81. निम्नलिखित में से कौन-सा देश बंदरगाह विहीन (land locked) देश है?
(a) आजरबाइजान (Azerbaijan)
(b) कजाखस्तान (Kazakhstan)
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Show Answer/Hide
82. बिल्ली : चूहा तो सांप :
(a) सरीसृप
(b) नेवला
(c) बिल
(d) विष
Show Answer/Hide
83. प्रथम 6 अभाज्य संख्याओं का माध्य ज्ञात करें।
(a) 14/3
(b) 3
(c) 41/6
(d) 13/2
Show Answer/Hide
84. नीचे कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है।
आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है।
कथनः
1. कुछ बच्चे होशियार है।
2. कुछ बच्चे खिलाड़ी है।
निष्कर्षः
I. कुछ खिलाड़ी होशियार है।
II. कुछ बच्चे खिलाड़ी है।
तय कीजिए कि दिया गवा कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है।
Show Answer/Hide
85. दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन-सी है?
(a) विक्टोरिया झील
(b) एरी झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ओंटारियो झील
Show Answer/Hide
86. एक कैंप में 180 विद्यार्थीयों के पास 20 दिन के लिए राशन है। यदि राशन 25 दिनों तक चलाना है तो कितने विद्यार्थीयों को कैप छोड़ कर चले जाना चाहिए?
(a) 36
(b) 24
(c) 28
(d) 40
Show Answer/Hide
87. सरल करें:
(a) 1/10
(b) 3/10
(c) 1 1/10
(d) 1
Show Answer/Hide
88. भारत का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) चित्रगुप्त
Show Answer/Hide
89. मानव शरीर में लैंगारहेंस (Langerhans) के आइलेट (islets) कहां पाए जाते है?
(a) छोटी आंत (Small intestine)
(b) अग्नाशय (Pancrease)
(c) पेट (Stomach)
(d) दिल (Heart)
Show Answer/Hide
90. एक ग्लेशियर (glacier) में गहरी दरार को क्या कहा जाता है?
(a) क्रेविस (A crevice)
(b) क्रेवासे (A crevasse)
(c) क्रेक (A crack)
(d) क्ले फ्ट (A cleft)
Show Answer/Hide
91. दो क्रमागत छूट 12% और 5% के समतुल्य एकल छूट कितने प्रतिशत की है?
(a) 17%
(b) 8.5%
(c) 16.4%
(d) 15.2%
Show Answer/Hide
92. एक टेलीफोन एक्सचेंज में तीन फोन 20 सेकंड, 24 सेकंड और 30 सेकंड के अंतराल पर बजते है। यदि वे 11:25 am पर एक साथ बजे ही, तो अगली बार वे एक साथ कब बजेंगे।
(a) 11:29 a.m
(b) 11:27a.m
(c) 11:51 a.m
(d) 12:29 p.m
Show Answer/Hide
93. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित है?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी महासागर
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से थाईलैंड की मुद्रा कौन-सी है?
(a) रुपया (Rupee)
(b) रिंगिट (Ringgit)
(c) बात (Baht)
(d) युआन (Yuan)
Show Answer/Hide
95. राम और रहीम एक दूसरे से 680 मीटर की दूरी पर खड़े है। वे क्रमशः 8 मीटर/सेकंड की गति से एक दूसरे की ओर दौड़ना शुरू करते है। वे कितने समय के बाद आपस में मिलेंगे?
(a) 17 सेकंड
(b) 24 सेकंड
(c) 40 सेकंड
(d) 36 सेकंड
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से उसके ऊन/ फाइबर के लिए पाला जाता है?
(a) अल्पाका (Alpaca)
(b) अलबामा (Alabama)
(c) अपाचे (Alabama)
(d) अलुवीअल (Alluvial)
Show Answer/Hide
97. अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(a) बाबर
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बहादुर शाह
Show Answer/Hide
98. इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) ल्यो (Lyon)
(d) ब्रसेल्स
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कार्बनिक यौगिको (organic compounds) में हमेशा क्या मौजूद रहता है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) सल्फर
(d) पोटैशियम
Show Answer/Hide
100. इनमें से कौन सी गणित विषय पर लिखित एक मध्ययुगीन भारतीय पुस्तक है?
(a) वास्तु शास्त्र
(b) लीलावती
(c) पंचदशी
(d) रूपमती
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|