Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 30 March 2016 के द्वितीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 30 March 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
30 March 2016 (Second Shift)
1. प्रसिद्ध कैटन टॉवर (Canton Tower) किस देश में स्थित है?
(a) चीन
(b) तुर्की
(c) कुवैत
(d) दुबई
Show Answer/Hide
2. वर्तमान में प्रचलित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज डिजाईन किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) मैडम कामा
(c) पिगली वेंकय्या
(d) सुचेता कृपलानी
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है?
(a) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (Liquefied Natural Gas)
(b) संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)
(c) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas)
(d) संपीडित पेट्रोलियम गैस (Compressed Petroleum Gas)
Show Answer/Hide
4. 2014 के एशियाई खेलों (Asian Games) में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली मुक्केबाज भारतीय महिला कौन थी?
(a) लैशराम सरिता देवी
(b) मैरी कॉम
(c) अरुणा मिश्रा
(d) सरजूबाला देवी
Show Answer/Hide
5. श्रावणबेलगोला (Sharvanbelgola) कहां पर स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Show Answer/Hide
6. यदि नीचे दिया गया समीकरण सही है, तो इसके लिए किन चिन्हों को आपस में बदल देना चाहिए?
7 – 11 + 1 x 5 ÷ 50 = 2
(a) – और +
(b) – और ÷
(c) + और ÷
(d) x और –
Show Answer/Hide
7. एक खुदरा व्यापारी ने 2 दर्जन आम खरीदे और 1 ½ दर्जन आम के क्रय मूल्य की दर से बेच दिये, तो उसे कुल लाभ कितना प्रतिशत हुआ?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 33.33%
(d) 30.30%
Show Answer/Hide
8. भूकंप आने का कारण क्या है?
(a) पृथ्वी की सतह की ग्लोबल वार्मिंग।
(b) पृथ्वी की जनसंख्या वृद्धि।
(c) भूमिगत परमाणु विस्फोट परीक्षण।
(d) पृथ्वी की विवर्तनिक प्लेटों (टेक्टोनिक प्लेटों) की गति।
Show Answer/Hide
9. 12, 18, 21 तथा 28 का तद्युतम समापवर्त्य (L.C.M.) ज्ञात कीजिए।
(a) 84
(b) 252
(c) 128
(d) 254
Show Answer/Hide
10. A और B एक काम को 6 दिनों में पूरा कर सकते है। अकेला A उसी काम को 12 दिनों में पूरा कर सकता है, तो अकेला B उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
Show Answer/Hide
11. दो रेखाओं के समीकरण y = x + 22 और y = 2x + 10 है, तो y का मान कितना होगा?
(a) 12
(b) 22
(c) 32
(d) 34
Show Answer/Hide
12. 13, 14, 13, 12, 15, 21, 16, 18, 13 का रेंज, बहुलक तथा माध्यिका ज्ञात कीजिए।
(a) 9, 13, 14
(b) 6, 13, 14
(c) 8, 13, 14
(d) 5, 13, 14
Show Answer/Hide
13. 128 – 43 + 57 – 143 + 94 = ?
(a) 142
(b) 285
(c) 236
(d) 93
Show Answer/Hide
14. श्रृंखला 3, 9, 17, 27, 2, 53 में (?) का मान ज्ञात करें?
(a) 33
(b) 47
(c) 39
(d) 45
Show Answer/Hide
15. तीन बाढ़ग्रस्त राज्यों A, B तथा C को 376 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता क्रमशः 1/3: 1/4 : 1/5 के अनुपात में दी जाती है ?
(a) 160 करोड़ रुपये
(b) 120 करोड़ रुपये
(c) 140 करोड़ रुपये
(d) 96 करोड़ रुपये
Show Answer/Hide
16. GAST-16 क्या है?
(a) मौसम उपग्रह (Weather satellite)
(b) सुदूरसंवेदी उपग्रह (Remote sensing satellite)
(c) आवीक्षण उपग्रह (Reconnaissance satellite)
(d) संचार उपग्रह (Communication satellite)
Show Answer/Hide
17. खगोलीय लीप वर्ष के संदर्भ में मापा जाता है
(a) लीप वर्ष (Leap year)
(b) प्रकाश वर्ष (Light year)
(c) मेगा किलोमीटर (Mega Kilometer)
(d) नॉटिकल माइल (Nautical miles)
Show Answer/Hide
18. एक विडोंज कीबोर्ड पर कौन सा बटन (key) चल रहे प्रोग्राम के सहायता पृष्ठ (help page) को खोलता है?
(a) F1
(b) F2
(c) F10
(d) F11
Show Answer/Hide
19. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?
(a) सर्विस
(b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) वेबसाइट
Show Answer/Hide
20. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन सी है?
(a) अगरतला
(b) शिलांग
(c) ईटानगर
(d) सपुर
Show Answer/Hide
How do 24 question explain briefly
How to 24; question explain it.