RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 29 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 March 2016 (1st Shift)

81. निम्नलिखित में से कौन-सा देश बंदरगाह विहीन (land locked) देश है?
(a) आजरबाइजान (Azerbaijan)
(b) कजाखस्तान (Kazakhstan)
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. बिल्ली : चूहा तो सांप :
(a) सरीसृप
(b) नेवला
(c) बिल
(d) विष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. प्रथम 6 अभाज्य संख्याओं का माध्य ज्ञात करें।
(a) 14/3
(b) 3
(c) 41/6
(d) 13/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. नीचे कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है।
आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है।
कथनः
1. कुछ बच्चे होशियार है।
2. कुछ बच्चे खिलाड़ी है।
निष्कर्षः
I. कुछ खिलाड़ी होशियार है।
II. कुछ बच्चे खिलाड़ी है।
तय कीजिए कि दिया गवा कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन-सी है?
(a) विक्टोरिया झील
(b) एरी झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ओंटारियो झील

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. एक कैंप में 180 विद्यार्थीयों के पास 20 दिन के लिए राशन है। यदि राशन 25 दिनों तक चलाना है तो कितने विद्यार्थीयों को कैप छोड़ कर चले जाना चाहिए?
(a) 36
(b) 24
(c) 28
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. सरल करें:

(a) 1/10

(b) 3/10
(c) 1 1/10
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. भारत का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) चित्रगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. मानव शरीर में लैंगारहेंस (Langerhans) के आइलेट (islets) कहां पाए जाते है?
(a) छोटी आंत (Small intestine)
(b) अग्नाशय (Pancrease)
(c) पेट (Stomach)
(d) दिल (Heart)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. एक ग्लेशियर (glacier) में गहरी दरार को क्या कहा जाता है?
(a) क्रेविस (A crevice)
(b) क्रेवासे (A crevasse)
(c) क्रेक (A crack)
(d) क्ले फ्ट (A cleft)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. दो क्रमागत छूट 12% और 5% के समतुल्य एकल छूट कितने प्रतिशत की है?
(a) 17%
(b) 8.5%
(c) 16.4%
(d) 15.2%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. एक टेलीफोन एक्सचेंज में तीन फोन 20 सेकंड, 24 सेकंड और 30 सेकंड के अंतराल पर बजते है। यदि वे 11:25 am पर एक साथ बजे ही, तो अगली बार वे एक साथ कब बजेंगे।
(a) 11:29 a.m
(b) 11:27a.m
(c) 11:51 a.m
(d) 12:29 p.m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित है?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्नलिखित में से थाईलैंड की मुद्रा कौन-सी है?
(a) रुपया (Rupee)
(b) रिंगिट (Ringgit)
(c) बात (Baht)
(d) युआन (Yuan)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. राम और रहीम एक दूसरे से 680 मीटर की दूरी पर खड़े है। वे क्रमशः 8 मीटर/सेकंड की गति से एक दूसरे की ओर दौड़ना शुरू करते है। वे कितने समय के बाद आपस में मिलेंगे?
(a) 17 सेकंड
(b) 24 सेकंड
(c) 40 सेकंड
(d) 36 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से उसके ऊन/ फाइबर के लिए पाला जाता है?
(a) अल्पाका (Alpaca)
(b) अलबामा (Alabama)
(c) अपाचे (Alabama)
(d) अलुवीअल (Alluvial)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(a) बाबर
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बहादुर शाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) ल्यो (Lyon)
(d) ब्रसेल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित में से कार्बनिक यौगिको (organic compounds) में हमेशा क्या मौजूद रहता है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) सल्फर
(d) पोटैशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. इनमें से कौन सी गणित विषय पर लिखित एक मध्ययुगीन भारतीय पुस्तक है?
(a) वास्तु शास्त्र
(b) लीलावती
(c) पंचदशी
(d) रूपमती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!