RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 30 March 2016 (1st Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (1st Shift)

41. क्रिकेट विश्व कप 2019 की मेजबानी कौन करने वाला है?
(a) इंग्लैड (England)
(b) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(c) वेल्स (Wales)
(d) इंग्लैंड एवं वेल्स (England and Wales)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्नलिखित अव्यवस्थित शब्दों को फिर से इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक सार्थक वाक्य बन जाए
(a) DRE
(b) LUBE
(c) GROANE
(d) KNIP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. यदि संगरोध (निरोध) : अलगाव है, तब आजादी : ______
(a) अलग करना
(b) हिरासत
(c) मुक्ति
(d) स्थापन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे कम है?
(a) 05
(b) 1/0.5
(c) 0.5 x 0.5
(d) 0.5 x 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. (a – b)2 + 2ab = ?
(a) a2 – b2
(b) a2 + b2
(c) a2 – 4ab + b2
(d) a2 – 2ab + b2 

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. शिमला समझौता 1972 (Shimla Agreement) पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए है?
(a) भारत एवं पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों द्वारा
(b) इंदिरा गाँधी एवं जेड. ए. भुट्टो द्वारा
(c) इंदिरा गाँधी एवं बेनजीर भुट्टो द्वारा
(d) अटल बिहारी पाजपेयी एवं परवेज मर्शरफ द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. आईएफएससी (IFCS) किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड (International Financial System Code)
(b) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code)
(c) इंटर-बैंक फाइनेशियल सिस्टम कोड (Inter-Bank Financial System Code)
(d) इंटर-बैंक फंक्शनल सिस्टम कोड (Inter-Bank Functional System Code)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. 1.1 + 12.12 + 123.123 = ?
(a) 134343
(b) 133.433
(c) 132.123
(d) 136.343

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. _______ में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है।
(a) बिनौला (कॉटन सीड) का तेल
(b) जैतून का तेल
(c) कॉड लिवर तेल (मछली का तेल)
(d) सूरजमुखी का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी ______ है।
(a) 15 से.मी.
(b) 20 से.मी.
(c) 25 से.मी.
(d) 30 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (51-53): निम्न आकृति का अध्ययन करें या उस पर आधारित सवालों के जवाब दें। आकृति एक सोसायटी के बच्चों की मनपंसद आइसक्रीम फ्लेवर्स को प्रदर्शित करती है।

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

51. कितने बच्चे चॉकलेट और वनीला दोनों पंसद करते है, लेकिन स्ट्रोबेरी पंसद नहीं करते ?
(a) 5
(b) 7
(c) 12
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. वेनीला पंसद करने वाले और चॉकलेट करने वाले बच्चों के बीच क्या अनुपात है?
(a) 12/30
(b) 39/45
(c) 27/45
(d) 39/55

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. कितने बच्चे स्ट्रोबेरी पंसद करते है, लेकिन वेनीला पंसद नहीं करते?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. 280 तथा 144 का सबसे महत्तम समापवर्तक (GCF) ज्ञात कीजिए?
(a) 2
(b) 8
(c) 6
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. R से 13% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर 1200 रुपये उध आर लिए। R को 5 वर्ष के बाद कितनी धनराशि का भुगतान करना पड़ेगा?
(a) 1,860 रुपये
(b) 1,880 रुपये
(c) 1,980 रुपये
(d) 2,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. तस्वीर की ओर देख कर अद्वैता ने कहा, “अनिरुद्ध मेरी दादी की बेटी की भतीजी के पिता है। मेरे दादा को केवल दो ही संतान थी’” अनिरुद्ध का अद्वैता से क्या रिश्ता है?
(a) भाई-बहन
(b) पति-पत्नी
(c) मामा-मामी
(d) पिता-बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. किसी कोड में यदि GREAT को JOEJK कहा जाता है, तो ZEBRA का कोड क्या कहा जाएगा?
(a) BCBRA
(b) BCBAR
(c) CBBRA
(d) CBBAR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है?
(a) अस्थि -सुषिरता (Osteoporosts)
(b) मधुमेह
(c) कैंसर
(d) वृक्क संबंधी विफलता (Renal Failure)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. यदि 𝛳 = 30° है, तो tan2𝛳 + cot2𝛳 का मान कितना होगा?
(a) 1/3
(b) 4/3
(c) 9/3
(d) 10/3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. भारत का संविधान दिवस’ (Constitution Day) ______ मनाया जाता है।
(a) 24 नवंबर
(b) 25 नवंबर
(c) 25 नवंबर
(d) 27 नवंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!