21. कंप्यूटर के संदर्भ में लैन (LAN) का क्या तात्पर्य है?
(a) लार्जेस्ट एरिया नेटवर्क (Largest Area Network)
(b) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)
(c) लीगल एरिया नेटवर्क (Legal Area Network)
(d) लॉन्गेस्ट एरिया नेटवर्क (Longest Area Network)
Show Answer/Hide
22. पौधे का कौन सा हिस्सा पानी और खनिज के परिवहन को सक्षम करता है?
(a) तना (Stem)
(b) जड़े (Roots)
(c) जाइलम (Xylem)
(d) डंठल (Petiole)
Show Answer/Hide
23. यदि एक संख्या के 2/3 का 1/4 = 100 है तो, वह संख्या क्या है?
(a) 400
(b) 600
(c) 300
(d) 500
Show Answer/Hide
24. 20 निरीक्षणों का अंकगणितीय माध्य 15.5 है। बाद में यह पाया गया कि एक निरीक्षण गलती से 24 की बजाय 42 पढ़ लिया गया था। तो सही माध्य (mean) का पता लगाए?
(a) 14
(b) 14.4
(c) 14.6
(d) 15
Show Answer/Hide
25. यदि JESUS को EZNPN कोडित किया जाए तो JACK क्या होगा?
(a) EXVG
(b) EVXF
(c) EWYH
(d) EVWF
Show Answer/Hide
26. उस मूलधन का पता लगायें जो साधारण ब्याज की 8% वार्षिक दर से 9 महीने में 1000 रुपये हो जाता है?
(a) 781.40 रुपये
(b) 981.40 रुपये
(c) 943.40 रुपये
(d) 843.40 रुपये
Show Answer/Hide
27. एक मशीन के निर्माण के मूलय को सामग्री, श्रम और अतिरिक्त खर्च के बीच में बांटा गया और उनका अनुपात 5 : 3 : 1 है। यदि आवंटित किया गया अतिरिक्त खर्च 1,49,500 रुपये है। तो मशीनरी के मूल्य का पता लगायें।
(a) 747500 रुपये
(b) 1345500 रुपये
(c) 1378800 रुपये
(d) 1422200 रुपये
Show Answer/Hide
28. यदि किसी कूटभाषा में SCHOOL को FPUBBY लिखा जाता हो तो COLLEGE शब्द के लिए बीच का अक्षर क्या होगा?
(a) P
(b) B
(c) R
(d) Y
Show Answer/Hide
29. 1 बिलियन : 1000 क्या है?
(a) 1 करोड़
(b) 1 लाख
(c) 10 करोड़
(d) 10 लाख
Show Answer/Hide
30. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु निम्नलिखित कथनों को पढ़ें।
1. सभी आम मीठे है।
2. कुछ सेब मीठे है।
3. सभी गोलाकार फल मीठे हैं।
4. जेनी एक मीठा फल खा रही है।
निम्न में से कौन सा अनुमान निश्चित रूप से सत्य है?
(a) जेनी एक सेब खा रहीं है।
(b) जेनी को नींबू पसंद नहीं है।
(c) जेनी एक नारंगी खा रहीं है।
(d) जेनी आम खा रहीं है, इसकी संभावना सबसे ज्यादा है।
Show Answer/Hide
31. वर्तमान में हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रासायनिक प्रतीको की उपयोग विधि किसने तैयार की थी?
(a) लुई पाश्चर (Louis Pasteur)
(b) रॉबर्ट बॉयल (Robert Boyle)
(c) बर्जिलियस (Berzelius)
(d) जॉन डाल्टन (John Dalton)
Show Answer/Hide
32. यदि 10 पुरूष 8 दिन में एक नहर की खुदाई कर सकते है। तो 15 पुरुष इस कार्य को पूरा करने के लिए कितना समय लेंगे?
(a) 12
(b) 7
(c) 6.67
(d) 5.33
Show Answer/Hide
33. इनमें से विषम पद को चुने
(a) GMT
(b) UTC
(c) EDT
(d) BMI
Show Answer/Hide
34. y ज्ञात करें, यदि (y+1)/3 + (y+2)/5 = 3
(a) 2.5
(b) 4.25
(c) 3.75
(d) 3.25
Show Answer/Hide
35. मारियाना टेंच (Mariana Trench) किस महासागर में स्थित है?
(a) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(d) दक्षिणी महासागर
Show Answer/Hide
36. जीवन की मूलभूत इकाई (unit) क्या है?
(a) कोशिका (Cell)
(b) अंग (Organ)
(c) ऊतक (Tissue)
(d) नाभिक (Nucleus)
Show Answer/Hide
37. निम्न में अन्य से एकदम भिन्न को चुनें।
Running, Jumping, Yoga, Jogging
(a) दौड़ना (Running)
(b) कूदना (Jumping)
(c) योग (Yoga)
(d) टहलना (Jogging)
Show Answer/Hide
38. ब्रहम समाज (Brahmo Samaj) के संस्थापक कौन थे?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) दयानंद सरस्वती
(c) महात्मा गांधी
(d) लोकमानय तिलक
Show Answer/Hide
39. अंकिता 40 मीटर लंबाई और 30 मीटर चौड़ाई वाले एक आयताकर खेत के कोने पर खड़ी है। यदि अंकिता केवल विकर्ण के साथ दौड़ती है और प्रारंभिक बिंदु पर वापस आ जाती है तो अंकिता द्वारा कुल कितनी दूरी तय की गयी है?
(a) 100 मीटर
(b) 80 मीटर
(c) 140 मीटर
(d) 120 मीटर
Show Answer/Hide
40. एक 90 मीटर लंबी ट्रेन 15 मीटर/सेकंड की चाल से 15 सेकंड में एक पुल को पार करती है। पुल की लंबाई का पता लगाएं।
(a) 225 मीटर
(b) 135 मीटर
(c) 315 मीटर
(d) 160 मीटर
Show Answer/Hide
Question no 63 explain
H = 8, I = 9, D = 4, E = 5
Multiply All the Numbers = 8 x 9 x 4 x 5 = 1440
So
W = 23, I = 9, D = 4, E = 5
Multiply All the Numbers = 23 x 9 x 4 x 5 = 4140