
(a) 5 : 8
(b) 3 : 8
(c) 5 : 3
(d) 8 : 5
Show Answer/Hide
55. धमनियां (Arteries) रक्त का वहन करती हैं, जो कि भरी होती हैं।
(a) ऑक्सीजन (Oxygen)
(b) कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
(c) टॉक्सिन (Toxins)
(d) लिपिड्स (Lipids)
Show Answer/Hide
56. अरूणा आसफ अली को कहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ध्वज फहराने के लिए याद किया जाता है?
(a) असहयोग आंदोलन के दौरान
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
(c) स्वराज आंदोलन के दौरान
(d) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
Show Answer/Hide
57. वास्को-डि-गामा भारत कब आए थे?
(a) 1942
(b) 1498
(c) 1948
(d) 1857
Show Answer/Hide
58. सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसारा
(c) सुशीमा
(d) दशरथ
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन सा एक किसी मृत व्यक्ति का स्मारक नहीं है?
(a) बीबी का मकबरा
(b) ताजमहल
(c) चारमीनार
(d) इतमाद उद दौला
Show Answer/Hide
60. वक्तव्य 1 व 2 को पढ़े और निष्कर्ष 3 और 4 भी पढ़े, जिन्हे वक्तव्य से विकृत किया गया है।
वक्तव्यः
1. कुछ पक्षी गधे है
2. सब गधे बेवकूफ है।
निष्कर्षः
3. सब पक्षी बेवकूफ है
4. कुछ पक्षी बेवकूफ है।
चुनाव करें कि कौन सा निष्कर्ष सही है।
(a) केवल 3 सही है
(b) केवल 4 सही है
(c) 3 और 4 दोनो सही है
(d) 3 और 4 दोनो सही नहीं है
Show Answer/Hide