Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 March 2016 के प्रथम पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Stage 1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Stage 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 28 March 2016 (First Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Stage 1 Exam 2015
28 March 2016 (First Shift)
1. भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान ‘करो या मरो’ (Do or die) का नारा किसने दिया?
(a) वीर सावरकार
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) सुब्रमण्य भारती
Click to show/hide
2. यदि अध्यापकः किताबें, तो चिकित्सक : ?
(a) चॉक
(b) साईकल
(c) स्टेथोस्कोप
(d) एप्रान
Click to show/hide
3. एक डेकालीटर (Deca-Litre) कितना होता है?
(a) 10 किलोलीटर
(b) 10 लीटर
(c) 100 लीटर
(d) 10 सेंटीलीटर
Click to show/hide
4. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) अंटार्कटिका
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिण अमेरिका
Click to show/hide
5. एक आदमी ने 360 रूपये में 144 संतरे खरीदे और 10% के लाभ से बेच दिए। उसने प्रति दर्जन संतरे किस दर से बेचे?
(a) 25
(b) 30
(c) 33
(d) 36
Click to show/hide
6. एक कंपनी में 10 कर्मचारी को प्रति कर्मचारी 36,200 और 15 कर्मचारी को प्रति कर्मचारी 33,550 के वेतन मिलता है। प्रत्येक कर्मचारी का औसत वेतन कितना है?
(a) 34,875 रू.
(b) 34,610 रू.
(c) 27,600 रू.
(d) 36,610 रू.
Click to show/hide
7. कुचीपुड़ी (Kuchipudi) नृत्य शैली का प्रारंभ भारत के किस भाग से हुआ है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उड़ीसा
Click to show/hide
8. मीना ने बैंक से 2,75,000 रूपये का कार लोन लिया? उसने 8% (p.a.) की वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान किया और 3 वर्ष में पूरा भुगतान कर दिया। भूगतान करते समय उसने अपना पुराना स्कुटर तथा 335,000 रूपये बैंक को अदा किए। स्कुटर का कुल मूल्य बताइए?
(a) 60,000 रूपये
(b) 6,000 रूपये
(c) 66,000 रूपये
(d) 66,00 रूपये
Click to show/hide
9. इनमें जो अनोखा है, उसे मालूम करें.
1, 8, 27, 36, 125, 216
(a) 1
(b) 8
(c) 36
(d) 126
Click to show/hide
10. यदि आपके पिता आपकी माता होते आपकी माता आपका भाई, आपका भाई आपकी बहन होते और आपकी बहन आपके पिता होते, तो आप अपनी बहन को क्या कहते।
(a) पिता
(b) माता
(c) भाई
(d) बहन
Click to show/hide
11. कौन सी दो टीमों ने पहला आधिकारिक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला?
(a) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया और भारत
Click to show/hide
12. यदि cot A = 12/5 है, तो (Sin A + Cos A) x Cosec A कितना होगा?
(a) 12/5
(b) 17/5
(c) 11/5
(d) 2
Click to show/hide
13. भारतीय संविधान में पहली बार संशोधन कब किया गया था?
(a) 1949
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1953
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में से किसे पूरक कोण कहा जाता है?
(a) कोणों का योग 180°
(b) कोणों का योग 135°
(c) कोणों का योग 75°
(d) कोणों का योग 90°
Click to show/hide
15. एक टैंक, दो नल x तथा y द्वारा क्रमशः 5 घंटे तथा 10 घंटे में भरा जा सकता है, जबकि एक अन्य z नल टैंक को 20 घंटे में खाली कर देता है। यदि तीनो नल एक साथ खोल दिए जाये तो इस टैंक को कितने घंटो में भरा जा सकता है?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 8
Click to show/hide
16. साइप्रस की राजधानी कौन सी है?
(a) निकोसिया (Nicosia)
(b) पोलिस (Polis)
(c) लमाका (Lamaca)
(d) अरादिप्पो (Araddipou)
Click to show/hide
17. किस बॉक्सर को ‘द रियल डील’ (‘The Real Deal”) उपनाम से जाना जाता है?
(a) माइक टायसन (Mike Tyson)
(b) मोहम्मद अली (Mohammed Ali)
(c) इवांडर होलीफील्ड (Evander)
(d) जो लुईस (Joe Louis)
Click to show/hide
18. 1 घंटे का 1 मिनट 12 सेकंड का कितना प्रतिशत होता है?
(a) 2%
(b) 12%
(c) 11%
(d) 12%
Click to show/hide
19. दो स्थान Aऔर B के बीच में 300 किमी की दूरी है। दो स्कूटर यात्री A और B से एक साथ एक दूसरे की ओर बढ़ते हैं। 2.5 घंटे बाद उनके बीच की दूरी 25 किमी रह जाती है। यदि एक स्कूटर की चाल दूसरे स्कूटर से 10 किमी/घंटा अधिक हो तो प्रत्येक स्कूटर की चाल किमी/घंटा में ज्ञात कीजिए
(a) 50 और 60
(b) 30 और 40
(c) 40 और 50
(d) 60 और 70
Click to show/hide
20. राजीव ने एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा, “वह मेरी बहन के पिता की इकलौती बेटी है।” तो लड़की राजीव से कैसे संबंधित है?
(a) माँ
(b) आंटी
(c) बहन
(d) भाभी
Click to show/hide